Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज...

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Data Interpretation

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q1. आरआरबी पीओ और एसबीआई क्लर्क परीक्षा में कुल अस्वीकृत आवेदनों में से ऑनलाइन मोड के अस्वीकृत आवेदनों का ऑफलाइन मोड के अस्वीकृत आवेदनों से अनुपात क्रमशः 2: 3 और 3: 7 है। इन दो परीक्षाओं में ऑनलाइन मोड के कुल अस्वीकृत आवेदनों और ऑफ़लाइन मोड के कुल अस्वीकृत आवेदनों के बीच अंतर ज्ञात कीजिये। 

(a) 9875

(b) 9865

(c) 9878

(d) 9855

(e) 9845

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_5.1

Q3. आरआरबी पीओ और आईबीपीएस क्लर्क परीक्षा में कुल उपस्थित आवेदकों में से क्रमश: 1.8% और 2% आवेदक अंतिम चयन प्राप्त करते हैं। इन दो परीक्षाओं में अंतिम चयन प्राप्त करने वाले कुल आवेदक ज्ञात कीजिये। 

(a) 2425

(b) 2455

(c) 2435

(d) 2475

(e) 2415


Q4. एसबीआई पीओ और आईबीपीएस पीओ परीक्षा के कुल अस्वीकृत आवेदनों में से ऑनलाइन मोड के अस्वीकृत आवेदनों का ऑफलाइन मोड के अस्वीकृत आवेदनों से अनुपात क्रमशः 7: 8 और 11: 14 है। तो इन दो परीक्षाओं में ऑफलाइन मोड के कुल अस्वीकृत आवेदन एसबीआई क्लर्क परीक्षा में कुल अस्वीकृत आवेदनों का कितना प्रतिशत है?

(a) 45.2%

(b) 47.2%

(c) 54%

(d) 49.2%

(e) 51.2%


Q5. यदि आरआरबी पीओ और एसबीआई क्लर्क में ऑफलाइन मोड द्वारा भरे गए कुल आवेदनों में से क्रमश: 15% और 24% क्रमशः अस्वीकार कर दिया जाता है, तो अस्वीकृत आवेदनों की औसत संख्या ज्ञात कीजिये, जो इन दोनों परीक्षाओं में ऑनलाइन मोड द्वारा भरे गए हैं?

(a) 2475

(b) 2425

(c) 2455

(d) 2465

(e) 2485

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_6.1

Q6. यदि बर्तन A में पानी और दूध की कुल मात्रा 125 लीटर है, तो बर्तन B में दूध और पानी का कुल मिश्रण बर्तन E में दूध और पानी के कुल मिश्रण से कितने प्रतिशत अधिक या कम है? 

(a) 37.5%

(b) 45%

(c) 55%

(d) 50%

(e) 65%


Q7. बर्तन A, B और C का मिश्रण एक बड़े बर्तन में डाला जाता है। बड़े बर्तन में दूध की मात्रा 518 लीटर दी गई है, तो बड़े बर्तन के कुल मिश्रण तथा बर्तन D और E के कुल मिश्रण का अंतर ज्ञात कीजिए। 

(a) 270 लीटर  

(b) 350 लीटर

(c) 370 लीटर

(d) 380 लीटर

(e) 360 लीटर


Q8. बर्तन C और D का मिश्रण एक अन्य बर्तन F में डाला जाता है। मिश्रण का 165 लीटर बर्तन F से निकाला जाता है और बर्तन में 29 लीटर पानी मिलाया जाता है, अब दूध का पानी से अनुपात 8: 3 है। बर्तन B में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए। 

 (a) 48.6 लीटर

(b) 109.2 लीटर

(c) 87.5 लीटर

(d) 53.6 लीटर

(e) 55.6 लीटर


Q9. यदि दूध की कुल मात्रा 900 लीटर है और दूधवाला बर्तन A, B और C के मिश्रण के लिए क्रमश: 14 रु, 15 रु और 16 रु प्रति लीटर प्रभार लेता है। तो उसका लाभ ज्ञात कीजिए, यदि सभी तीन मिश्रणों को बेचने पर उसका लाभ प्रतिशत 25% है।   

(a) 2373.75 Rs.

(b) 2275.75 Rs.

(c) 2569.75 Rs.

(d) 2169.75 Rs.

(e) 2159.75 Rs.


Q10.  बर्तन A में मिश्रण की मात्रा 200 लीटर है, बर्तन A से 40 लीटर मिश्रण निकाला जाता है, और बर्तन B में मिलाया जाता है, पुन: बर्तन A से 40 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और बर्तन B में मिलाया जाता है। परिणामी मिश्रण में बर्तन A में दूध का बर्तन B में पानी से अनुपात ज्ञात कीजिए। 

(a) 8 : 3 

(b) 12 : 5

(c) 13 : 5 

(d) 21 : 5

(e) 11 : 5


SOLUTIONS:

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_11.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_12.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_13.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_14.1

IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 13th September_140.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material

                                                Quantitative Aptitude Quiz For RRB PO Mains 2021- 13th September_150.1



IBPS RRB PO मेंस क्वांट क्विज : 14th September – Data Interpretation | Latest Hindi Banking jobs_18.1