Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Office Assistant Prelims 2020...

IBPS RRB Office Assistant Prelims 2020 ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट Test- Cut Off

IBPS RRB Office Assistant Prelims 2020 ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट Test- Cut Off | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB Office Assistant Prelims 2020 All India Free Mock Test- Cut Off

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट की कट-ऑफ़ हम यहाँ आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं. हमें उम्मीद है कि स्टूडेंट्स ने अपना बेस्ट प्रदर्शन करने का प्रयास किया होगा और अब बेसाब्री से  IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट कट-ऑफ की प्रतीक्षा कर रहे होंगे. तो अब आपकी प्रतीक्षा ख़त्म होती है.  IBPS RRB कार्यालय सहायक के लिए ऑल इंडिया मॉक टेस्ट 25 जुलाई 2020 को दोपहर 12 बजे आयोजित किया गया. आप Adda247 ऐप पर भी कट-ऑफ की जांच कर सकते हैं.

IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट कट-ऑफ की जाँच करने के लिए चरण:

नीचे दिए गए ऑल इंडिया मॉक के लिए sectional और  overall cut-off  है :

Subject Cut-off
Reasoning 29
Quantitative Aptitude 27
Overall 68

 

जिन छात्रों ने IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट All India Free Mock Test को क्रैक किया है उन्हें Adda247 की तरफ से बहुत सारी बधाई. आपकी प्रिपरेशन सही दिशा में चल रही है. ऐसे ही तैयारी में मेहनत करते रहिये. जो उम्मीदवार सफल नहीं हो सकें हैं उन्हें निराश होने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह टेस्ट आपकी गलतियों को समझने के लिए ही आयोजित किये जाते हैं. आपको टेस्ट के दौरान समझ आया होगा कि आपको अपनी प्रिपरेशन में कहाँ सुधार की आवश्यकता है. तो अब अपना  फोकस पूरी तरह से तैयारी में रखें. यह बहुत कीमती समय है इसे बर्बाद न करें. हर दिन अपने आप को पहले से बेहतर बनाने का प्रयास करें.   


Practice with the study materials designed by our experts:-

Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material


नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें:


IBPS RRB Office Assistant Prelims 2020 ऑल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट Test- Cut Off | Latest Hindi Banking jobs_3.1

Test Prime

TOPICS: