Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains Question Paper: मेमोरी...

IBPS RRB Mains Question Paper: मेमोरी बेस्ड पेपर

IBPS RRB Mains Question Paper: मेमोरी बेस्ड पेपर | Latest Hindi Banking jobs_2.1



PO और क्लर्क के लिए IBPS RRB मुख्य परीक्षा जल्द ही आयोजित की जानी है. हालांकि RRB मुख्य परीक्षा की तिथियों को स्थगित कर दिया गया है लेकिन उन्हें प्राथमिक परीक्षा के परिणाम के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. IBPS RRB ऑफिसर स्केल-I (PO) प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो IBPS RRB परीक्षा 2019 मुख्य परीक्षा में बैठने की अपेक्षा कर रहे हैं, उन्हें असफलता से बचने के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यदि आप परिणाम आने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे तो मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास बहुत ही कम समय होगा. इस बढ़ती प्रतियोगिता के साथ, उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए. वह उम्मीदवार जो RRB 2019 के लिए चिंतित हैं और जो जानते हैं कि मुख्य परीक्षा के लिए उनका चयन निश्चित है तो उन्हें IBPS RRB 2019 Mains Syllabus and Exam Pattern का एक बार अवश्य अध्यन करना चाहिए. यह RRB मुख्य परीक्षा के लिए उनका पहला कदम है. IBPS RRB 2019 मुख्य परीक्षा के लिए आपके पास एक सम्पूर्ण रणनीति होनी चाहिए. 

अब आपको प्रक्रिया के बारे में चिंतित होना चाहिए और अपने खोज प्रयासों को कम करने के लिए एक आसान मेमोरी बाइट की आवश्यकता हो सकती है. Adda247 छात्रों की मदद करके और उनके करियर के बारे में हर आकांक्षी को निर्देशित करके आपकी सारी चिंताओं को दूर कर देगा. हम आपकी चिंता को समझते हैं क्योंकि परीक्षा निकट है. सभी अध्ययन सामग्री और मार्गदर्शन के साथ उम्मीदवारों की सेवा करना हमारी प्रतिबद्धता है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि अभ्यास अपने उद्देश्य और तार्किक प्रकृति के कारण बैंकिंग परीक्षा में सफलता प्राप्त करने की कुंजी है. इस लेख में, हमने पिछले वर्ष के पेपर को सूचीबद्ध किया है जो आपको परीक्षा में सहायता करने में मदद कर सकता है. IBPS RRB के पिछले वर्ष के पेपर का अभ्यास करने से अभ्यर्थियों को कठिनाई का स्तर जानने में मदद मिल सकती है. हमें उम्मीद है कि यह मेमोरी आधारित पेपर आपक ओपरीक्षा की अंतिम सूची में स्थान प्राप्त करने में सहायता करेंगे.

यदि आप IBPS RRB परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हैं, तो आपको अध्ययन योजना के साथ विगत वर्षों के प्रश्नों का भी अध्यन करने 

विगत वर्षों के प्रश्नपत्र आपको परीक्षा के पैटर्न से परिचित होने में सहायता करेंगे. यह आपको यह समझने में सहायता करेगा की आपको किस क्षेत्र में अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है. अपनी सफलता की प्रायकता को बढाने के लिए आपको इन विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों का अवश्य ही अध्यन करना चाहिए.

IBPS RRB (PO) मेमोरी बेस्ड पेपर: 2017 (मुख्य परीक्षा)

IBPS RRB (PO) मुख्य परीक्षा का पैटर्न प्राथमिक परीक्षा के पैटर्न से बहुत अलग है. पैटर्न के बारे में अधिक जानकारी के नीचे दिए लिंक से आप मेमोरी बेस्ड पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.

Subject Question PDF Solution PDF
Quantitative Aptitude Download Now Download Now
Reasoning Ability Download Now Download Now
General Awareness Download Now Download Now
Computer Knowledge Download Now Download Now

IBPS RRB (Clerk) मेमोरी बेस्ड: 2018 (मुख्य परीक्षा)

IBPS RRB (क्लर्क) मुख्य परीक्षा भी अब निकट है. हम आपको यह सलाह देना चाहेंगे कि आपको विगत वर्षों के प्रश्नपत्रों का ध्यानपूर्वक अध्यन करना चाहिए. आप नीचे दिए गये लिंक द्वारा मेमोरी बेस्ड पेपर को डाउनलोड कर सकते हैं.

Subject Question with Soultion PDF 1 Question with Solution PDF 2
Quantitative Aptitude Download Now Download Now
Reasoning Ability Download Now Download Now
General Awareness Download Now (Question) 

Download Now (Solution)
Computer Knowledge Download Now Download Now
English Language Download Now Download Now
Hindi Language Download Now Download Now

सभी विषयों की PDF प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये .

उम्मीदवारों को परीक्षा की जानकारी के बारे में चिंतित नहीं होना चाहिए. हम आपको अपनी वेबसाइट पर इसकी प्रत्येक जानकारी प्रदान करेंगे. Bankersadda एक ऐसा स्थान है जो आपकी सभी बैंकिंग परीक्षाओं से जुडी परेशानियों का समाधान करेगा. सभी उम्मीदवारों को आगामी परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं.

IBPS RRB Mains Question Paper: मेमोरी बेस्ड पेपर | Latest Hindi Banking jobs_3.1
IBPS RRB Mains Question Paper: मेमोरी बेस्ड पेपर | Latest Hindi Banking jobs_4.1