PO और क्लर्क के लिए IBPS RRB मुख्य परीक्षा जल्द ही आयोजित की जानी है. हालांकि RRB मुख्य परीक्षा की तिथियों को स्थगित कर दिया गया है लेकिन उन्हें प्राथमिक परीक्षा के परिणाम के बाद कभी भी जारी किया जा सकता है. IBPS RRB ऑफिसर स्केल-I (PO) प्रीलिम्स परीक्षा अगस्त में आयोजित की गई थी. उम्मीदवार जो IBPS RRB परीक्षा 2019 मुख्य परीक्षा में बैठने की अपेक्षा कर रहे हैं, उन्हें असफलता से बचने के लिए मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. यदि आप परिणाम आने के बाद मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करेंगे तो मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए आपके पास बहुत ही कम समय होगा. इस बढ़ती प्रतियोगिता के साथ, उम्मीदवारों को अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोडनी चाहिए. वह उम्मीदवार जो RRB 2019 के लिए चिंतित हैं और जो जानते हैं कि मुख्य परीक्षा के लिए उनका चयन निश्चित है तो उन्हें IBPS RRB 2019 Mains Syllabus and Exam Pattern का एक बार अवश्य अध्यन करना चाहिए. यह RRB मुख्य परीक्षा के लिए उनका पहला कदम है. IBPS RRB 2019 मुख्य परीक्षा के लिए आपके पास एक सम्पूर्ण रणनीति होनी चाहिए.
IBPS RRB (PO) मेमोरी बेस्ड पेपर: 2017 (मुख्य परीक्षा)
Subject | Question PDF | Solution PDF |
---|---|---|
Quantitative Aptitude | Download Now | Download Now |
Reasoning Ability | Download Now | Download Now |
General Awareness | Download Now | Download Now |
Computer Knowledge | Download Now | Download Now |
IBPS RRB (Clerk) मेमोरी बेस्ड: 2018 (मुख्य परीक्षा)
Subject | Question with Soultion PDF 1 | Question with Solution PDF 2 |
---|---|---|
Quantitative Aptitude | Download Now | Download Now |
Reasoning Ability | Download Now | Download Now |
General Awareness | Download Now (Question) Download Now (Solution) |
– |
Computer Knowledge | Download Now | Download Now |
English Language | Download Now | Download Now |
Hindi Language | Download Now | Download Now |
सभी विषयों की PDF प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये .