हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) Quiz 2020 | Question and Answers
हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र के स्टूडेंट्स (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश) को भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि अब IBPS RRB Assistant Mains 2020 मेंस परीक्षा के लिए प्रिपरेशन का समय है, इसलिए, आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। आज हम आपको सामान्य हिंदी के वाक्य में अशुद्धि या त्रुटी से सम्बंधित प्रश्न दे रहे हैं :
निर्देश (1 -15) नीचे दिया गया प्रत्येक वाक्य चार भागों में बांटा गया है जिन्हें (a), (b), (c), (d) विकल्प दिए गए हैं। आपको यह देखना है कि वाक्य के किसी भाग में व्याकरण, भाषा, वर्तनी, शब्दों के गलत प्रयोग या इसी तरह की कोई त्रुटी तो नहीं है। त्रुटी अगर होगी तो वाक्य के किसी एक भाग में ही होगी। उस भाग का क्रमांक ही उत्तर है। यदि वाक्य त्रुटी रहित है तो उत्तर (e) अर्थात ‘त्रुटीरहित’ दीजिए।
प्रश्न1.भारत में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में (a)/ केंद्र सरकार ने एक योजना कि (b)/शुरुआत की जिसका नाम (c)/ सुकन्या समृद्धि योजना है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न2. भारत आर्थिक विकास के जिस (a)/ रास्ते पर चल रही है (b)/ उसने एक अमीर और गरीब (c)/ के बीच खाई और बढ़ा दी है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न3. पर्यावरण के जैविक संघटकों में (a) / सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, (b)/ सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधों के अलावा उनसे जुड़ी (c)/ सारी जैव क्रियाएं और प्रक्रियाएं भी सामिल हैं। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न4. स्वतंत्रता आंदोलन के महानायक (a)/ सुभाषचंद्र बोस का जन्म कटक से (b)/ प्रसिद्ध वकील जानकीनाथ तथा (c)/ प्रभावतीदेवी के यहां हुआ। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न 5. कुतुब मीनार एक भारतीय ऐतिहासिक स्मारक है, (a)/ जो भारत के अन्य ऐतिहासिक स्मारकों (b)/ के बीच एक विमुख आकर्षण(c)/ के रूप में अकेला खड़ा है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न6. जो लोग गिरगिट जैसा रंग परिवर्तित करते हैं (a)/ आप चाहते हैं कि मैं उन पर (b)/ भरोसा करके (c)/ धोखा खाऊँ (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न7. यदि हमें धरती पर अपना अस्तित्व (a)/ बनाए रखना है, (b)/ तो पर्यावरण से मित्रता रखनी होगी (c)/ यह असंग्दिग्धपूर्ण सत्य है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न8. इस मुहल्ले का सबसे ऊँचा दिखाई (a)/ देने वाला यह घर (b)/ मैं और मेरे भाइयों की (c)/ साँझी संपत्ति है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न9. आपकी अधिकांश बातें ठीक हैं, (a)/ परन्तु सब लोग (b)/ उन्हें यथावत् (c)/ स्वीकार कर लेंगें, इसमें सन्देह है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न10. स्वतंत्रता-संग्राम में प्राण गवाने वाले (a)/ वीरों के सम्मान में सरकार ने (b)/ एक दिन के सार्वजानिक (c)/ अवकाश की घोषणा की है। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न11. मैं आज सुबह (a)/ आपके घर गया था (b)/ किन्तु तुम घर (c)/ पर नहीं मिले। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न12.राजा ने मंत्री को आज्ञा दी (a)/ कि वह राज्यकीय कोष से (b)/ बहुत-सा धन लाकर (c)/ उस किसान को दे दे। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न13.किसी वस्तु का आयतन (a)/ निकालने के लिए (b)/ उसकी लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई का (c)/ आपस में गुणा कर देना चाहिए (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न14. सीता राम के साथ (a)/ चलती-चलती (b)/ बहुत अधिक (c) थक गयी। (d)/ त्रुटीरहित (e)
प्रश्न15. आयकर विभाग के डर से (a)/ उसने बैंक में (b)/ अपने पुराने खाते का (c)/ बन्द करा दिया है। (d) त्रुटीरहित (e)
उत्तर
उत्तर1. (b): यहाँ ‘केंद्र सरकार ने एक योजना कि’ के स्थान पर ‘केंद्र सरकार ने एक योजना की’ का प्रयोग उचित है क्योंकि वाक्य में योजना शब्द के बाद ‘की’ का प्रयोग होगा।
उत्तर2 .(b) : यहाँ ‘रास्ते पर चल रही है’ के स्थान पर ‘रास्ते पर चल रहा है’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर3.(d) :यहाँ ‘सारी जैव क्रियाएं और प्रक्रियाएं भी सामिल हैं‘ के स्थान पर ‘सारी जैव क्रियाएं और प्रक्रियाएं भी शामिल हैं’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 4. (b): यहाँ ‘सुभाषचंद्र बोस का जन्म कटक से’ के स्थान पर ‘सुभाषचंद्र बोस का जन्म कटक के’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर5. (c): यहाँ ‘के बीच एक विमुख आकर्षण’ के स्थान पर ‘के बीच एक प्रमुख आकर्षण’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 6 . (a) : यहाँ ‘जो लोग गिरगिट जैसा रंग परिवर्तित करते हैं’ के स्थान पर ‘जो लोग गिरगिट की तरह रंग परिवर्तित करते हैं’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 7. (d): यहाँ ‘यह असंग्दिग्धपूर्ण सत्य है’ के स्थान पर ‘यह असंदिग्ध सत्य है’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 8. (c): यहाँ ‘मैं और मेरे भाइयों की’ के स्थान पर ‘मेरी और मेरे भाइयों की’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 9. (e): ‘कोई त्रुटी नहीं’
उत्तर 10. (e): ‘कोई त्रुटी नहीं’
उत्तर 11. (c) : यहाँ ‘किन्तु तुम घर’ के स्थान पर ‘किन्तु आप घर’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर12. (b) : यहाँ ‘कि वह राज्यकीय कोष से’ के स्थान पर ‘कि वह राजकीय कोष से’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 13. (c) : यहाँ ‘उसकी लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई का’ के स्थान पर ‘उसकी लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई को’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 14. (b) : यहाँ ‘चलती-चलती’ के स्थान पर ‘चलते-चलते’ का प्रयोग उचित है।
उत्तर 15. (c) : यहाँ ‘अपने पुराने खाते का’ के स्थान पर ‘अपने खाते को’ का प्रयोग उचित है।
इन्हें भी पढ़ें : ??