Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION...

IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION | सामान्य हिन्दी के प्रश्न (General Hindi Language) quiz : वाक्यांशों के लिए एक शब्द / अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बंधित प्रश्न

हिन्दी भाषा (HINDI LANGUAGE) Quiz 2020 | Question and Answers

हम सभी जानते हैं कि स्टूडेंट्स की पहली पसंद सरकारी नौकरी पाना यानी गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब करना है. यह सेक्टर उम्मीदवारों को अच्छा पे स्केल देता  है साथ ही जॉब सिक्योरिटी भी देता हैं. इस समय सबसे अधिक जॉब वकेंसी भी बैंकिंग सेक्टर सरकारी और प्राइवेट में निकलती है. ऐसे में हिंदी मीडियम या हिंदी भाषी क्षेत्र  के स्टूडेंट्स  (उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेशको भी सरकारी नौकरियों में ढेरों अवसर मिलते हैं. वे मंत्रालयों, संस्थानों या बैंकिंग और बीमा सेक्टर में जॉब कर सकते हैं.   

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि IBPS ने  IBPS RRB prelims 2020 का आयोजन सफलता पूर्वक कर लिया है. अब IBPS RRB Assistant Mains 2020 मेंस परीक्षा के प्रिपरेशन का समय है, आप IBPS RRB prelims cut off 2020 या IBPS RRB prelims result 2020 का इंतज़ार नहीं कर सकते हैं. क्योंकि, परीक्षा की तारीख कभी भी आ सकती है. इसलिए, आपको हिंदी सेक्शन तैयारी भी उसी तरह करनी है जैसे आप अंग्रेजी सेक्शन की करते हैं। आज हम आपको सामान्य हिंदी के वाक्यांशों के लिए एक शब्द / अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बंधित प्रश्न दे रहे हैं :  

निर्देश- (प्रश्न 1 से 15) निम्नलिखित प्रत्येक वाक्य-खण्ड के लिए उसके नीचे दिए विकल्पों में से एक शब्द चुनिएः


Q1. रक्त से सना हुआ:

(a) रक्तिम

(b) रक्ताभ

(c) रक्ताक्त

(d) रक्तस्राव

(e) इनमें से कोई नहीं 

Q2. जो किसी का हित चाहता हो:

(a) हितकारी

(b) अहितकारी

(c) हितैषी

(d) हितभाषी

(e) इनमें से कोई नही 

Q3. जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो:

(a) बागी

(b) विश्वासघात

(c) देशद्रोही

(d) विद्रोही

(e) इनमें से कोई नही 

Q4. निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जाने वाला पत्र:

(a) प्रतिवेदन

(b) ज्ञापन

(c) परिपत्र

(d) अनुस्मारक

(e) इनमें से कोई नही 

Q5. जो सदा दूसरों पर संदेह करता है:

(a) झगड़ालू

(b) दयालु

(c) ईर्ष्यालु

(d) शंकालु

(e) इनमें से कोई नही 

Q6. जो इन्द्रियों के ज्ञान के बाहर हो:

(a) जितेन्द्रिय

(b) आजानुबाहु

(c) गोतीत

(d) अजातशत्रु

(e) इनमें से कोई नही 

Q7. वह सायंकालीन वेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं:

(a) गोधूलि

(b) अपराह्न

(c) संध्या

(d) निशीथ

(e) इनमें से कोई नही 

Q8. चारों ओर से घेरने या आच्छादित करने वाला:

(a) परिधि

(b) परिभव

(c) परिभू

(d) परिभूत

(e) इनमें से कोई नही 

Q9. मनोविनोद के लिए सैर करने वाला:

(a) यायावर

(b) परिव्राजक

(c) पर्यटक

(d) यात्री

(e) इनमें से कोई नही 

Q10. जो आँखों के सामने घटित न हो:

(a) अभिज्ञात

(b) अज्ञात

(c) परोक्ष

(d) अपरोक्ष

(e) इनमें से कोई नही 

Q11. एक प्रकार का ज्वर, जिसमें वात, पित्त और कफ तीनों कुपित होते हैं:

(a) सन्निपात

(b) प्रपात

(c) निपात

(d) अनुपात

(e) इनमें से कोई नही 


Q12. अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरूप पद से नीचे उतरना:

(a) प्रोन्नति

(b) पदोन्नति

(c) पदावधि

(d) पदावनति

(e) इनमें से कोई नही 


Q13. शीघ्र प्रसन्न होने वाला:

(a) आनन्दी

(b) सन्तोषी

(c) शीघ्र सन्तापी

(d) आशुतोष

(e) इनमें से कोई नही 


Q14. किसी के पास रखी दूसरे की वस्तु:

(a) परवर्ती

(b) बपौती

(c) थाती

(d) वर्तिका

(e) इनमें से कोई नही 


Q15. दूर-दूर तक बिखरा-छितरा हुआ:

(a) आकीर्ण

(b) उत्कीर्ण

(c) संकीर्ण

(d) विकीर्ण

(e) इनमें से कोई नही 

IBPS RRB 2020 mains 2020 Hindi Language preparation : किस टॉपिक से आते हैं कितने प्रश्न  





Solutions

 

S1. Ans.(c)

Sol. रक्त से सना हुआ के लिए ‘रक्ताक्त’ एवं रक्त जैसी आभा के लिए शब्द ‘रक्तिम’ होगा।

S2. Ans.(c)

Sol. जो किसी का हित चाहता हो के लिए शब्द ‘हितैषी’ है।

S3. Ans.(c)

Sol. जिसने देश के साथ विश्वासघात किया हो के लिए उपयुक्त शब्द ‘देशद्रोही’ होगा।

S4. Ans.(c)

Sol. निश्चित समय के भीतर पत्र का उत्तर प्राप्त होने की दशा में अनुबोधक के रूप में भेजा जाने वाला पत्र है -‘परिपत्र’

S5. Ans.(d)

Sol. जो सदा दूसरों पर संदेह – शंकालु करता है

जो सदा दया करता है – दयालु

जो सदा ईर्ष्या करता है – ईष्यालु

S6. Ans.(c)

Sol. जो इन्द्रियों के ज्ञान के – गोतीत बाहर हो

S7. Ans.(a)

Sol. सायंकालीन वेला जब पशु वन से चरकर लौटते हैं के लिए ‘गोधूलि’, दोपहर के बाद के समय के लिए ‘अपराह्न’ एवं आधी रात के समय के लिए शब्द ‘निशीथ’ है।

S8. Ans.(a)

Sol. चारों ओर से घेरने वाला – परिधि

जो चारों ओर से घेरे हो – परिभू

जिसका परिभाव हुआ हो – परिभूत

S9. Ans.(c)

Sol. मनोविनोद के लिए सैर – पर्यटक करने वाला

भिक्षा माँगकर निर्वाह करने – परिव्राजक वाला संन्यासी

S10. Ans.(c)

Sol. जो आँखों के सामने घटित न हो – परोक्ष

S11. Ans.(a)

Sol. एक प्रकार का ज्वर जिसमें वात, वित्त और कफ तीनों कुपित होते हैं के लिए शब्द ‘सन्निपात’ होगा।

S12. Ans.(d)

Sol. अनुशासनात्मक कार्यवाही की प्रक्रिया के फलस्वरूप पद से नीचे उतरने के लिए शब्द ‘पदावनति’ है।

S13. Ans.(d)

Sol. शीघ्र प्रसन्न होने वाले के लिए शब्द ‘आशुतोष’ है।

S14. Ans.(c)

Sol. किसी के पास दूसरे की रखी वस्तु के लिए शब्द ‘थाती’ है।

S15. Ans.(d)

Sol. दूर-दूर तक बिखरा हुआ के लिए शब्द ‘विकीर्ण’ है।

इन्हें भी पढ़ें : ??

IBPS RRB MAINS 2020 HINDI SECTION | सामान्य हिन्दी के प्रश्न (General Hindi Language) quiz : वाक्यांशों के लिए एक शब्द / अनेक शब्दों के लिए एक शब्द से सम्बंधित प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_3.1