Q1. किस संगठन ने MS DOS का निर्माण किया?
(a) एप्पल
(b) माइक्रोसॉफ्ट
(c) गूगल
(d) आईबीएम्
(e) सन माइक्रोसिस्टम
Q2. उपरोक्त में से कौन सी कमांड SQL में डाटा मैनीपुलेशन की कमांड का एक उदाहरण है?
(a) SELECT
(b) UPDATE
(c) CREATE
(d) दोनों (a) और (b)
(e) उपरोक्त सभी
Q3. निम्नलिखित में से क्या एक पोइंटिंग डिवाइस नहीं है?
(a) माउस
(b) लाइट पेन
(c) जॉय स्टिक
(d) स्टाइलस
(e) उपरोक्त सभी
Q4. एक हाइपरलिंक क्या है?
(a) यह एक टेक्स्ट है जिसपर क्लिक करके आप एक ने डॉक्यूमेंट पेज पर जा सकते हैं.
(b) यह मल्टीमीडिया फ़ाइलों के लिए एक इनपुट प्रकार है.
(c) यह वेब पेजों का संग्रह या निर्देशिका है.
(d) यह एक साइट का मुख पृष्ठ है.
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से कौन सा सॉफ्टवेर रिमोट कनेक्शन के लिए प्रयोग किया जाता है?
(a) TeamViewer
(b) Picasa
(c) Prisma
(d) Safari
(e) Intel Connect
Q6. HTML टैग एक वेबपेज में छुपे कीवर्ड हैं जो की यह निर्धारित करते हैं की वेबपेज किस प्रकार का दिखेगा, कौन सा ब्रैकेट HTML टैग बनाता है?
(a) Flower brackets { }
(b) Angular brackets < >
(c) Parentheses ( )
(d) Square brackets [ ]
(e) Inverted Comma ” “
Q7. किसी पहले से ही लिखे गए कार्य में बदलाव करने के लिए क्या किया जाता है?
(a) सेव
(b) एडिट
(c) फाइल
(d) क्लोज
(e) क्लियर
Q8. ई-आर मॉडलिंग तकनीक किस दृष्टिकोण का उपयोग करती है?
(a) टॉप-डाउन दृष्टिकोण
(b) बॉटम-अप दृष्टिकोण
(c) लेफ्ट-राईट दृष्टिकोण
(d) दोनों टॉप-डाउन और बॉटम-अप
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. इनमें से कौन सा स्कैनर से संबंधित शब्द है??
(a) लेज़र
(b) TWAIN
(c) कार्ट्रिज
(d) ब्राउज़र
(e) दोनों (a) और (b)
Q10. एक निबल किस से संदर्भित है?
(a) 4 बिट
(b) एक वैल्यू किलोबाईट के बराबर है
(c) एक वैल्यू मेगाबाइट के बराबर है
(d) डिजिटल जानकारी की सबसे छोटी इकाई
(e) एक पिक्सेल के समान
Q11. निम्न में से कौन सा घटक RAM का एक हिस्सा है?
(a) मैग्नैटिक कोर
(b) माइक्रो-प्रोसेसर
(c) फोटोइलेक्ट्रिक सेल
(d) फ्लॉपी डिस्क
(e) माउस
Q12. निम्न में से कौन सा सॉफ्टवेयर हानिकारक कोड की तलाश में डिस्क पर सभी फाइलों की जांच करने के लिए एक पैटर्न-मिलान तकनीक का उपयोग करता है?
(a) मल्टीमीडिया प्लेयर
(b) बैकअप सॉफ्टवेयर
(c) यूटिलिटी प्रोग्राम्स
(d) ड्राइवर इमेजिंग
(e) एंटीवायरस सॉफ्टवेयर
Q13. सॉफ्टवेर जिसका टेक्स्ट आधारित डॉक्यूमेंट बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है उसे किसके रूप में संदर्भित किया जाता है:
(a) DBMS
(b) सूटस
(c) स्प्रेडशीट
(d) प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेर
(e) वर्ड प्रोसेसर
Q14. ______ कथन के निर्माण के लिए कीवर्ड, प्रतीकों और नियमों का एक सेट है, जिसके द्वारा मानव कंप्यूटर द्वारा निर्देशित किए जाने वाले निर्देशों का संचार कर सकता है.
(a) एक कंप्यूटर प्रोग्राम
(b) एक प्रोग्रामिंग भाषा
(c) एक अस्सेम्ब्ल
(d) कंप्यूटर I / O डिवाइस
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. कीबोर्ड में फंक्शन किय की संख्या कितनी है?
(a) 15
(b) 12
(c) 11
(d) 16
(e) 10
- More Computer Questions for IBPS RRB exam
- Computer Awareness Study Notes for NABARD and IBPS RRB exam 2017