Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के...

IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न

प्रिय पाठकों,

General-Awareness-Questions-for-IBPS-RRB-Mains-Exam-2017
यह समय आगामी  IBPS RRB Mains 2017 के लिए अपनी तैयारी में तेज़ी लाने का है. Aptitude, Reasoning, और English जैसे विषय आपकी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है परन्तु जो विषय आपके लिए सबसे बड़ी चुनौती के रूप में सामने आयेगा वह है सामान्य जागरूकता. जैसा की आप सभी जानते है की IBPS RRB Mains 2017 में सामान्य जागरूकता एक महत्पूर्ण भाग है. अत: यहाँ हम आपको सामान्य जागरूकता पर quiz प्रदान कर रहे हैं जो Current Affairs, Static Awareness, और Banking Awareness के विषय को कवर करते हैं. quiz का प्रयास करें और अधिक-से-अधिक अंक प्राप्त करने का प्रयास करें.

Q1. निम्नलिखित में से किन दो बैंको ने हाल ही में ग्राहकों के लिए को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किये है?
(a) पीएनबी और साउथ इंडियन बैंक
(b) एसबीआई और कर्नाटक बैंक
(c) आईसीआईसीआई और इंडियन ओवरसीज बैंक
(d) एक्सिस बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा
(e) इंडियन बैंक और बंधन बैंक


Q2. केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBEC) के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? 
(a) वनाजा एन. सरना
(b) स्वाती गुप्ता
(c) तनुश्री पारीक
(d) उपेंद्र त्रिपाठी
(e) टी एस अनंतरामन

Q3. निम्नलिखित में से किस देश ने भारत में समर्पित फ्रेट कॉरिडोर सहित विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजना 2016-2017 के तहत 371.345 अरब येन (करीब 21,590 करोड़) का ‘आधिकारिक विकास सहायता’ (ODA) करने का निर्णय किया है?
(a) मलेशिया
(b) थाईलैंड
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जापान
(e) चीन

Q4. मध्य प्रदेश में कान्हा बाघ अभयारण्य आधिकारिक तौर पर अपना स्वयं का शुभंकर पेश करने वाला भारत का पहला बाघ अभयारण्य बन गया है. शुभंकर को …………….. नाम दिया गया है?
(a) भूर सिंह द बारासिंघा
(b) शेरसिंह द शेराहम
(c) बागघाक द भोगवाड़
(d) सिंहम द सिंहताम
(e) दिए गए विकल्पों में से कोई भी सत्य नहीं है

Q5. OLTAS के तहत, चालान करदाता के लिए केवल एक कॉपी का एक हिस्सा फाड़ कर प्रयोग किया जाता है. ओएलटीएएस का क्या अर्थ है?
(a) On-line Tax Accounting Service
(b) On-line Tax Amounting System
(c) On-line Timing Accounting System
(d) On-line Tax Association Service
(e) On-line Tax Accounting System

Q6. CRAR का पूर्ण रूप क्या है?
(a) Capital to Risk-Weighted Assets Ratio
(b) Capital to Risk Assets Ratio
(c) Credit Rating-Weighted Assets Ratio
(d) Credit Rating Assets Ratio
(e) उपरोक्त में से कोई विकल्प सत्य नहीं है

Q7. निम्नलिखित में से कौन सा दीर्घकालिक कॉरपोरेट बॉन्ड हैं जो प्रकृति में असुरक्षित हैं?
(a) DCF
(b) डिबेंचर
(c) प्रतिज्ञापत्र
(d) CRAs
(e) चेक


Q8. कोलसन व्हाइटहेड द्वारा लिखित उपन्यास का नाम क्या है, जिसने हाल ही में कथा साहित्य के लिए पुलित्जर पुरस्कार जीता है.
(a) The Underground Railroad
(b) Don Quixote
(c) The Odyssey by Homer
(d) In Search of Time
(e) The Divine Comedy


Q9. ईएसएएफ़ लघु वित्त बैंक ने थ्रिसूर, केरल में _____________ नामक एक सामाजिक जमा योजना शुरू की है.
(a) फिनटेक सब्सिडी योजना
(b) हरुया जमा योजना
(c) पावरटेक्स फॉर्म स्कीम
(d) उजाला जमा योजना
(e) हार्डिक जमा योजना


Q10. मोबाइल विनिर्माण कंपनी का नाम बताएं जिसने हाल ही में एयरटेल और बीएसएनएल के साथ देश में तेज इंटरनेट पारिस्थितिकी तंत्र को लागू करने के लिए, भारत में 5 जी इंटरनेट की गति स्थापित करने के लिए भागीदारी की है.
(a) सैमसंग
(b) माइक्रोमैक्स
(c) नोकिया
(d) विवो
(e) जिओनी

Q11. मलेशिया के इप्पो में अज़लान शाह कप के 26 वें संस्करण के रोमांचकारी हॉकी फाइनल में निम्नलिखित देशों में से किसने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराया है
(a) रूस
(b) सिंगापुर
(c) इंडिया
(d) न्यू ज़ीलैण्ड
(e) ग्रेट ब्रिटेन

Q12. चिन्नार वन्यजीव अभ्यारण्य निम्न में से किस भारतीय राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दमन और दीव
(c) ओडिशा
(d) हिमाचल प्रदेश
(e) केरल

Q13. तानसा बांध निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है?
(a) कर्नाटक
(b) उत्तराखंड
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) ओडिशा

Q14. गोवा के मुख्यमंत्री कौन हैं?
(a) मनोहर पर्रिकर
(b) मनोहर लाल
(c) पवन कुमार चामलिंग
(d) पेमा खांडू
(e) नारा चंद्रबाबू नायडू

Q15. किसबैंक ने कर्नाटक के मैंगलूरु में समझौता ज्ञापन के विमर्श के दौरान एचडीएफसी कैपिटल एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड (HDFCAML)के म्यूचुअल फंड उत्पादों को बेचने के लिए एक वितरण समझौते में प्रवेश किया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) करूर वैश्य बैंक
(c) कर्नाटक बैंक
(d) कोटक महिंद्रा बैंक
(e) आईसीआईसीआई बैंक

You may also like to Read:
IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_4.1
CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

IBPS RRB Mains 2017 परीक्षा के लिए सामान्य जागरूकता के प्रश्न | Latest Hindi Banking jobs_5.1