IBPS RRB Form Fill Up 2021: IBPS ने हाल ही में IBPS RRB ऑफिसर स्केल- I, II और III और ऑफिस असिस्टेंट की 12810 रिक्तियों पर भर्ती के लिए अधिसूचना PDF जारी की है। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 8 जून 2021 से शुरू हो गई है और उम्मीदवार केवल आज यानी 28 जून 2021 तक ही IBPS RRB भर्ती 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हमने अक्सर देखा है कि स्टूडेंट्स इस समय ऑनलाइन आवेदन को लेकर कुछ सवालों के जवाब सर्च करते है जैसे – IBPS RRB 2021 के लिए एप्लीकेशन फॉर्म कैसे भरें?, डिटेल कैसे भरनी हैं?, फोटो और सिग्नेचर कैसे अपलोड करना होगा?, बैंक वरीयता (bank preference) कैसे भरी जाए? बैंक का चयन कैसे किया जाए? आदि, इसलिए आज हम यहां स्टूडेंट्स के सवालों का जवाब देने और IBPS RRB एप्लीकेशन फॉर्म के लिए जरुरी सभी डिटेल स्टेप्स-वाइज प्रदान कर रहे हैं.
IBPS RRB Notification 2021 PDF Out- Click Here
IBPS RRB Form Fill Up 2021
IBPS RRB परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है वे लास्ट मिनट पर होने वाली किसी भी परेशानी या सर्वर फैल की समस्या से बचने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें और IBPS RRB फॉर्म फिल अप करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 तक ही हाई. IBPS RRB PO परीक्षा 1, 7 और 8 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी जबकि IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 14 और 21 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी. IBPS RRB 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का direct link नीचे दिया गया है।
IBPS RRB 2021 Online Application Link
How to Fill Application Form for IBPS RRB Exam 2021?
1. सबसे पहले “New Registration” टैब पर क्लिक करें’.
Step 2: अब, आपको यह पेज दिखाई देगा, यहां अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल डाले और Save करके Next पर क्लिक करें.
Step 3: अब आपको अपने फोन या ईमेल पर रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा. भविष्य के लिए इन्हें सेव करें और इस पेज पर अपना पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
Step 4: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने के बाद ‘Next’ पर क्लिक करें, इसके बाद आपको ये पेज दिखेगा-
यहां, आपको अपनी बेसिक डिटेल जैसे कि कास्ट, परीक्षा का केंद्र, जन्म तिथि, पिता का नाम, माता का नाम, आदि भरना होगा, इसे भरने के बाद “save and next” पर क्लिक करें-
5. बेसिक डिटेल भरने के बाद आपके सामने ‘योग्यता (Qualification) पेज इस तरह खुलेगा:
इस पेज पर अपनी ग्रेजुएशन / पोस्टग्रेजुएशन डिटेल, भाषा आदि जानकारी भरें और “save and next” पर क्लिक करें-
Step 6: अब, आपके सामने बैंक वरीयता (Bank Preference) पेज ओपन होगा यहां आपको अपनी पसंद के अनुसार बैंकों का चयन करना होगा.
Step 7: Step 7: इसके बाद, स्टूडेंट्स को अपना भरा फॉर्म का रिव्यु फॉर्म दिखाई देगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ‘Complete Registration’ बटन पर क्लिक करने से पहले, उनके द्वारा भरी गई डिटेल को ध्यानपूर्वक चेक कर लें, क्योंकि एक बार सबमिट करने बाद इसमें बदलाव नही किया जा सकेगा.
Step 8: फॉर्म जमा करने के बाद, आपको बाएं हाथ के अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणापत्र (thumb impression and handwritten declaration) अपलोड करना होगा.
Step 9: फॉर्म जमा करने के बाद अंतिम चरण आवेदन शुल्क (Application Fee) जमा करना है.
Must Check Before IBPS RRB Form Fill Up 2021:
FAQs: How to Fill Application Form for IBPS RRB Exam 2021
Q1. IBPS RRB 2021 के लिए फॉर्म फिल अप करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. IBPS RRB 2021 के लिए फॉर्म फिल अप करने की अंतिम तिथि 28 जून 2021 है.
Q2. क्या मैं ऑफिसर स्केल- I और ऑफिस असिस्टेंट दोनों के लिए आवेदन कर सकता हूं?
Ans. हां, आप ऑफिसर स्केल- I और ऑफिस असिस्टेंट दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Q3. अगर मैं यूपी राज्य के लिए आवेदन कर रहा हूं तो क्या मैं अपना परीक्षा केंद्र यूपी से बाहर चुन सकता हूं?
Ans. नहीं, परीक्षा केंद्र उस राज्य में होगा जहां से आप आवेदन कर रहे हैं.
Q4. IBPS RRB 2021 की आवेदन शुल्क क्या है?
Ans. IBPS RRB 2021 का आवेदन शुल्क जनरल/ EWS के लिए 850 रु. और SC/ST/PWD के लिए 175 रुपये है .
Q5. IBPS RRB क्लर्क 2021 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Ans. IBPS RRB क्लर्क 2021 के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है.