Latest Hindi Banking jobs   »   आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, कटऑफ और पाठ्यक्रम

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, कटऑफ और पाठ्यक्रम

प्रिय पाठकों,

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, कटऑफ और पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_2.1

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पेरसोनेल सिलेक्शन (IBPS) वर्ष में एक बार परीवीक्षाधीन अधिकारियों/ स्केल-I अधिकारियों और कार्यालय सहायक/ क्लेरिकल कैडर की भर्ती प्रक्रिया का आयोजन करता है।  आईबीपीएस ने वर्ष 2017 के लिए अपना कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसके अनुसार यह अनुमानित है कि आईबीपीएस आरआरबी की भर्ती हेतु विज्ञप्ति जुलाई, 17 में जारी की जाएगी।
PSBs and RRBs में भर्ती हेतु संयुक्त लिखित परीक्षाओं के कैलेंडर के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों एवं क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में भर्ती परीक्षाओं की संभावित तिथि निम्न है। 




आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक

7, 8,
14
एवं 15 अक्टूबर, 2017
मुख्य 26 नवम्बर 2017
आईबीपीएस क्लर्क  प्रारंभिक 2, 3,
9
एवं 10 दिसम्बर 2017
मुख्य 21 जनवरी 2018
आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल-I प्रारंभिक 9, 10,
16, 17, 23,
एवं 24 सितम्बर 2017
मुख्य 5 नवम्बर 2017
आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक  प्रारंभिक 9, 10,
16, 17, 23
एवं 24 सितम्बर 17
मुख्य 12 नवम्बर 2017


आईबीपीएस, आरआरबी परीक्षा प्रारूप 

सरकारी बैंकिंग क्षेत्र में एक भरोसेमंद कैरियर की शुरुआत करने के लिए सभी अभ्यर्थियों के लिए आईबीपीएस की भर्ती एक शानदार अवसर है. आप बैंकिंग क्षेत्र में ऑफिसर स्केल और क्लेरिकल की भर्ती से प्रवेश कर सकते हैं। दोनों ही भर्तीयों में ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा के दो चरण होते हैं- प्रारम्भिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा।

प्रारंभिक परीक्षा मुख्य परीक्षा की तुलना में सामान्यतः सरल होता है। इस परीक्षा में सफल होने के लिए यह आवश्यक है कि आप समय एवं टॉपिक प्रबंधन में कुशल हैं जिसे आप सही दिशा में कठिन अभ्यास से प्राप्त कर सकते हैं।

ऑफिसर भर्ती परीक्षा का प्रारूप 


ऑफिसर की भर्ती निम्नलिखित तीन चरणों में  होता है:
चरण-I : प्रारंभिक ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा
चरण-II : मुख्य परीक्षा
चरण -III: व्यक्तिगत साक्षात्कार



कार्यालय सहायक की भर्ती परीक्षा का प्रारूप 

कार्यालय सहायक की भर्ती निम्नलिखित 3 चरणों में होती है
चरण-I : प्रारंभिक ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा
चरण-II : मुख्य परीक्षा
चरण -III: क्षेत्रीय भाषा प्रवीणता परीक्षा (इसमें केवल अहर्तांक प्राप्त करना होता है)

इसमें प्रारम्भिक परीक्षा केवल क्वालीफाइंग प्रकृति का होता है जिसमें अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा हेतु अहर्ता प्राप्त करने के लिए खंडवार कट-ऑफ और पूर्ण कट-ऑफ उतीर्ण करना होता है। किसी अभ्यर्थी द्वारा मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर वरीयता सूची तैयार की जाती है। प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं में गलत उत्तर के लिए प्रत्येक प्रश्न के कुल अंक का 1/4  नकारत्मक अंक भी होते हैं।

2016 में आईबीपीएस ने आरआरबी ऑफिसर स्केल -I और कार्यालय सहायक की प्रारंभिक परीक्षा से अंग्रेजी के खंड को हटा दिया है। यह उन अभ्यर्थियों के लिए जो अंग्रेजी क खंड में सहज नहीं हैं उनके लिए एक सकारात्मक बिंदु है। ऑनलाइन वस्तुनिष्ठ परीक्षा का प्रारूप निम्नलिखित है।




प्रारंभिक
परीक्षा
क्र.
सं
परीक्षा
माध्यम
प्रश्नों
की संख्या
अंक
समय
1
तर्कशक्ति
हिंदी/अंग्रेजी
40
40
45 मिनट का संयुक्त समय
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
हिंदी/अंग्रेजी
40
40
कुल
80
80
 मुख्य परीक्षा
क्र
सं.
परीक्षा
माध्यम
प्रश्नों
की संख्या
अंक
समय
1
तर्कशक्ति
हिंदी/अंग्रेजी
40
50
120 मिनट का संयुक्त समय
2
संख्यात्मक अभियोग्यता
हिंदी/अंग्रेजी
40
50
3
सामान्य जागरूकता
हिंदी/अंग्रेजी
40
40
4.a
अंग्रेजी भाषा
अंग्रेजी
40
40
4.b
हिंदी भाषा
हिंदी
40
40
5
कंप्यूटर ज्ञान
हिंदी/अंग्रेजी
40
20
कुल
200
200


 आईबीपीएस, आरआरबी परीक्षा कटऑफ

आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-I  प्रारंभिक परीक्षा 2016 पिछले वर्ष की अन्य परीक्षाओं की तुलना में बहुत आसान था और इसलिए इसके कट-ऑफ काफी उच्च था संभवतः 2016 में सर्वाधिक था। मुख्य परीक्षा मध्यम स्तर का था और इसमें कई चकित करने वाली बातें भी थी जैसे, वे अभ्यर्थी जिन्होंने अंग्रेजी भाषा को चुना उन्होंने हिंदी भाषा चुनने वालों की तुलना में  अधिक अंक अर्जित किये क्योंकि हिंदी भाषा का प्रश्न प्रश्न पत्र तुलनात्मक रूप से कठिन था। सर्वाधिक फाइनल कट-ऑफ राजस्थान का  66.20 (100 में से) था और सबसे कम कर्नाटक का 49.92 था।
जबकि आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक की मुख्य परीक्षा मध्यम स्तर की थी और सर्वाधिक कट-ऑफ पंजाब का 69.69 (100 में से) था और सबसे कम मिजोरम का 50.03 था।

कुछ अन्य राज्यों का आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-I का अंतिम कट-ऑफ इस प्रकार था: 
उत्तर प्रदेश -59.95, पश्चिम बंगाल -57.70, उत्तराखंड -60.60, आंध्र प्रदेश -56.08, और तमिलनाडु – 57.15

कुछ अन्य राज्यों का आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक की मुख्य परीक्षा अंतिम कट-ऑफ इस प्रकार है: 
उत्तर प्रदेश -65.85, पश्चिम बंगाल -64.78, उत्तराखंड -66.16, आंध्र प्रदेश -63.75, और तमिलनाडु – 63.94

आप अन्य सभी राज्यों के आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक की मुख्य परीक्षा और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-I 2016 के अंतिम कट-ऑफ www.bankersadda.com का विजिट करके जान सकते हैं और इसमें वर्णित कट-ऑफ सामान्य श्रेणी और अनारक्षित श्रेणी के हैं।

आईबीपीएस आरआरबी पाठ्यक्रम 

आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक और आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-I की प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा का पाठ्यक्रम अन्य सभी बैंकिंग भर्ती परीक्षाओं के समान है। प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के लिए तर्कशक्ति और संख्यात्मक अभियोग्यता की परीक्षा का पाठ्यक्रम भी समान होता है अंतर केवल पूछे गए प्रश्नों के स्तर का होता है। सामान्यतः प्रारंभिक परीक्षा आसान होता है इसलिए इसका कट-ऑफ भी ज्यादा होता है। इसके विपरीत मुख्य परीक्षा में  कुछ चकित करने वाली बातें भी होती है मुख्य परीक्षा में नए प्रारूप के प्रश्नों को भी शामिल किया जा सकता है और उच्च स्तर के पुराने प्रारूप के प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं। पिछले वर्ष के आईबीपीएस आरआरबी ऑफिसर स्केल-I और आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक दोनों ही भर्ती परीक्षाओं के प्रश्न मध्यम स्तर के थे।

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा के लिए खंडवार पाठ्यक्रम निम्नलिखित है: 

English Language
Reading Comprehension, Cloze Test, Fillers, Sentence Errors, Vocabulary based questions, Sentence Improvement, Jumbled Paragraph, Paragraph Based Questions (Paragraph Fillers, Paragraph Conclusion, Paragraph /Sentences Restatement, Paragraph Inference)

हिंदी भाषा 
अपठित गद्यांश, क्लोज़ टेस्ट, खाली स्थानों की पूर्ती, वाक्य में त्रुटी, अव्यवस्थित वाक्य खंडो से व्यवस्थित वाक्य, विजातीय वर्गीकरण, पद्यांश पर आधारित प्रश्न

तार्किक क्षमता 
पज्ज्ल, बैठक व्यवस्था, दिशा ज्ञान, रक्त सम्बन्ध, न्यायवाक्य, क्रम एवं अनुक्रम, कूटबद्धता और कूटवाचन, मशीन इनपुट-आउटपुट, असमानता, वर्णमाला-संख्या-प्रतीक श्रृंखला, आंकड़ो की पर्याप्तता, लॉजिकल रीजनिंग (अनुमान, कथन एवं पूर्वधारणा, कथन एवं निष्कर्ष, कथन एवं तर्क)

संख्यात्मक अभियोग्यता 
आंकड़ों का निर्वचन, (दंड आरेख, रेखा आरेख, तालिका, कैसलेट, रडार.जाल आरेख, वृत्त आरेख), असमानता, (द्विघातीय समीकरण), संख्या श्रृंखला, संनिकटन एवं सरलीकरण, आंकड़ों की पर्याप्तता, मिश्रित अंकगणितीय प्रश्न, (म. स. एवं ल. स., लाभ और हानि, चक्रवृद्धि ब्याज एवं साधारण ब्याज, आयु से सम्बंधित प्रश्न, कार्य एवं समय, चाल दूरी और समय, प्रायिकता, क्षेत्रमिति, क्रमचय एवं संचय, औसत, अनुपात एवं समानुपात, भागीदारी, नाव एवं धारा पर प्रश्न, रेलगाड़ी पर आधारित प्रश्न, मिश्रण एवं समिश्रण, पाइप एवं टंकी)

सामान्य जागरूकता 
बैंकिंग एवं बीमा की जानकारी, वित्तीय जागरूकता, योजनायें एवं नीतियाँ, करेंट अफेयर्स, स्थैतिक जागरूकता

कंप्यूटर ज्ञान 
कंप्यूटर का इतिहास एवं पीढियां, कंप्यूटर संगठन का परिचय, कंप्यूटर स्मृति, कंप्यूटर हार्डवेयर और I/O उपकरण, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर लैंग्वेज, कंप्यूटर लैंग्वेज, ऑपरेटिंग सिस्टम, कंप्यूटर नेटवर्क, इन्टरनेट, एमएस ऑफिस सुइट एंड शोर्ट कट कीय, DBMS का बेसिक, नंबर सिस्टम और कन्वर्शन, कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षा।

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, कटऑफ और पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_3.1        आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, कटऑफ और पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_4.1
You may also like to read:

CRACK IBPS PO 2017



11000+ (RRB, Clerk, PO) Candidates were selected in IBPS PO 2016 from Career Power Classroom Programs.


9 out of every 10 candidates selected in IBPS PO last year opted for Adda247 Online Test Series.

आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा, कटऑफ और पाठ्यक्रम | Latest Hindi Banking jobs_5.1