IBPS RRB Clerk Shift 4 Exam Analysis 2020, 20 September IBPS RRB OA 4th Shift Exam Review
IBPS RRB Office Assistant Exam Analysis Shift -4, 20 sep 2020 – आज IBPS RRB Office Assistant Exam का दूसरा दिन है और आज की चौथी शिफ्ट समाप्त हो गई है. आज परीक्षा का आयोजन 5 शिफ्ट में होना है. इसके बाद 26 सितम्बर को IBPS RRB CLERK 2020 परीक्षा का तीसरा और आखरी दिन है. जो उम्मीदवार 26 सितम्बर को इस परीक्षा में बैठने वाले हैं या किसी अन्य आगामी बैंकिंग परीक्षा में बैठने वाले हैं. उन्हें एक बार IBPS RRB Office Assistant Exam Analysis से जरुर गुजरना चाहिए. IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट शिफ्ट 4 परीक्षा विश्लेषण और समीक्षा ले कर आये हैं. हम इस शिफ्ट का detailed exam analysis और good attempts यहाँ बताएँगे. इस शिफ्ट में बैठने वाले उम्मीदवारों के अनुसार IBPS RRB क्लर्क Prelims Shift-4 का समग्र स्तर ( overall level) आसान था.
Overall Analysis & Good Attempts- IBPS RRB OA Prelims 2020
शिफ्ट -4 परीक्षा का स्तर भी आसान था. 20 सितंबर 2020 को 4 पारी में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों द्वारा सूचित अनुभाग-वार और समग्र अच्छे प्रयास हैं-
Subject | Good Attempts |
Reasoning Ability | 32-36 |
Numerical Ability | 33-37 |
Total | 70-75 |
Also Check,
- IBPS RRB Clerk Prelims Online Coaching Classes for 3 Memory Based Mock Test & Live Discussion | Bilingual
- IBPS RRB Clerk Prelims Online Coaching Classes for Memory Based Mock Test & Live Discussion | Bilingual
IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020
Reasoning Ability (Easy)
उम्मीदवारों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार, रीजनिंग के प्रश्न बहुत आसान थे और पिछली तीन पाली की तुलना में चौथी पाली में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पजल के 4 सेट थे, जो इस प्रकार थे:
- Uncertain Linear Puzzle
- Box Based Puzzle
- Scheduling Puzzle
- Floor Based Puzzle
Topics | No. of Questions | Level |
Puzzle and Seating Arrangement | 18 |
Easy to Moderate
|
Order & Ranking | 3 | Easy |
Miscellenous | 9 | Easy |
Coding Decoding | 5 | Easy |
Syllogism | 5 | Easy |
Total | 40 | Easy |
Numerical Ability (Easy)
इस खंड में कोई बड़ा बदलाव नहीं नहीं था और संख्यात्मक क्षमता अनुभाग में पूछे गए प्रश्नों का स्तर बहुत आसान था. कुछ छात्रों ने 40 में से 40 प्रश्नों का भी प्रयास किया है और यहां हम आपको IBPS RRB क्लर्क परीक्षा की पांचवीं शिफ्ट में पूछे गए टॉपिक्स और प्रश्नों की संख्या का विस्तृत वर्णन कर रहे हैं.
Topics | No. of Questions | Level |
Data Interpretation | 10 |
Easy to Moderate
|
Wrong Number Series | 5 | Easy |
Simplification | 15 |
Easy
|
Arithmetic Word Problems | 10 | Easy to Moderate |
Total | 40 |
Easy
|
Register with Adda247 for IBPS RRB Mains Preparation 2020
Frequently Asked Questions
Q. 20 सितंबर को आयोजित आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा शिफ्ट -4 का स्तर क्या था?
Ans. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा की समीक्षा के अनुसार परीक्षा का स्तर बहुत आसान था.
Q. कितने शिफ्टों में, आईबीपीएस आरआरबी ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स 2020 परीक्षा आज आयोजित की जाएगी
Ans. परीक्षा एक दिन में 5 शिफ्ट में आयोजित की जाएगी और 19, 20 और 26 सितंबर को होगी.
Q. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 की चौथी पारी में पज़ल्स और बैठने की व्यवस्था से कितने प्रश्न थे?
Ans. IBPS RRB क्लर्क परीक्षा 2020 की चौथी पाली में पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था से 18 प्रश्न थे.
Q. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स शिफ्ट -4 20 सितम्बर की परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास क्या हैं?
Ans. इस पारी के आधार पर परीक्षा की समीक्षा: शिफ्ट 4 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा के लिए अच्छे प्रयास 70-75 हैं.