Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Exam Analysis Shift...

IBPS RRB Clerk Exam Analysis Shift 2 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 2 परीक्षा की समीक्षा

 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis Shift 2 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 2 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB Clerk Exam Analysis Shift 2, 26 September 2020, IBPS RRB OA 2nd Shift Exam Review in Hindi 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis- Shift 2 (26th Sept)- 26 सितम्बर को आयोजित शिफ्ट -2 परीक्षा का समय में कुछ परिस्थितियों के कारण विलंबित हुआ. उम्मीदवार जो IBPS RRB Clerk Shift-2 परीक्षा विश्लेषण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, उन्हें परीक्षा का स्तर और अन्य सभी जानकारी जानने के लिए पूरा लेख पढ़ना चाहिए. पेपर में कौन से प्रश्न पूछे गए थे और सेक्शन का स्तर क्या  था, यहाँ बताएँगे. Bankersadda की टीम ने परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों से फीडबैक लिया  और हमने आगामी शिफ्ट में उपस्थित होने वाले व अन्य बैंकिंग परीक्षाओं की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों की मदद के लिए के लिए विस्तृत IBPS RRB  Clerk Exam Review इस शिफ्ट का ले कर आये हैं.  26 सितंबर 2020 को Shift-2 का  overall स्तर मध्यम से कठिन(Moderate to Difficult) था. 

IBPS RRB Clerk Exam Analysis (2nd Shift)- 26th September 2020

IBPS RRB today exam analysis के आधार पर दूसरी पाली में समग्र परीक्षा स्तर( overall exam level) मध्यम से कठिन था और पहली शिफ्ट से विश्लेषण के साथ तुलना करने के बाद कोई बड़ा परिवर्तन तो नही था पर थोड़ा स्तर अधिक था. परीक्षा  में बैठने वाले उम्मीदवारों की  समीक्षा के अनुसार उन्होंने काफी संख्या में प्रश्नों के प्रयास किये.

Subject Good Attempts
Reasoning Ability 25-32
Numerical Ability 30-35
Total 55-60

Prepare with us; Live Classes for IBPS RRB Mains 2020- Bilingual Batch


IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020

IBPS RRB Clerk Exam Analysis for Reasoning Ability (Moderate TO Difficult)

IBPS RRB Clerk Shift-2 exam में रीजनिंग सेक्शन पिछली पाली की तुलना में और उम्मीदवारों की उम्मीद के मुताबिक कठिन था. Chinese coding सेक्शन से कोई प्रश्न नहीं था. अल्फा न्यूमेरिक सीरीज़ से 5 प्रश्न पूछे गए, असमानता से 2 प्रश्न, दिशा निर्देश से 2 प्रश्न, न्याय से 3 प्रश्न और रक्त संबंध टॉपिक से 2 प्रश्न थे.

Shift-2 में 4 पजल और बैठने की व्यवस्था पूछी गई थी;

  • Circular Seating Arrangement (with 8 people with inner facing)
  • Box Puzzle
  • Floor + Flat puzzle (3 by 2)
  • Day based puzzles

IBPS RRB Clerk Exam Analysis 2020 Numerical Ability (Easy)

छात्रों की समीक्षा के अनुसार, हमने IBPS RRB Clerk 2020 की प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए न्यूमेरिकल एबिलिटी सेक्शन का एक विस्तृत विश्लेषण तैयार किया है. इस शिफ्ट में 3 DI – ine, Table, Caselet के सेट थे. ibps rrb office assistant today exam analysis के अनुसार इस शिफ्ट में Quadratic Equations topic से कोई भी प्रश्न नहीं था. 

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 15
Easy
Missing Number Series 5 Easy
Simplification 10
Easy to Moderate
Arithmetic Word Problems 10 Easy
Total 40
Easy 

Register with us for IBPS RRB Mains 2020 Preparation

IBPS RRB Clerk Exam Analysis Shift 2 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 2 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Frequently Asked Questions

Q. 26 सितंबर 2020 के आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क शिफ्ट 2 में परीक्षा का स्तर क्या था?

Ans. छात्रों द्वारा आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा की समीक्षा के अनुसार स्तर मध्यम से कठिन था.

Q. 26 सितंबर 2020 की Shift-2 में प्रयासों की अच्छी संख्या क्या है?

Ans. 26 सितंबर 2020 के IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट 2 में अच्छा प्रयास है- 55-60.

Q. क्या IBPS RRB क्लर्क शिफ्ट -2 परीक्षा में असमानता से कोई प्रश्न था?

Ans. हां, असमानता विषय से 3 प्रश्न थे.

Q. क्या शिफ्ट -2 में रक्त संबंधों से कोई प्रश्न था?

Ans. 26 सितंबर 2020 के आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क 2020 शिफ्ट 2 में रक्त संबंधों से 2 प्रश्न थे.