Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Shift 1 Exam...

IBPS RRB Clerk Shift 1 Exam Analysis 2020 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 1 परीक्षा की समीक्षा

IBPS RRB Clerk Shift 1 Exam Analysis 2020 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 1 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS RRB Clerk Shift 1 Exam Analysis 2020, 26 September IBPS RRB Office Assistant 1st Shift Exam Review in Hindi | ibps rrb office assistant today exam analysis

IBPS RRB Clerk 2020 Analysis  : IBPS RRB Office assistant 2020 परीक्षा का आयोजन 19 सितम्बर से शुरू हुआ था, 19-20 सितंबर को यह आयोजित की गई थी और आज परीक्षा का अंतिम दिन है. आज इस परीक्षा को 5 शिफ्ट में अयोजित किया जायेगा. आज की परीक्षा की पहली शिफ्ट समाप्त हो गई है और हम यहाँ  IBPS RRB Office assistant prelims Exam Analysis 2020 ले कर उपस्थित हुए हैं.समग्र परीक्षा कठिनाई स्तर (overall exam difficulty level ) आसान था. सभी परीक्षा केंद्र ने social distancing और सुरक्षा कारणों के लिए IBPS guidelines का पालन किया है. IBPS RRB क्लर्क 2020 की पहली शिफ्ट का पूरा विश्लेषण यहाँ पढ़ें. (complete analysis for the 1st shift of IBPS RRB Clerk 2020 ). 

यह भी देखें – 

IBPS RRB clerk Prelims Exam Analysis 2020: सभी शिफ्ट (19 और 20 सितम्बर 2020 ) की समीक्षा और Good Attempts

IBPS RRB Office Assistant Shift Timings- 26 September 2020 

आज की परीक्षा के लिए शिफ्ट टाइमिंग की जाँच करें और IBPS द्वारा declared समय के अनुसार तैयार हो जाएँ.
Shifts Reporting time Gate closure time Exam start time Exam End time
Shift-1 7:30 AM 8:15 AM 8:35 AM 9:20 AM
Shift-2 9:45 AM 10:30 AM 10:50 AM 11:35 AM
Shift-3 12:00 PM 12:45 PM 1:05 PM 1:50 PM
Shift-4 2:15 PM 3:00 PM 3:20 PM 4:05 PM
Shift-5 4:30 PM 4:30 PM 5:35 PM 6:20 PM

IBPS RRB Office Assistant 1st Shift Exam Review- 26th September 2020

26 सितंबर को आयोजित IBPS RRB Office assistant 2020 परीक्षा में, 19 और 20 सितंबर को आयोजित की गई परीक्षा की तुलना में, पूछे गए प्रश्नों के प्रकार में कोई बदलाव नहीं हुआ. परीक्षा में पूछे गए दोनों सेक्शन- रीजनिंग और क्वांट का overall Easy level के यानी आसान थे और छात्रों ने अच्छी संख्या में प्रश्नों का प्रयास किया है
Subject Good Attempts
Reasoning Ability 35-40
Numerical Ability 30-35
Total 60-63

Prepare with us; Live Classes for IBPS RRB Mains 2020- Bilingual Batch


IBPS RRB Office Assistant Prelims Exam’s Section-wise Analysis 2020


Reasoning Ability (Easy)

शिफ्ट -1 का रीजनिंग सेक्शन भी आसान था और असमानता और  Chinese coding से कोई सवाल नहीं था. Word Formation question के लिए  शब्द SQUAUUKED था. पजल और  बैठने की व्यवस्था के सेट निम्नानुसार थे:

  • Box based puzzles with 7 Box
  • Month & Dates (January/March/April- 10th and 19th)
  • Comparison Puzzle (Heights)
  • Certain No. Puzzles (16)
  • Row (8 Person North facing)
Topics No. of Questions Level
Puzzle and Seating Arrangement 23
Easy to Moderate
Word Formation 1 Easy
Alpha Numeric Series 5 Easy
Syllogism 5 Easy
Blood Relation 3 Easy
Directions 3 Easy
Total 40 Easy


Numerical Ability (Easy)

26 सितंबर के BPS RRB Clerk Prelims Shift-1 में क्वांट सेक्शन में पूछे जाने वाले प्रश्न आसान स्तर के थे. सरलीकरण अनुभाग से 10 प्रश्न थे जो वास्तव में आसान थे और अंकगणित शब्द की समस्याएं(arithmetic word problems) भी बहुत आसान थीं. बार ग्राफ से 5 प्रश्नों के साथ डेटा इंटरप्रिटेशन का केवल 1 सेट था और केसलेट के 2 सेट थे, प्रत्येक से 3 प्रश्नों थे. 

Topics No. of Questions Level
Data Interpretation 5
Easy 
Missing Number Series 5 Easy
Simplification 10
Easy to Moderate
Quadratic Equations 3
Easy
Arithmetic Word Problems 13 Easy 
Caselet 4 Easy 
Total 40
Easy 

Register with us for IBPS RRB Mains 2020 Preparation

IBPS RRB Clerk Shift 1 Exam Analysis 2020 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 1 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_3.1


Frequently Asked Questions 

Q. IBPS RRB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की पहली पाली के लिए परीक्षा का स्तर क्या था?
Ans. 26 सितंबर- पहली पाली में आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क का समग्र स्तर आसान था

Q. IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2020 में कितने अनुभाग थे?
And. 2 सेक्शन थे- रीजनिंग और न्यूमेरिकल एबिलिटी..

Q. पहेलियाँ और बैठने की व्यवस्था से कितने प्रश्न पूछे गए थे?
Ans. पजल और बैठने की व्यवस्था अनुभाग से 23 प्रश्न पूछे गए थे.

IBPS RRB Clerk Shift 1 Exam Analysis 2020 – 26 सितंबर की आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक शिफ्ट 1 परीक्षा की समीक्षा | Latest Hindi Banking jobs_4.1