Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Score Card 2020-21...

IBPS RRB Clerk Score Card 2020-21 Out: यहां Check करें IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का प्रीलिम्स स्कोर कार्ड (Direct Link To Check Your Scores)

IBPS RRB Clerk Score Card 2020-21 Out: यहां Check करें IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का प्रीलिम्स स्कोर कार्ड (Direct Link To Check Your Scores) | Latest Hindi Banking jobs_3.1


इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने 22 जनवरी 2021 IBPS RRB क्लर्क 2020-21 का रिजल्ट जारी किया था। रिजल्ट जारी होने के बाद से ही उम्मीदवार IBPS RRB क्लर्क 2020-21 के लिए अपने स्कोरकार्ड जारी होने का उत्सुकता से इंतेजार कर रहे थे. आखिरकार अब IBPS ने IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2020-21 जारी कर दिया है, जिसे उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट अथवा इस आर्टिकल में नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जाकर सीधे डाउनलोड कर सकते हैं.


IBPS RRB Clerk Scorecard 2020-21

उम्मीदवार अपना IBPS RRB Clerk Scorecard 2020-21, IBPS की आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट क्लिक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. हालाँकि IBPS आज देर शाम तक स्कोरकार्ड जारी करेगा. फिर भी उम्मीदवारों ताजा जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे और अपडेट रहे.

Check IBPS RRB Clerk Scorecard 2020-21: Click Here


ऐसे करें IBPS RRB Clerk 2020-21 का Scorecard डाउनलोड

उम्मीदवारों को IBPS RRB क्लर्क स्कोरकार्ड 2020-21 डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए Steps को फॉलो करना होगा
  • ऊपर दिए गए direct link पर क्लिक करें या IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्म तिथि/पासवर्ड डालें
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहां से उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए save/print बटन पर क्लिक करना होगा.

IBPS RRB Clerk स्कोरकार्ड 2020-21 पर होगी ये महत्वपूर्ण जानकारी

  • उम्मीदवार का नाम
  • रोल नंबर
  • पंजीकरण संख्या/Registration number
  • वर्ग /Category
  • आवेदन की पोस्ट /Post applied
  • परीक्षा की तिथि
  • परीक्षा के कुल अंक
  • अनुभागीय और समग्र कट-ऑफ स्कोर/ The sectional and overall cut-off score
  • अंक कुल में और प्रत्येक अनुभाग के लिए भी बनाए गए मार्क्स /Marks scored in aggregate and also for each section

Note: स्कोरकार्ड केवल एक सीमित समय के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम तारीख से पहले अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर ले.

Cracker for IBPS RRB PO Mains 2021 | RRB Clerk Mains Complete eBook | Digital IBPS RRB PO eBooks in English by Adda247

Frequently Asked Questions-FAQs

Q.Will the IBPS RRB Clerk Score Card be available for a longer period?

Ans: No, The scorecard will be available online for a limited period of time.

Q.Will the IBPS RRB Clerk Scorecard shows the marks I have scored?

Ans: Yes, The scorecard will carry your overall aggregate marks and for each section as well.

Q.Can I log in with my date of birth as the password?

Ans: Yes, the Date of Birth can be used as a password to log in.

IBPS RRB Clerk Score Card 2020-21 Out: यहां Check करें IBPS RRB ऑफिस असिस्टेंट परीक्षा का प्रीलिम्स स्कोर कार्ड (Direct Link To Check Your Scores) | Latest Hindi Banking jobs_5.1