Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Notification 2024

IBPS ने ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क के लिए निकाली 5000+ वेकेंसी, यहं देखें भर्ती संबंधित पूरी जानकारी

IBPS RRB Clerk Notification 2024: भारतीय बैंकिंग कर्मचारी चयन संस्थान (IBPS) ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) के पदों के लिए भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह एक सुनहरा अवसर है उन युवाओं के लिए जो बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने 07 जून 2024 अपनी आधिकारिक वेबसाइट @ ibps.in पर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (Region Rural Bank) में भर्ती के लिए IBPS RRB क्लर्क भर्ती 2024 (IBPS RRB Clerk recruitment 2024) नोटिफिकेशन ज़ारी किया है.

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार IBPS RRB क्लर्क पद के लिए 7 जून से 27 जून, 2024 तक अपने आवेदन ऑनलाइन मोड में जमा कर सकते है.

इस लेख में, हमने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क अधिसूचना 2024 (IBPS RRB Clerk Notification 2024) के बारे में सभी आवश्यक विवरण प्रदान किए हैं जैसे पात्रता मानदंड, ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक सीधा लिंक, महत्वपूर्ण तिथियां, श्रेणी-वार के साथ-साथ राज्य-वार रिक्तियों की कुल संख्या आदि.

इस लेख में हमने आईबीपीएस आरआरबी कार्यालय सहायक 2024 (IBPS RRB Office Assistant 2024) से संबंधित सभी विवरण प्रदान किए हैं।

IBPS RRB Clerk 2024: Important Dates

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • आवेदन शुरू होने की तारीख: 07 जून 2024
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि: 27 जून 2024
  • प्रीलिम्स परीक्षा: 3, 4, 10, 17 और 18 अगस्त 2024
  • मेंस परीक्षा (क्लर्क): 06 अक्टूबर 2024

 

IBPS RRB Clerk 2024 Notification PDF

IBPS RRB क्लर्क अधिसूचना 2024 (IBPS RRB Clerk Notification 2024) PDF 7 जून 2024 को आधिकारिक IBPS वेबसाइट www.ibps.in पर जारी किया है. इस आधिकारिक अधिसूचना में रिक्तियों की संख्या, पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया, परीक्षा संरचना, वेतन और अन्य प्रासंगिक विवरणों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है. उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हमने आधिकारिक IBPS RRB क्लर्क अधिसूचना 2024 डाउनलोड करने का सीधा लिंक का और परीक्षा से संबंधित अपडेट के बारे में जानकारी प्रदान की है.

 IBPS RRB Clerk Notification 2024 PDF

IBPS RRB Clerk 2024 Online Application Link

IBPS RRB आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद, आईबीपीएस आरआरबी 2024 (बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया 7 जून 2024 को शुरू होगी. हालांकि, यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ऑनलाइन पंजीकरण विंडो 27 जून 2024 को बंद हो जाएगी. इच्छुक व्यक्तियों को सलाह दी जाती है कि वे आईबीपीएस वेबसाइट पर जाएं और आईबीपीएस आरआरबी 2024 भर्ती अभियान के लिए विचार किए जाने के लिए निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करें.

IBPS RRB Clerk  Apply Online 2024: Click Here to Apply

IBPS RRB Clerk Vacancy 2024

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (ऑफिस असिस्टेंट) 2024 के लिए कुल 5585 रिक्तियां और आईबीपीएस आरआरबी पीओ 2024 के लिए 3499 रिक्तियां जारी की गई हैं। नीचे दी गई तालिका में विशेष बैंकों की राज्यवार रिक्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है:

IBPS RRB Clerk Vacancy 2024

योग्यता:

  • उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना चाहिए।
  • अंग्रेजी भाषा में न्यूनतम 50% अंक और किसी अन्य विषय में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त होना चाहिए।
  • उम्मीदवार की आयु 20 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया:

  • उम्मीदवारों का चयन दो चरणों की प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा: प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा।
  • प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता और तर्कशक्ति शामिल होंगे।
  • मुख्य परीक्षा भी ऑब्जेक्टिव टाइप होगी और इसमें अंग्रेजी भाषा, सामान्य ज्ञान, संख्यात्मक क्षमता और तर्कशक्ति के अलावा, वित्तीय जागरूकता और कंप्यूटर ज्ञान भी शामिल होंगे।

IBPS RRB 2024 Application Fees

विभिन्न श्रेणियों के लिए IBPS RRB क्लर्क 2024 आवेदन शुल्क नीचे दी गई तालिका में दिया गया है-

IBPS RRB Clerk 2024 Notification: Application Fees
Category Fees
General/EWS/OBC 850 /-
ST/SC/PWD 175 /-

 

ध्यान रखें:

  • आवेदन फॉर्म भरते समय आवेदकों को पूरा ध्यान देना चाहिए और सभी विवरणों को बहुत सही ढंग से भरा हो.
  • एक बार जमा करने के बाद आवेदन को संशोधित करने का मौका नहीं दिया जाएगा.

IBPS RRB Clerk Exam Pattern 2024

S. No Section No. of Question Marks Duration
1. Reasoning Ability 40 40 45 Minutes
2. Numerical Ability 40 40
Total 80 80

IBPS RRB Clerk Mains Exam Pattern 2024

S. No Section No. of Question Marks Duration
1. Reasoning Ability 40 40 Composite time of 2 hrs
2. General Awareness 40 40
3. Numerical Ability 40 40
4. Computer Knowledge 40 40
5. Hindi/English Language 40 40
Total  200 200

IBPS RRB Clerk 2024 Syllabus

IBPS RRB Clerk 2024 Syllabus
Reasoning  Quantitative Aptitude English
Data Sufficiency Simplification Reading Comprehension
Logical Reasoning Profit & Loss Cloze Test
Syllogism & Blood Relation Mixture & Alligation Word Swap
Alphanumeric Series SI & CI Fillers
Direction Sense Work & Time Sentence Improvement
Puzzles Speed, Distance & Time Spotting Error
Seating Arrangement Mensuration & Missing Series Paragraph Completion
Input-Output Data Interpretation Synonym & Antonym
Coding-Decoding Probability Connectors

IBPS ने ग्रामीण बैंकों (RRB) में क्लर्क के लिए निकाली 5000+ वेकेंसी, यहं देखें भर्ती संबंधित पूरी जानकारी | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Related Post
IBPS RRB Clerk Syllabus IBPS RRB Eligibility IBPS RRB Clerk Cut Off
IBPS RRB Previous Year Papers IBPS RRB Clerk Salary How Can I Score Good Marks in IBPS RRB Clerk?

 

LIC AAO Recruitment 2023 Notification Out For Assistant Administrative Officer Posts_100.1

FAQs

क्या IBPS ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में क्लर्कों की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है?

हाँ, IBPS ने RRB में क्लर्कों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है.

IBPS RRB क्लर्क भर्ती 2024 के लिए कुल कितनी वेकेंसी निकाली गई है?

IBPS RRB क्लर्क भर्ती 2024 के लिए रिक्तियों की कुल 5585 वेकेंसी जारी की गई हैं.