Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis...

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend: जानें पिछले 5 साल के पेपर ट्रेंड, 2025 में एग्जाम देने वालों के लिए बेहद जरूरी!

IBPS RRB Clerk Prelims भारत की सबसे प्रतिस्पर्धी बैंकिंग परीक्षाओं में से एक है, जिसमें हर वर्ष लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं। 2025 में यह परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। ऐसे में पिछले 5 वर्षों (2020 से 2024) का ट्रेंड समझना आपकी तैयारी के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हो सकता है।

पिछले पाँच सालों के प्रश्नों का पैटर्न देखकर यह साफ समझ आता है कि किस टॉपिक पर एक्स्ट्रा फोकस चाहिए, कौन-से सेक्शन में कठिनाई बढ़ी या कम हुई है और 2025 में क्या एक्सपेक्ट किया जा सकता है।

ताजा अपडेट:

IBPS RRB क्लर्क एडमिट कार्ड 2025 जारी हो चुका है। यदि आपने अभी तक डाउनलोड नहीं किया है, तो तुरंत नीचे दिए लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें ताकि परीक्षा से पूर्व किसी भी प्रकार की परेशानी न आए।

IBPS RRB Clerk Admit 2025 Out for Prelims Exam, अभी करें डाउनलोड

आपकी मदद करने के लिए, इस पोस्ट मे हमने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के दोनों सेक्शन – रीज़निंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडके लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के पिछले 5 वर्षों यानी 2020 से 2024 तक  परीक्षा विश्लेषण के ट्रेंड प्रदान किए हैं.

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Trend (Reasoning Ability) – 2020 to 2024

रीज़निंग सेक्शन में लगातार सबसे ज्यादा वेटेज Puzzle + Seating Arrangement का रहा है। वहीं Syllogism, Inequality और Series जैसे टॉपिक्स की कठिनाई और वेटेज में हर साल हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

Reasoning Ability: पिछले 5 सालों (2020–2024) का ट्रेंड
Topics 2024 2023 2022 2021 2020
Puzzle & Seating Arrangement 18–20 19 15 15 20
Syllogism 4–5 3 5 5 4
Inequality 3–4 4 5 0 0
Alphanumeric/Alphabet Series 4–5 5 5 5 4
Blood Relation 2–3 3 3 0 0
Directions 2–3 0 0 3 2
Coding-Decoding 2–3 0 0 5 0
Miscellaneous 3–5 3 2 2 3
Total 40 40 40 40 40

महत्वपूर्ण बिन्दु
➡ Puzzle + Seating हमेशा 18–20 प्रश्न
➡ Series + Syllogism का वजन लगातार बना हुआ
➡ Coding-Decoding और Directions कई वर्षों में आया, कई में नहीं
➡ Difficulty लगातार Moderate रही

IBPS RRB Clerk Prelims Trend (Quantitative Aptitude) – 2020 to 2024

क्वांट सेक्शन में सबसे स्थिर और भारी वेटेज हमेशा Simplification + Arithmetic + DI का रहा है। इसी तरह, उम्मीदवार पिछले कुछ वर्षों में किसी विशेष विषय से पूछे गए प्रश्नों के ट्रेंड देख सकते हैं.

Quantitative Aptitude – 2020–2024 ट्रेंड
Topics 2024 2023 2022 2021 2020
Data Interpretation 10–12 10 10 10 10
Simplification 12–15 12–13 14 15 10
Missing/Wrong Series 4–6 5 6 0 5
Quadratic Equation 0–5 0 0 5 0
Arithmetic Word Problems 10–12 10–12 10 10 15
Total 40 40 40 40 40

IBPS RRB Clerk Prelims 2025 (6, 7, 13, 14 December) के लिए यह ट्रेंड क्यों जरूरी है?

1. पैटर्न हर साल लगभग स्थिर रहा है

2020–2024 के ट्रेंड ने साबित किया है कि दोनों सेक्शंस (Reasoning + Quant) में प्रश्नों की संख्या और टॉपिक-वाइज वेटेज में बहुत कम बदलाव आते हैं।
इसका मतलब—2025 का पेपर भी लगभग इसी पैटर्न पर आधारित होगा।

2. High-Weightage Topics की पहचान आसान

Puzzle, Seating, DI, Simplification और Arithmetic—ये टॉपिक साल-दर-साल सबसे ज्यादा प्रश्न देते आए हैं।
अगर आप 2025 के लिए पूरे मार्क्स स्कोर करना चाहते हैं, तो इन टॉपिक्स पर 70% तैयारी फोकस होनी चाहिए।

3. Difficulty Trend से Strategy बनती है

2020–2024 में Difficulty Level

  • Quant = Moderate

  • Reasoning = Easy to Moderate

इससे Mock Tests और Practice का सही लेवल सेट करना आसान हो जाता है।

4. Time Management का आईडिया मिलता है

जब आप जानते हैं कि Quant में लगभग 15 Simplification आएंगे और Reasoning में 20 Puzzle-based प्रश्न—
तो आपकी Attempt Strategy 50% बेहतर हो जाती है।

5. Cut-Off Prediction आसान हो जाता है

पिछले 5 वर्षों में कट-ऑफ हमेशा Moderate लेवल के पेपर पर आधारित रही।
इससे 2025 की Expected Cut Off का अंदाजा करना भी आसान होगा।

Related Posts
IBPS RRB Previous Year Question Paper
IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB Clerk Salary

 

prime_image

FAQs

IBPS RRB Clerk Prelims 2025 के लिए 2020-2024 ट्रेंड क्यों जरूरी है?

पिछले 5 वर्षों का ट्रेंड देखकर पता चलता है कि कौन से टॉपिक बार-बार पूछे जा रहे हैं, प्रश्नों का पैटर्न कैसा बदल रहा है और किस सेक्शन में कितनी प्रिपरेशन करनी चाहिए। 2025 में कट-ऑफ हाई रहने की संभावना है, इसलिए यह ट्रेंड आपकी स्ट्रेटेजी तय करने में हेल्प करेगा।

2020-2024 में Reasoning का सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला टॉपिक कौन सा रहा?

पिछले पांच सालों में Puzzle & Seating Arrangement हर साल 15–20 प्रश्न के साथ सबसे ज्यादा वेटेज वाला टॉपिक रहा है।

Quant सेक्शन में 2020-2024 के बीच वेटेज कैसे बदला?

Quant में DI, Simplification और Arithmetic लगातार हाई-वेटेज टॉपिक रहे। DI हमेशा 10-13 नंबर तक पूछा गया और Simplification तथा Arithmetic का संतुलन हर साल बना रहा।

क्या 2025 में भी पिछले सालों जैसा पैटर्न रहने की उम्मीद है?

हाँ, IBPS आमतौर पर परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव नहीं करता, इसलिए 2020-2024 का ट्रेंड 2025 के लिए काफी विश्वसनीय माना जा सकता है। हालांकि Puzzle, DI और Simplification में हल्की-फुल्की कठिनाई बढ़ सकती है।

IBPS RRB Clerk Prelims 2025 की डेट कब है?

IBPS RRB Clerk आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।