Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis...

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend (2019-2023): IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स के पिछले 5 वर्षों का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend of Last 5 Years

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क उन परीक्षाओं में से एक है जिसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की संख्या सबसे अधिक रहती है. आरआरबी परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा के ट्रेंड को जरुर चेक करना चाहिए. चूँकि परीक्षा का गहन विश्लेषण उम्मीदवारों को प्रश्नों के टाइप और परीक्षा की मांगों के बारे में आईडिया मिलता हैं.

उम्मीदवारों की मदद करने के लिए, हमने आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के दोनों सेक्शन – रीज़निंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूडके लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के पिछले 5 वर्षों यानी 2019 से 2023 तक  परीक्षा विश्लेषण के ट्रेंड प्रदान किए हैं.

यह ट्रेंड आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS RRB Clerk Prelims Exam 2024) के बारे में सभी डिटेल जैसे कठिनाई स्तर, प्रश्नों के पैटर्न आदि को समझने के लिए नीचे दी गए परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड का विश्लेषण कर लेना चाहिए.

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend of Reasoning Ability

नीचे तालिका से, उम्मीदवार रीज़निंग एबिलिटी सेक्शन से पिछले कुछ वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के पैटर्न का अनुमान लगा सकते हैं। उम्मीदवार पिछले 5 वर्षों से प्रत्येक विषय से पूछे गए प्रश्नों के प्रकारों को चेक कर सकते हैं और पैटर्न में बदलाव की तुलना कर सकते हैं.

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend of Reasoning Ability
Topics 2023 2022 2021 2020 2019
Puzzle and Seating Arrangement 19 15 15 20 20
Direction Sense 0 0 3 2 0
Alphabet Based Series 3 5 0 5 5
Inequality 4 5 0 0 5
Coding-Decoding 0 0 5 0 0
Miscellaneous question (Word Pair, Meaningful Word) 3 2 2 3 0
Blood Relation 3 3 0 0 3
Syllogism 3 5 5 4 5
Alphanumeric Series 5 5 5 4 2
Order & Ranking 0  0 5 2 0
Total 40 40 40 40 40

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend of Quantitative Aptitude

इसी तरह, उम्मीदवार पिछले कुछ वर्षों में किसी विशेष विषय से पूछे गए प्रश्नों के ट्रेंड देख सकते हैं.

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend of Quantitative Aptitude
Topics 2023 2022 2021 2020 2019
Data Interpretation 10 10 10 10 13
Quadratic Equation 0 0 5 0 5
Missing/Wrong Number Series 5 6 0 5 5
Simplification 12-13 14 15 10 10
Arithmetic Word Problems 10-12 10 10 15 7
Total 40 40 40 40 40

 

Related Article 
Lowest Cut Off IN IBPS RRB Clerk 
List of 5 States With Highest Vacancies in IBPS RRB PO in Hindi
List of 5 States With Highest Vacancies in IBPS RRB Clerk in Hindi

 

IBPS RRB Trends
IBPS RRB Clerk Cut Off Trend of Last 5 Years
IBPS RRB PO Prelims Cut Off Trend
IBPS RRB PO Prelims Exam Analysis Trend

 

IBPS RRB Clerk Selection Process

उम्मीदवार आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क के रूप में चयन के लिए चयन प्रक्रिया भी देख सकते हैं। चयन प्रक्रिया में निम्नानुसार 2 चरण होते हैं:

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
Related Posts
IBPS RRB Previous Year Question Paper
IBPS RRB Clerk Syllabus
IBPS RRB Clerk Salary

LIC AAO Recruitment 2023 Notification Out For Assistant Administrative Officer Posts_100.1

 

IBPS RRB Clerk Prelims Exam Analysis Trend (2019-2023): IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स के पिछले 5 वर्षों का परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड | Latest Hindi Banking jobs_4.1

FAQs

मुझे आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा विश्लेषण रुझान कहां मिल सकता है?

इस पोस्ट में IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पिछले 5 वर्षों का विश्लेषण ट्रेंड दिया गया है.

IBPS RRB क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण ट्रेंड से कैसे मदद मिलेगी?

आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा पिछले 5 वर्षों के विश्लेषण ट्रेंड से उम्मीदवार पिछले 5 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के प्रकारों की तुलना कर सकते है.