IBPS RRB VIII 2019 Result
IBPS RRB Clerk Prelims 2019 का परिणाम IBPS द्वारा जल्द ही जारी किया जाएगा. IBPS RRB Clerk 2019 की प्राथमिक परीक्षा 17 अगस्त 2019 और 18 अगस्त 2019 को आयोजित की गई थी. वे उम्मीद्वार जो IBPS RRB Clerk VIII Prelims में सफलता प्राप्त करते हैं उन्हें अगले चरण अर्थात IBPS RRB Clerk Main 2019 परीक्षा के लिए आमंत्रित किया जाएगा. मुख्य परीक्षा 29 सितम्बर 2019 को आयोजित की जायेगी.
IBPS RRB Clerk Prelims VIII Result 2019
(Link Will Be Activated once official update is released by IBPS)
Waiting for IBPS RRB Result? Register Here to get Email Alert!
अपने IBPS RRB क्लर्क VIII रिजल्ट की जाँच कैसे करें
आपके IBPS RRB क्लर्क VIII रिजल्ट 2019 की जांच करने के लिए कुछ सरल चरणों को ध्यान में रखना आवश्यक है.
- आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- CRP RRBs पर क्लिक करें
- सामान्य भर्ती प्रक्रिया – क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक चरण VIII का चयन करें
- परिणाम लिंक पर क्लिक करें (आईबीपीएस द्वारा जल्द ही सक्रिय किया जाएगा)
- अपना पंजीकरण नंबर और DOB दर्ज करें.
- All The Best!
IBPS RRB Salary 2019: Office Assistant & RRB PO
अब कहानी के उज्जवल पक्ष को देखने का समय है, उसी की तैयारी क्यों करें? ठीक है, निश्चित रूप से, हम जो कुछ भी करते हैं वह जीवन में सफल होने के लिए है और इच्छुक लोग जानना चाहते हैं कि संगठन में शामिल होने पर उन्हें क्या मिलेगा, और वे यह जानने के लायक हैं कि क्या नौकरी उनकी अपेक्षाओं को पूरा करेगी? IBPS RRB VIII वेतन, नौकरी प्रोफ़ाइल और विकास देखने के लिए नीचे क्लिक करें.
IBPS RRB VIII Salary, Job Profile & Growth
Ace your preparation! Get Online Test Series for IBPS RRB Main 2019
Ace your preparation! Get Online Test Series for IBPS RRB Main 2019