Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
2006 से 2007 तक और 2007 से 2008 तक भारत के 6 अलग-अलग राज्यों में चीनी के उत्पादन में प्रतिशत वृद्धि
Actual total production of sugar in these states in 3 different years.
Q1. 2008 में एमपी में चीनी के कुल उत्पादन का 2006 में एपी में चीनी का कुल उत्पादन से कितना अनुपात है?
Q2. 2006 में एपी में चीनी का कुल उत्पादन 2006 में असम में चीनी के कुल उत्पादन से कितने प्रतिशत अधिक था? ( लगभग 2 दशमलव स्थान तक)
Q3. 2006 में असम और दिल्ली में चीनी के कुल उत्पादन का अनुपात क्रमश: 22:27 है, तो 2008 में दिल्ली में चीनी का कुल उत्पादन कितना होगा?
Q4. 2006 में यूपी में चीनी का कुल उत्पादन 2008 में समान राज्य में चीनी के कुल उत्पादन का कितना प्रतिशत था? ( लगभग 2 दशमलव स्थान तक)
Q5. सभी राज्यों में मिलाकर 2006 में चीनी का कुल उत्पादन सभी राज्यों में मिलाकर 2008 में चीनी के कुल उत्पादन से लगभग कितने प्रतिशत कम है?
Directions (6-10): निम्नलिखित श्रंखलाओं में से प्रत्येक श्रंखला में गलत पद ज्ञात कीजिये?
Q6. 5531, 5506, 5425, 5304, 5135, 4910, 4621
Q7. 6, 7, 9, 13, 26, 37, 69
Q8. 1, 3, 10, 36, 152, 760, 4632
Q9. 157.5, 45, 15, 6, 3, 2, 1
Q10. 216, 243, 512, 729, 1000, 1331
Q11. डेक्स का मासिक वेतन उसके पिता के मासिक वेतन का 1/4 है. डेक्स की बहन का मासिक वेतन उसके पिता के मासिक वेतन का 2/5 है. डेक्स की बहन शिक्षा ऋण के रूप में 12,800 रुपये का भुगतान करती है, जो उसके मासिक वेतन का 1/4 है. डेक्स द्वारा मासिक वेतन में से की गयी बचत और खर्च का अनुपात 3: 5 हैं. डेक्स प्रति माह कितनी बचत करता है?
Q12. 8 वर्ष पूर्व पुर्वी की आयु उसके बेटे और उसकी बेटी की वर्तमान आयु के योग के बराबर है, 5 वर्ष बाद, उसके बेटे की आयु और उसकी बेटी की आयु के बीच का अनुपात क्रमशः 7: 6 होगा. पूर्वी का पति उससे 7 वर्ष बड़ा है उसके पति की वर्तमान आयु उसके बेटे की वर्तमान उम्र की तीन गुना है. उसकी बेटी की वर्तमान आयु कितनी है?
Q13. तीन बर्तनों की मात्रा समान है पहले, दूसरे और तीसरे बर्तन में दूध और पानी का अनुपात क्रमशः 3: 2, 7: 3 और 11: 4 है. यदि तीन बर्तनों के द्रव को एक साथ मिलाया जाता है, तो मिश्रण में दूध और पानी का अनुपात कितना होगा?
Q14. टाँगे, रिक्शे और साइकिल से 48 किलोमीटर की यात्रा इस प्रकार की जाती है कि, तीनों प्रकार से तय की गयी दूरी का अनुपात 8: 1: 3 है और प्रति किलोमीटर के शुल्क का अनुपात 8:1:4 हैं: यदि टाँगे का का शुल्क 24 पैसे प्रति किलोमीटर है, तो यात्रा की कुल लागत कितनी होगी ?
Q15. एक बैग में 25 पैसे, 50 पैसे और 1 रूपये के सिक्के है. इसमें कुल 220 सिक्के हैं और बैग में कुल 160 रुपये की राशि है. 1 रूपये के सिक्को की संख्या 25 पैसे के सिक्कों की संख्या का तीन गुना है, तो 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितना है?