IBPS RRB Clerk Prelims Exams 2021: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने IBPS RBB क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2021 (IBPS RRB Clerk Prelims exam 2021) के लिए एक महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी की है। यह नोटिफिकेशन बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने अपनी ऑफिसियल वेबसाइट www.ibps.in पर IBPS RRB Prelims Exams एडमिट कार्ड के साथ जारी किया गया है। IBPS ने आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2021 (IBPS RRB Prelims exam 2021) के लिए एडमिट कार्ड के साथ IBPS RRB Exam Important Notice 2021 (आरआरबी पीओ/क्लर्क परीक्षा महत्वपूर्ण सूचना 2021) जारी की है। उम्मीद है आपने IBPS की ओर से जारी सोशल डिस्टेंसिंग से संबंधित निर्देश (Social Distancing related instrustions for the exam day 2021) भी पढ़ लिए होंगे.
आईबीपीएस आरआरबी प्रारंभिक परीक्षा 2021 (IBPS RRB Clerk Prelims Exams 2021) में जाने से पहले के लिए महत्वपूर्ण निर्देश
आज हम यहाँ इस आर्टिकल में आगामी IBPS RRB Prelims Exams 2021 में बैठने जा रहे सभी उम्मीदवारों को उन चीजों की लिस्ट दे रहे हैं, जिन्हें आपको एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने साथ (Keep these Things before the Exam 2021) ज़रूर रख लेना चाहिए। सभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नीचे दिए गये महत्वपूर्ण निर्देशों (important instructions) को बहुत ध्यान से पढ़ें।
एग्जाम हॉल में जाने से पहले अपने साथ ज़रूर रखें ये चीजें (Keep these Things before the Exam 2021)
IBPS RRB प्रीलिम्स के पिछले सालों के सभी मॉक
6. प्रीलिम्स परीक्षा का कॉल लेटर (Call letter of Preliminary Exam) परीक्षा स्थल(venue) पर जमा नहीं किया जाएगा। हालांकि, इस पर परीक्षा अधिकारियों द्वारा प्रमाणित किया जाएगा या इस पर स्टेम्प लगाई जाएगी। उम्मीदवार को कॉल लेटर आईडी प्रूफ की प्रमाणित / मुहर लगी प्रति के साथ (along with authenticated / stamped copy of the ID proof) अपने पास सुरक्षित रखना होगा।
Click Here to Download IBPS RRB Clerk Admit Card 2021
इस बात का ध्यान रखें कि जिन उम्मीदवारों को मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, उन्हें इन दोनों दस्तावेजों और आईडी प्रूफ की कॉपी के साथ मुख्य परीक्षा कॉल लेटर और अन्य आवश्यक दस्तावेजों को “एक्वाइंट योर बुकलेट” / “acquaint yourself booklet” और मेंस परीक्षा के कॉल लेटर में दी गई जानकारी के अनुसार लेकर आने की आवश्यकता होगी।
इन सभी निर्देशों को आप अपने IBPS RRB Call letter 2021 एडमिट कार्ड से क्रॉस चेक कर सकते हैं।