IBPS RRB 2020 Preparation: IBPS RRB 2020 के लिए नोटिफिकेशन 30 जून 2020 को जारी कर दी गई है, यह उन सभी उम्मीदवारों के बढ़ा अवसर है, जो बैंकिंग क्षेत्र में जॉब प्राप्त करना चाहते हैं. 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है इस लिए आपको जल्द से जल्द आवेदन कर देना चाहिए. इसके साथ ही अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए.
प्रिपरेशन के लिए जरुरी है कि आपके पास बेहतर स्टडी मटेरियल हो. जैसे IBPS RRB Mock Test की मदद से प्रैक्टिस करके उम्मीदवार अपनी प्रिपरेशन को एक बेहतर दिशा दे सकते हैं. हम इस लेख के माध्यम से आईबीपीएस आरआरबी ऑनलाइन प्रिपरेशन में आपकी मदद के लिए बेस्ट स्टडी मटेरियल जैसे live batches, video courses, books and ebooks, mock tests की चर्चा करेंगे और एक बेहतर बिकल्प बताएँगे. जिससे आप आगामी IBPS RRB 2020 परीक्षा की तैयारी कर सकें और उसे क्रैक कर सकें.
IBPS RRB 2020 अधिसूचना को बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) द्वारा जारी किया गया है, जिसमें निम्नलिखित पदों के लिए विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRB) द्वारा रिक्तियां जारी की गई हैं:
- For Officer Scale- III (Senior Manager):
- For Officer Scale- II (Manager):
- For Officer Scale- I (Assistant Manager):
- For Office Assistant (Multipurpose):
IBPS RRB online preparation की शुरुआत और उसे सही दिशा देने के लिए जरुरी है कि आपको IBPS RRB 2020 का schedule पता हो और उसके अनुसार ही स्ट्रेटेजी बनानी चाहिए. Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) द्वारा जारी किये गए Regional Rural Banks (RRBs)-CRP RRBs IX नोटिफिकेशन के अनुसार Officers (Scale-I, II & III) और Office Assistant (Multipurpose) की भर्ती प्रक्रिया का schedule इस प्रकार है.
IBPS RRB 2020 Activity | IBPS RRB 2020 Date (Tentative) |
---|---|
IBPS RRB 2020 Notification | 30th June 2020 |
Online Application Starts on | 01st July 2020 |
Online Applications ends on | 21st July 2020 |
IBPS RRB Prelims Exam Date | September/ October 2020 |
Online Examination – Mains/Single | October/ November 2020 |
Conduct of Interview | October/ November 2020 |
Provisional Allotment(For Officers Scale I, II and III & Office Assistant) |
January 2021 |
COVID-19 संकट के दौरान अपनी IBPS RRB 2020 तैयारी कैसे शुरू करें?
आप सभी जानते हैं कि इस समय जब देश कोरोना संकट से जूझ रहा है, ऐसे में घर से बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं है. COVID-19 की वजह से लगभग सभी कोचिंग संस्थान बंद हैं. ऐसे में IBPS RRB Preparation को आप कैसे आगे बढ़ाएं, यह एक प्रश्न आपको परेशान कर रहा होगा.
आपके इसी प्रश्न का जवाब हम ले कर आये हैं, इस मुश्किल समय में भी Adda247 अपने सभी स्टूडेंट्स की हर संभव मदद कर रहा है. आपको यह बता दें कि वर्षों से ऑनलाइन प्लेटफार्म के रूप में Adda247 स्टूडेंट्स की मदद कर रहा है और हजारों स्टूडेंट्स ने हमारी मदद से सफलता भी प्राप्त की है. इस संकट के दौर में ऑनलाइन प्लेटफार्म Adda247 आपकी प्रिपरेशन में कसी तरह की कमी नहीं होने देगा. हम बताएँगे कि कैसे आप घर में रह कर तैयारी कर सकते हैं. इसके साथ ही किन संसाधनों का उपयोग कर सकते हैं.
Click Here to Check IBPS RRB 2020 Exam Preparation Kit
IBPS RRB 2020 प्रिपरेशन ऑनलाइन लाइव क्लासेज
IBPS RRB परीक्षा में सक्सेस पाना चाहते हैं तो आप IBPS RRB Preparation के लिए live batches join कर सकते हैं. इसके माध्यम से आपको र्याप्त मार्गदर्शन मिलेगा. इसके साथ ही आपको एक अच्छे environment में सीखने का मौका मिलेगा. जिसके माध्यम से आपको इस परीक्षा को करक करने में मदद मिलेगी. लाइव बैच की मदद से आप पूरा सिलेबस कवर कर पाएंगे. IBPS RRB ऑनलाइन प्रिपरेशन के लिए Adda247 ने यह लाइव बैच शुरू किया है. जिसकी मदद से आप सफलता प्राप्त कर सकते हैं.
TARGET IBPS RRB PO/CLERK PRELIMS 2020 | Bilingual | Live Classes
यह पाठ्यक्रम उन सभी उम्मीदवारों के लिए डिज़ाइन किया गया है जो IBPS RRB PO / CLERK PRELIMS परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं. यह basic concepts को क्लियर करने में मदद करेगा और किसी भी standard या background के छात्रों को किसी भी प्रश्न को बेहतर तरीके से समझने में मदद करेगा, जिससे परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने में मदद मिलेगी. यह live batch क्वांट और रीजनिंग के नवीनतम पैटर्न पर आधारित प्रश्नों के प्रैक्टिस सेट भी प्रदान करेगा.
IBPS KA MAHAPACK Online Live Classes
IBPS MAHA पैक आपको पूरे वर्ष में होने वाली सभी IBPS बैंक परीक्षाओं के लिए पूर्ण तैयारी पैकेज के लिए असीमित एक्सेस प्रदान करता है: IBPS RRB OS-1, IBPS CLERK, IBPS PO, IBPS SO, IBPS-OA.
IBPS RRB 2020 Preparation Video Course
जो उम्मीदवार IBPS RRB परीक्षा को लक्षित कर रहे हैं, वे अपने IBPS RRB तैयारी के लिए वीडियो कोर्स खरीद सकते हैं. वीडियो कोर्स खरीदने के बाद, नौकरी चाहने वाले अपने स्वयं के study time tables के साथ अपनी प्रिपरेशन शुरू कर सकते हैं. Adda247 IBPS RRB की तैयारी में मदद के लिए Video Courses लाँच कर रहा है-
Complete IBPS 2020 exams Video Course
यह वीडियो कोर्स भारत के सर्वश्रेष्ठ संकाय द्वारा विकसित किया गया है और परीक्षा स्तर के अनुसार नवीनतम वीडियो के साथ नियमित रूप से अपडेट किया जाता है. यह कोर्स IBPS परीक्षा को सफलतापूर्वक क्रैक करने में मदद मिलेगी और यह IBPS RRB online preparation में इच्छुक उम्मीदवारों की मदद करेगा.
IBPS RRB 2020 Preparation Books
जो उम्मीदवार IBPS RRB परीक्षा में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं, वे अपनी IBPS RRB तैयारी को बढ़ावा देने के लिए बुक्स खरीद सकते हैं. इसकी मदद से, उम्मीदवारों को व्यापक रूप से परीक्षा के पाठ्यक्रम का अध्ययन करते समय concepts को क्लियर करने में मदद मिलेगी. सिलेबस कवर करने के बाद, उम्मीदवारों को IBPS RRB मॉक टेस्ट से अभ्यास करने की सलाह दी जाती है, जिससे उम्मीदवार परीक्षा के प्रश्नों के लिए खुद को तैयार कर सके. IBPS RRB तैयारी में उम्मीदवारों की मदद करने के लिए Adda247 द्वारा लाँच की गई बुक्स इस प्रकार हैं.
IBPS RRB 2020 Preparation Test Series
किसी भी competitive exam को करक करने के लिए टेस्ट सीरीज़ बहुत मददगार साबित होते हैं. IBPS RRB की तैयारी के लिए IBPS RRB टेस्ट सीरीज से अभ्यास बहुत जरुरी है. Adda247 की IBPS RRB टेस्ट सीरीज की लिस्ट इस प्रकार है.
IBPS RRB PO and Clerk Prime 2020 Online Test Series
इस पैकेज में आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क प्रीलिम्स परीक्षा के लिए 20 फुल-लेंथ मोक्स और 40 सेक्शन-वाइज प्रैक्टिस सेट शामिल हैं. इसमें आईबीपीएस आरआरबी पीओ और क्लर्क मेन्स परीक्षा के लिए 10 फुल-लेंथ मोक्स और 40 सेक्शन-वाइज प्रैक्टिस सेट भी शामिल हैं.
Topic Wise Test Series | IBPS RRB PO & Clerk | Pre + Mains (Test Series)
Test series की मदद से अपनी प्रिपरेशन को फाइनल रूप देने में मदद मिलती है. हमने अपने स्टूडेंट्स की मदद के लिए वीनतम पैटर्न को ध्यान में रखते हुए टेस्ट तैयार किये हैं. जिससे छात्रों को प्रत्येक विषय का विश्लेषण करने में मदद मिले और उसमें सुधार कर सकें.
IBPS RRB 2020 Exam Preparation Tips
जो छात्र आईबीपीएस आरआरबी परीक्षा को पास करने और बैंकिंग क्षेत्र में शामिल होने के इच्छुक हैं, वे IBPS RRB परीक्षा के लिए निम्न टिप्स की मदद ले सकते हैं.
- टॉपिक्स की सूचि बनायें.
- पूरे पाठ्यक्रम को छोटे भागों में विभाजित करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर पाठ्यक्रम के विषय को कवर करें.
- दैनिक और साथ ही साप्ताहिक revision की routine का पालन करें.
- IBPS RRB Mock Test के साथ पूरा सिलेबस कवर करें और इसके साथ ही कोर्स का विश्लेषण करने के लिए टॉपिक वाइज विश्लेषण करें.
- IBPS RRB टेस्ट सीरीज़ से प्रैक्टिस करें, व्यापक विश्लेषण और मजबूत व कमजोर क्षेत्रों का पता लागायें. weak areas को मजबूत करने का प्रयास करें.
- परीक्षा के प्रयास की अपनी स्ट्रेटेजी का विश्लेषण करें और उसमें संशोधित करें ताकि वास्तविक परीक्षा के दौरान वो गलतियाँ न हों.
- concepts क्लियर करें और प्रश्नों को हल करने के तरीके में सुधार करें.