Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS RRB 2020 registration window re-open...

IBPS RRB 2020 registration window re-open : आज आवेदन करने का अंतिम दिन, @ibps.in

 

IBPS RRB 2020 registration window re-open : आज आवेदन करने का अंतिम दिन, @ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_3.1

ibps re-exam hindi. | IBPS RRB 2020 Prelims re-exam : Re-Exam of IBPS PO/RRB PO /RRB CLERK to be conducted; registration window to re-open on Oct 26

IBPS ने official Notification जारी करते हुए यह घोषणा की है कि अब आईबीपीएस RRB CLERK और RRB OFFICER स्केल की प्रीलिम्स परीक्षाओं का आयोजन दोबारा करेगा. यानी IBPS will conduct re-exam for prelims. यह Officers Scale I की re-exam की तारीख 31 दिसम्बर, 2020 जारी की गई है , जबकि Office Assistant की परीक्षा या तो 2 जनवरी, 2021 या फिर 4 जनवरी, 2021 को आयोजित की जायेगी.  IBPS RRB के लिए online registration window को 26 अक्टूबर से फिर से Open किया जा रहा है. 


यह उन छात्रों के लिए एक बेहतरीन मौक़ा है, जो इस परीक्षा में बैठ नहीं सके थे या इसके लिए आवेदन नहीं कर सके थे, और अब साथ ही  आपको बता दें कि जो छात्र इस परीक्षा को दे चुके हैं, उन्हें इस परीक्षा को फिर से नहीं देना होगा. जो छात्र प्रीलिम्स की परीक्षा दे चुके हैं , वे अपने मेंस की तैयारी करते रहें. क्योंकि ऐसा केवल उन स्टूडेंट्स  के लिए किया जा रहा है कि कुछ युनिवर्सिटी ने अपने रिजल्ट रोके हुए थे.  कुछ छात्र अपने रिजल्ट न आने के कारण अप्लाई नहीं कर सकें थे. 

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) प्रीलिम्स की परीक्षा फिर से आयोजित किए जाने के सम्बन्ध में जारी किये गये इस आधिकारिक नोटिस के अनुसार, ऑफिसर स्केल I के लिए पुन: परीक्षा ( re-exam) 31 दिसंबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। कार्यालय सहायक (बहुउद्देशीय) या Office Assistant (Multipurpose) के लिए पुन: परीक्षा 2 जनवरी, 2021 या 4 जनवरी, 2021 को आयोजित की जाएगी। ऑनलाइन आईबीपीएस आरआरबी की रजिस्ट्रेशन विंडो 26 अक्टूबर को फिर से खुलेगी। उम्मीदवार 9 नवंबर, 2020 तक परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। (IBPS RRB will re-open on October 26. Candidates can apply for the exam till November 9, 2020.)

IBPS RRB 2020 registration window re-open : आज आवेदन करने का अंतिम दिन, @ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_4.1

9 नवंबर, 2020 तक शैक्षिक योग्यता के मामले में पात्रता प्राप्त करने वाले उम्मीदवार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, जो अभ्यर्थी 1 से 21 जुलाई, 2020 तक सफलतापूर्वक पंजीकरण नहीं करा सके थे , वे भी IBPS RRB आवेदन पत्र भर सकते हैं। (Candidates who have attained eligibility in terms of educational qualification as on November 9, 2020, can apply for the exam. Moreover, candidates who could not register successfully from July 1 to 21, 2020, can also fill IBPS RRB application form.)

IBPS CLERK 2020 Recruitment Registration Window Reopened: फिर से शुरू की गई क्लर्क की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, 6 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

IBPS RRB 2020 registration window re-open : आज आवेदन करने का अंतिम दिन, @ibps.in | Latest Hindi Banking jobs_5.1