IBPS RRB 2020 : How to crack Hindi medium students
हाल ही में Institute Of Banking Personnel & Selection ने RRBs में विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती के लिए IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन जारी की थी. इस भर्ती के तहत 10,000 vacancies जारी की गई हैं. IBPS ने विभिन्न पदों जैसे ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल -2, ऑफिसर स्केल-3 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए रिक्तियां जारी की हैं. IBPS RRB 2020 Notification के लिए आवेदन के बाद उम्मीदवारों को अपना पूरा फोकस तैयारी में रखना चाहिए. यह हिंदी भाषी क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए बड़ा अवसर है जिसे हाथ से जाने नहीं देना चाहिए.
उम्मीदवारों को जल्द से जल्द आवेदन करके अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए, इस लेख के माध्यम से हम यहाँ बताएँगे कि हिंदी भाषी क्षत्रों के उम्मीदवार कैसे तैयारी कर सकते हैं. IBPS RRB 2020 नोटिफिकेशन उन उम्मीदवारों के लिए बढ़ा अवसर है जो बैंकिंग सेक्टर में जॉब करना चाहते हैं पर अंग्रेजी में कमजोर हैं. हिंदी भाषी क्षेत्रों के बहुत से उम्मीदवार ऐसे होते हैं जो क्वांट और रीजनिंग में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी english की वजह से बैंकिंग परीक्षा को क्रैक नहीं कर पाते हैं. ऐसे में IBPS RRB एक ऐसी परीक्षा है जिसका पैटर्न इस तरीके से तैयार किया गया है कि आप अगर हिंदी में मजबूत है तो इसे क्रैक कर सकते हैं. फिर भले ही आपकी अंग्रेजी कमजोर हो. यह परीक्षा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखण्ड, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश आदि हिंदी भाषी उम्मीदवारों के लिए बढ़ा अवासर है और आप को किसी भी हाल में इस अवसर को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए.
सबसे पहले हम यहाँ परीक्षा पैटर्न साझा कर रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि इस प्रकार यह आपके लिए मददगार है –
IBPS RRB 2020 Exam Pattern : IBPS RRB परीक्षा पैटर्न
ऑफिसर स्केल 1 के लिए चयन में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और साक्षात्कार शामिल हैं, जबकि अधिकारी स्केल II और III के पद के लिए एकल स्तर की परीक्षा आयोजित की जाती है. ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू राउंड के आधार पर किया जाता है.
IBPS RRB Office Assistant Preliminary Exam Pattern
S. No. | Section | Question | Marks | Duration |
1 | Reasoning | 40 | 40 | Composite time of 45 mins |
2 | Numerical Ability | 40 | 40 | |
Total | 80 | 80 |
IBPS RRB Office Assistant Mains Exam Pattern
S. No. | Section | Question | Marks | Duration |
1 | Reasoning Paper | 40 | 50 | Composite time of 2 hours |
2 | General Awareness Paper | 40 | 40 | |
3 | Numerical Ability Paper | 40 | 50 | |
4 | English/Hindi Language Paper | 40 | 40 | |
5 | Computer Knowledge | 40 | 20 | |
Total | 200 | 200 |
IBPS RRB Officer (Scale-1) Prelims Exam Pattern
S. No. | Section | Question | Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1 | Reasoning | 40 | 40 | Composite Time of 45 minutes |
2 | Numerical Ability | 40 | 40 | |
Total | 80 | 80 |
IBPS RRB Officer (Grade I) Mains Exam Pattern
S. No. | Section | Question | Marks | Duration |
---|---|---|---|---|
1 | Reasoning Paper | 40 | 50 | Composite Time of 2 hours |
2 | General Awareness Paper | 40 | 40 | |
3 | Numerical Ability Paper | 40 | 50 | |
4 | English/Hindi Language Paper | 40 | 40 | |
5 | Computer Knowledge Syllabus Paper | 40 | 20 | |
Total | 200 | 200 |
IBPS RRB PO और क्लर्क 2020 के लिए स्ट्रेटेजी –
हिंदी भाषी क्षेत्रों के उम्मीदवारों की तैयारी के लिए हम यहाँ स्ट्रेटेजी दे रहे हैं –
सिलेबस को समझें
लगभग सभी बैंकिंग परीक्षाओं का सिलेबस एक सामान होता है, जिसे समझना बहुत जरुरी है. आपको पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों का अभ्यास करना चाहिए जिससे आपको परीक्षा पैटर्न और साथ ही परीक्षा के लिए important टॉपिक्स के बारे में समझ प्राप्त हो सके. हम यहाँ आपकी सुविधा के लिए IBPS RRB PO और क्लर्क 2020 के विस्तृत सिलेबस का लिंक उपलब्ध करा रहे हैं –
स्टडी प्लान (STUDY PLAN) :
सबसे पहले एक स्टडी प्लान बनाना चाहिए और दृढ़ता से उसका पालन करना चाहिए. आप विषय के अनुसार टाइम टेबल बनाने के लिए सिलेबस और पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों पर एक नज़र डाल सकते हैं. आपको परीक्षा की तैयारी में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़नी चाहिए. प्रत्येक विषय के लिए कम से कम 1-2 घंटे तय करें, जो आपकी परीक्षा में सफलता दिलाने के लिए बहुत जरुरी है. आपके पास जो समय है उसके अनुसार टाइम टेबल बनाना न भूलें. पिछले वर्ष के पेपर का अधिक से अधिक अभ्यास करें और जितना हो सके उतना मॉक टेस्ट दें. hindiBankersadda में प्रत्येक बैंक परीक्षा के लिए मेमोरी बेस्ड प्रश्न और मॉक टेस्ट उपलब्ध करता है, इसलिए आप बैंकर्सअड्डा के साथ बने रहें.
टाइम मैनेजमेंट(Time management) :
बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों को समय का मैनेजमेंट अवश्य करना चाहिए, इसके बिन सफलता प्राप्त करना मुश्किल है. जैसा कि वांछित परीक्षाओं के पैटर्न को पढ़ने के बाद, आप समझ पाएंगे कि बैंकिंग परीक्षा की एक निश्चित समय सीमा है और परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित होती है. इसलिए, जैसे ही समय सीमा समाप्त होती है, परीक्षण स्वतः बंद हो जाता है. इसके अलावा, समय प्रबंधन (मैनेजमेंट) के बिना क्वांट और रीजनिंग के प्रश्नों को समय पर हल कर पाना बहुत मुश्किल है. इसलिए, संबंधित बैंकिंग परीक्षा द्वारा निर्धारित समय में मॉक और पेपर का अभ्यास करने का प्रयास करें. अधिक से अधिक अभ्यास करने का प्रयास करें और अपनी गलतियों को सुधारें. अभ्यास से आपकी स्पीड, चयन करने की क्षमता और एक्यूरेसी सुधरने में मदद मिलेगी.
यह भी पढ़ें –
- IBPS RRB PO And Clerk 2020 : आवेदन करने के लिए best state कौन सा है?
- IBPS RRB Prelims Study Plan 2020: स्टडी प्लान और डेली मॉक
- IBPS RRB 2020 : IBPS RRB PO और क्लर्क आवेदन दूसरे राज्य से दे सकते हैं?
नियमित रूप से अध्ययन करें (Study regularly)-
अगर आप बैंकिंग परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको नियमित रूप से अध्ययन करना चाहिए और अपने स्टडी का फ्लो नहीं तोड़ना चाहिए. अगर आप एक दिन भी बिना पढ़े या अभ्यास किये छोड़ते है आप एक मौका खो देते हैं. इसलिए, अपने दैनिक टाइम टेबल का दृढ़ता के साथ अनुसरण करें.
खुद को प्रेरित करें (Inspire yourself):
प्रेरणा एक ऐसी चीज है जो बैंकिंग परीक्षा की तैयारी करते समय आपके अन्दर होनी चाहिए, जिससे आप विचलित न हों. कुछ महीनों के लिए, अपने कैरियर को बनाने के लिए अपनी पूरी लगन के साथ संघर्ष करें और आप सकारात्मक परिणाम देखेंगे. हमेशा याद रखें “आप इसे कर सकते हैं” ऐसी सोच के साथ अगर आप आगे बढ़ते है तो सफल अवश्य होंगे.
हिंदी बैंकर्सअड्डा करेगा आपकी मदद (Hindi BankersAdda will help you)
हम आपको बता दें कि हिंदी भाषी क्षेत्रों के उम्मीदवारों की मदद के लिए हिंदी बैंकर्स अड्डा वह सब कुछ उपलब्ध करता है जिसकी जरुरत बैंकिंग परीक्षा क्रैक करने में होती है. हम आपको बैंक स्ट्रेटेजी से लेकर स्टडी मटेरियल और अभ्यास के लिए बैंकिंग क्विज सभी कुछ हिंदी में उपलब्ध कराते हैं. जिसकी मदद से आप आसानी से बैंकिंग परीक्षा क्रैक कर सकते हैं. हाल ही में BPS RRB PO/CLERK Prelims 2020 परीक्षा में मदद के लिए Adda247 ने नई Hindi Medium Live Classes शुरू की है, जिनका आप लाभ ले सकते हैं.
मॉक टेस्ट का अधिक से अधिक अभ्यास :
अगर आप IBPS RRB PO 2020 में सफल होना चाहते हैं तो नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने का प्रयास करें. क्योंकि किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए, मॉक टेस्ट एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इससे आपको वास्तविक परीक्षा का अनुभव तो प्राप्त होता ही है साथ में स्पीड और एक्यूरेसी बढ़ाने में भी मदद मिलती हैं. बैंकर्सअड्डा समय समय पर आपकी सुविधा के लिए आल इंडिया फ्री मॉक टेस्ट का आयोजन करता है जिसकी मदद आप ले सकते हैं इसके आलावा दैनिक रूप से क्विज से भी जुड़ सकते हैं.
Join IBPS RRB PO/CLERK Prelims 2020 हिंदी मीडियम Live Classes
उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से हिंदी भाषी क्षेत्रों के उम्मीदवारों को बैंक परीक्षा की तैयारी के लिए मार्गदर्शन मिला होगा. adda247 की तरफ से आप सभी को शुभकामनाएं.
Click Here to Register for Bank Exams 2020 Preparation Material
Achieversadda.com पर जाएं और अन्य एस्पिरेंट्स और अचीवर्स के साथ चर्चा में भाग लें. अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त करें और Achieversadda.com पर दूसरों से जुड़ें.
नोटिफिकेशन, रिक्तियों, पात्रता, परीक्षा पैटर्न, पाठ्यक्रम और आगामी बैंक और बीमा परीक्षाओं से संबंधित सभी अपडेट देखें: