IBPS RRB Quantitative Aptitude Quiz
Q1. सरला 240रूपये के सैंडल खरीदती है. सैंडल का अंकित मूल्य 360 रूपये था. अंकित मूल्य पर दी गई छूट प्रतिशत ज्ञात कीजिये.
Q2.डॉ. हरिप्रसाद अपनी कुल संपत्ति का अपनी पत्नी को और शेष का 36% अपने पुत्र और पुत्री और धर्मार्थ न्यास को 3:1 के अनुपात में देते हैं. यदि धर्मार्थ न्यास को दी गई राशि 64,000 रूपये थी तो डॉ हरिप्रसाद की कुल संपत्ति ज्ञात कीजिये.
Q3. राहुल, रवि से 25% अधिक कुशल है और रवि, रेखा से 20% कम कुशल है. यदि रेखा एक कार्य को 20 दिन में पूरा करती है, तो राहुल इस कार्य को कितने दिन में पूरा करेगा?
Q4. राहुल को एक परीक्षा में 34% अंक प्राप्त होते हैं और वह 90 अंकों से असफल हो जाता है. ऋषि को 36% अंक प्राप्त होते हैं और वह भी 72 अंकों से असफल हो जाता है. एक विद्यार्थी को सफल होने के लिए न्यूनतम कितने प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे?
Q5. पायल की आयु रोहित की आयु के आधी है. 4 वर्ष बाद रोहित की आयु विमला की आयु से 20% अधिक हो जाती है. यदि विमला की वर्तमान आयु 21 वर्ष है, तो पायल की वर्तमान आयु क्या है?
Directions (6-10): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आना चाहिए?
Q6. 12, 15, 36, ? , 480 , 2415 , 14508
∴ ? = 36 × 3 + 9 = 117
Q7. 14 , 15, 23, 32, 96, ?,
Q8. 19, 25, 45, 87, 159, (?)
Q9. 15, 21, 39, 77, 143, (?)
Q10. 6, 42, ?, 1260 , 5040 , 15120 , 30240
∴ ? = 42 × 6 = 252
Q11. यदि तीन नलों को एकसाथ खोला जाता हैं, तो एक टैंक 10 घंटे में भरता है। नलों में से एक 5 घंटे और अन्य 10 घंटे में भर सकता है। तीसरा पाइप किस दर पर कार्य करता है?
Q12. दो पाइप एक टैंक को क्रमशः 14 घंटे और 16 घंटे में भर सकते हैं। पाइपों को एकसाथ खोला जाता हैं और यह पाया जाता है कि टैंक के तल में रिसाव के कारण, टैंक को भरने में 32 मिनट का अतिरिक्त समय लगता हैं। जब टैंक पूरा भरा है, तो रिसाव इसे कितने समय में खाली करेगा?
Q13. प्रवेशिका पाइप A और B की दर क्रमशः 50घन मी/ मिनट और 60 घन मी/ मिनट है। वे एकसाथ कितने समय में एक टैंक को भर सकते हैं जिसकी क्षमता 3000 घन मी है?
Q14. अंगूर के रस और शराब का मिश्रण क्रमशः 4: 5 के अनुपात में है। जब इस मिश्रण में 18 लीटर शराब मिलाया जाता है, तो शराब का अंगूर के रस से अनुपात 9: 4 हो जाता है। अंगूर के रस की प्रारंभिक मात्रा ज्ञात कीजिए।
Q15. एक नाव, दो बिंदुओं A और B के बीच 8 घंटे में धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल जाती है। शांत जल में नाव की गति 8 किमी/घंटा है। यदि AB = 24 किमी, तो धारा की गति, शांत जल में नाव की गति का कितना प्रतिशत है?
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- 100 MCQs Data Interpretation | Download Free PDF's of DI
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams