IBPS RRB Quantitative Aptitude Quiz
Q1. शराब और पानी के 6 लीटर मिश्रण में 15% पानी है. इस मिश्रण में 10% पानी वाले एक अन्य मिश्रण का 4 लीटर मिलाया जाता है. इसके बाद इस मिश्रण में 1.5 लीटर शराब और 0.5 लीटर पानी मिलाया जाता है. अंतिम मिश्रण में पानी का प्रतिशत ज्ञात करें?
Q2. एक दूधवाला लागत मूल्य पर दूध बेचता है लेकिन दूध में पानी मिलाता है. इस तरह वह 16 2/3% लाभ अर्जित करता है. वह किस अनुपात में दूध और पानी मिलाता है
Q3. A समान समय में B से 50% अधिक कार्य कर सकता है. B अकेले एक कार्य को 20 घंटे में पूरा कर सकता है. A, B की सहायता से समान कार्य को कितने घंटों में पूरा कर सकता है?
Q4. 4% चीनी युक्त 6 लीटर घोल से एक लीटर पानी वाष्पित होता है. शेष घोल में चीनी का प्रतिशत कितना है
Q5. कृष्णा अपनी घड़ी को 5% की हानि पर बेचता है. यदि वह इसे 56.25 रुपये में बेचता है, तो उसे 10% और लाभ होता है. 450 रुपये में बेचने पर उसका लाभ या हानि प्रतिशत कितना होगा?
Q6. दिल्ली से करनाल तक दो बसें सुबह क्रमशः 8 बजे और 10 बजे आरम्भ होती हैं.धीमी बस और तीव्र बस की चाल क्रमशः 20 मी/से. और 25 मी/से. है. यदि दिल्ली से करनाल तक की दूरी 200 किमी है, तो कितने समय में तीव्र बस, धीमी बस को पकड़ेगी?
Q7. एक व्यक्ति शांत जल में 7 किमी /घंटा नाव चला सकता है. यदि नाव 3 किमी /घंटा की गति से बह रही है, तो इसे धारा के विपरीत यात्रा करने में, धारा के अनुकूल समान दूरी की यात्रा करने में लगने वाले समय से 6 घंटे अधिक लगता हैं. यह स्थान कितनी दूरी पर है?
Q8. एक नाव को धारा के अनुकूल 16 किमी की दूरी तय करने में 2 घंटे का समय लगता है जबकि समान दूरी को धारा के विपरीत यात्रा करने में, 4 घंटे का समय लगता है. शांत जल में नाव की गति कितनी है?
Q9. एक व्यक्ति शांत जल में 5 किमी/घंटा की गति से यात्रा कर सकता है. यदि धारा का वेग 1 किमी/घंटा है और इसे एक स्थान पर जाने और आने में 1 घंटा लगता है , तो वह स्थान कितनी दूरी पर है?
Q10. एक नाव को धारा के विपरीत यात्रा करने में 9 घंटे लगते हैं और धारा के अनुकूल समान दूरी को तय करने में 3 घंटे का समय लगता है. यदि शांत जल में नाव की गति 4 किमी/घंटा है , तो धारा का वेग कितना है?
Directions (11 - 15): निम्नलिखित संख्या श्रंखला के प्रश्नों में प्रश्न चिन्ह (?) के स्थान पर क्या मान आएगा?
Q11. 55.55 – 46.46 + 90.90 + 88.88 = 521 - ?
Q13. (920 का 20% ) का 3/4 = 600 का ? %



























FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


