Q1. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने 'भारत के वीर' नामक पोर्टल का शुभारंभ किया ताकि कार्रवाई में मारे गए सैनिकों के परिजनों के मौद्रिक योगदान की सुविधा मिल सके. यह पोर्टल निम्नलिखित बैंकों में से किसने संचालित किया है?
Q2. हाल ही में की गई घोषणा के अनुसार, उत्तर भारत में वन्यजीव के लिए अपना पहला डेक्सीराइबोन्यूक्ल्यूलिक एसिड (DNA) बैंक किस शहर में खोला जाएगा?
Q3. सरस्वती बैंक, सहकारी अंतरिक्ष में सबसे बड़े ऋणदाता ने स्मिता संधन को अपने प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में नियुक्त किया है. सरस्वती बैंक ____________ में आधारित है.
Q4. भारत का सबसे बड़े ई-कॉमर्स खिलाड़ी फ्लिपकार्ट ने हाल ही में निम्न में से कौन सी कंपनियों का अधिग्रहण किया है?
Q5. निम्न में से किस फंड ट्रांस्फर तंत्र में, धन एक बैंक से दूसरे में ले जाया जा सकता है और जहां लेनदेन तुरंत किसी अन्य लेनदेन के बिना बनाया गया है?
Directions (6-10): निम्नलिखित सूचना का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर प्रश्नों का उत्तर दीजिये.
P, Q, R, S, T, U और V नाम के सात व्यक्ति हैं. वे विभिन्न कार अर्थात ऑडी, टोयोटा, टाटा, फोर्ड, निसान, हुंडई और फिएट द्वारा सोमवार से रविवार तक (एक ही सप्ताह के) जिम जाते हैं, परन्तु इसी क्रम में हो यह अवश्यक नहीं. T बृहस्पतिवार को जिम जाता है. T और निसान कार से जिम जाने वाले व्यक्ति के बीच केवल एक व्यक्ति जिम जाता है.P निसान कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति के ठीक बाद जिम जाता है. P और टाटा कार से जिम जाने वाले व्यक्ति के बीच केवल तीन व्यक्ति जिम जाते हैं. टाटा कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति और U के बीच केवल दो व्यक्ति जिम जाते हैं. फिएट कार द्वारा जिम जाने वाला व्यक्ति, U से पहले जिम जाता है, परन्तु गुरुवार के बाद. फिएट कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति और R के बीच दो से अधिक व्यक्ति जिम जाते हैं. ऑडी कार द्वारा जिम जाने वाला व्यक्ति हुंडई कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति के ठीक पहले जिम जाता है. फोर्ड कार द्वारा जिम जाने वाला व्यक्ति Q के ठीक पहले जिम जाता है. V मंगलवार को जिम में नहीं जाता है.
Q6.निम्नलिखित में से कौन टोयोटा कार से जिम जाता है?
Q7.निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से समान है और एक समूह बनाते है. निम्न में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
Q8.निम्नलिखित में से S के सम्बन्ध में क्या सत्य है?
Q9.निम्नलिखित में से T के पास कौन-सी कार है?
Q10. दी गई व्यवस्था के अनुसार Q, टाटा कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति से एक निश्चित तरीके से समान है और P, फिएट कार द्वारा जिम जाने वाले व्यक्ति से सम्बंधित है, उसी प्रकार, U किससे संबंधित है?
Directions (11-15): निम्नलिखित प्रनों में प्रश्न चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान होगा?
Q11. 85 × 12 ÷ 5 – (2)³ = (?)²
Q12. 986 – 432 + 116 = ? + (13)²
Q13. 1080 का 96 का 5/12 = ?
Q14. (73425 -43276 -17650) x √11025= ?
Q15. 11000 का 14.2% +? का 15.6% = 3590
Directions (16-20): Read each sentence to find out whether ere is any error in it. The error, if any, will be in one part of the sentence. The number of that part is the answer. If there is no error, the answer is (e). (Ignore errors of punctuation, if any.)
Q16. His supporters are (A)/not as enthusiastic (B)/ and cooperative as (C)/that of his opponent’s. (D)/ no error(E)
Q17. It is pity that a son (A)/born from very good parents (B)/should live a life of (C)/misery and deprivation of the worst order (D)/ no error (E)
Q18. When two vowel (A)/ sounds occurs in the direct succession,(B)/ the transition between them (C)/is often difficult to make. (D)/ no error(E)
Q19. His dishonest acts have (A)/made his parents (B)/ bent their heads(C)/in shame. (D)/ no error(E)
Q20. From the way he was talking (A)/it was clear(B)/that he had(C)/no control on himself(D)/ no error(E)