Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO और SO के सभी...

IBPS PO और SO के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई !

IBPS PO और SO के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई ! | Latest Hindi Banking jobs_2.1

दोस्तों, आप सबके लिए आज वह दिन आ गया है जिसका आप सभी इन्तजार कर रहे थे. जिस तरह एक फूल खिलने के लिए बसंत के आने की प्रतीक्षा करता है ठीक वैसे ही आप सब भी खिलने के लिए आज के दिन का इंतजार कर रहे थे जो आप के हस्ताक्षर को ऑटोग्राफ बना देगा. IBPS PO और SO का परिणाम आ चुका है. हमारी बैंकर्स अड्डा की पूरी टीम की ओर से आप सभी को बहुत बहुत बधाई. हम आपकी प्रशंसा करते हैं और आप अनेकों के लिए प्रेरणा बन गए हैं.

अंततः, आजके लिए आपने एक बड़ी साधना की है, आपने खुद अपने दोस्तों, परिवार, पार्टी, घूमना-फिरना, फिल्म देखना, करियर संबंधी अन्य प्रश्नों आदि से दूर रखा लेकिन अब वो दिन समाप्त होता है. अब आपको ऐसे दिल तोड़ने वाले प्रश्नों का सामना नहीं करना है कि देखो शर्मा अंकल का बेटा तो ये है, वो वो है आदि. इस वक़्त कोई और नहीं समझ सकता कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं, अपनी सफलता सिर्फ आप ही महसूस कर सकते हैं क्योंकि आप ही जानते हैं कि इस सफलता के लिए आपने कितना कुछ किया है. अब आपकी आँखों के सामने वो सभी पल घूम रहे होंगे जब आपने इस परीक्षा की अधिसूचना की प्रतीक्षा की थी और फिर उसके बाद विभिन्न चरणों, समस्याओं आदि से गुजरते हुए आज इस अंतिम परिणाम तक की यात्रा की है.

IBPS PO और SO के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई ! | Latest Hindi Banking jobs_3.1
जैसाकि हम सबने सुना है कि हमारे कर्मों की आवाज शब्दों से कहीं ज्यादा होती है और आज आप ये महसूस कर रहे होंगे. अब यह समय आपका है और उस सबको करने का जिसे आप करना चाहते थे लेकिन पढ़ाई के कारण नहीं कर पा रहे थे. हमें आप सब पर बहुत गर्व है कि आपने एक ऊँचा लक्ष्य तय किया, और उस लक्ष्य प्राप्ति के लिए तमाम प्रयास किये और अपना लक्ष्य हासिल किया. हमें गर्व है कि आपकी सफलता की इस यात्रा में हम आपके साथी थे. 

“एक अच्छी शुरुआत के रूप में स्वयं को बधाई दें. ईश्वर का धन्यवाद करें कि इस अच्छे कार्य के लिए उन्होंने आपको चुना. खुले मन से चीजों को स्वीकार करें और फिर से एक नयी शुरुआत करें.”

IBPS PO और SO में सफल सभी उम्मीदवारों को Adda247 टीम की ओर से बहुत बहुत बधाई! शुभकामनायें! हमें आप पर गर्व है.

IBPS PO और SO के सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई ! | Latest Hindi Banking jobs_4.1