IBPS ने IBPS PO रिजल्ट 2020-21 जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने IBPS PO प्रीलिम्स की परीक्षाएं दी हैं, वे बहुत ही बेसब्री से अपना रिजल्ट का इंतज़ार कर रहे होंगे. ये प्रीलिम्स परीक्षाएँ 5 और 6 जनवरी 2021 को आयोजित की गयी थीं. आप सब का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है , क्योंकि आज IBPS ने अपनी वेबसाइट पर IBPS PO Result 2020-21 जारी कर दिया है, और आईबीपीएस की ओर से जारी IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2020-21 रिजल्ट (online preliminary exam result for IBPS PO 2020-21) को देख सकते हैं, जो उम्मीदवार इस परीक्षा को क्लियर कर लेंगे, केवल वही उम्मीदवार मेंस की परीक्षा में बैठ सकेंगे.
Important Dates
Commencement of Result |
14 – 01 – 2021 |
Closure of Result |
20 – 01 – 2021 |
IBPS PO Result 2020-21
जो उम्मीदवार IBPS PO Prelims Exam में शामिल हुए थे, वे नीचे दिए जा रहे लिंक पर जाकर अपनी ऑनलाइन प्रीलिम्स परीक्षा के रिजल्ट (online preliminary exam result) को IBPS की official website पर जाकर या केवल नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं.
IBPS PO रिजल्ट 2020-21देखने के लिए ? क्लिक करें :
Check IBPS PO 2020-21 Result: Click Here
कैसे देखें IBPS रिजल्ट 2020-21?
उम्मीदवार IBPS PO Prelims Result को देखने के लिए नीचे दिए गये स्टेप्स को Follow करें :
- सबसे पहले IBPS की official website पर जाएँ, जिसका लिंक इस पोस्ट में ऊपर दिया गया है.
- यहाँ अपनी डिटेल्स जैसे – Roll Number/Registration Number and Password/Date of Birth को भरें.
- यहाँ submit button पर Click करें
- यहाँ क्लिक करने के बाद आपको अपना online preliminary exam result status दिखेगा.
- उम्मीदवारों को अपने रिजल का printout अरूर निकाल लेना चाहिए.
Also Check,
IBPS Upcoming Mains Exams
|
Q.I am not able to find the result link on the official website, how shall I check my result?
Ans: You can check your IBPS PO result by clicking on the link mentioned in the article above.
Q.Has IBPS released the IBPS PO Scorecard yet?
Ans: No, IBPS has not released the IBPS PO score card yet.
Q.When is the IBPS PO Mains exam scheduled?
Ans: 4th February 2021.