Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14...

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त

प्रिय उम्मीदवारों ,

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Reasoning Ability Quiz

तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। IBPS RRB प्रीलिम्स 2019 स्टडी प्लान ‘LAKSHYA’ के लिए और SBI क्लर्क, LIC ADOIBPS POIBPS क्लर्क और अन्य सभी के लिए आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए जो अभी तक आधिकारिक तौर पर RBI ग्रेड B और RBI सहायक 2019 की तरह घोषित नहीं हुए हैं । यहां 14 अगस्त 2019 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनिंग क्विज़ के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं।




Directions (1-5): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
छह व्यक्ति एक त्रिभुजाकार मेज के चारों और इस प्रकार बैठे हैं कि तीन व्यक्ति तीन कोनों में बाहर की ओर उन्मुख हैं जबकि तीन मध्य में अंदर की ओर उन्मुख होकर बैठे हैं। उनमें से प्रत्येक अपना जन्मदिन समान वर्ष के समान माह की विभिन्न तारीखों 21 से 26 को मनाते हैं। A, C के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है जो A से छोटा है। N और B के मध्य केवल दो व्यक्ति बैठे हैं। O, B से बड़ा है। N, O से 2 दिन छोटा है। M, N के दाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। B, A का निकटतम पड़ोसी नहीं है। आयु में सबसे छोटा व्यक्ति भुजा के मध्य में बैठा है। B, N से छोटा है लेकिन सबसे छोटा व्यक्ति नहीं है। A अपना जन्मदिन विषम संख्या वाली तारीख में मनाता है लेकिन अभाज्य संख्या वाली तारीखों में नहीं मनाता है। M और C की आयु के मध्य 4 दिन का अंतर है। 
   
Q1. निम्न में से कौन अपना जन्मदिन 22 तारीख को मनाता है?
C
O
M
N
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q2. निम्न में से C के दाएं से दूसरे स्थान पर कौन बैठा है?
B
O
M
A
 इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q3. M की बाईं ओर से गिनने पर N और M के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
तीन से अधिक 
दो
तीन
एक 
कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q4. निम्न में से आयु में सबसे बड़ा व्यक्ति कौन है?
B
O
M
A
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Q5. निम्न में से आयु में दूसरे सबसे छोटे व्यक्ति के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
N
C
B
O
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1
Directions (6-10): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
एक पंक्ति में व्यक्तियों की एक निश्चित संख्या उत्तर की ओर उन्मुख होकर बैठी है। P और S के मध्य केवल चार व्यक्ति बैठे हैं। Q, U के बाएं से तीसरे स्थान पर बैठा है। W उस व्यक्ति के तीसरे स्थान पर बैठा है जो पंक्ति के अंतिम छोर पर बैठा है। S और T के मध्य केवल तीन व्यक्ति बैठे हैं। R, S के बाएं से दूसरे स्थान पर बैठा है। U, T का निकटतम पड़ोसी है। पंक्ति में 14 से अधिक व्यक्ति बैठे हैं। P के बाएं स्थान पर दो व्यक्ति बैठे है। W, U के ठीक दाएं स्थान पर बैठा है। 

Q6. पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हैं?



20
16
17
15
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q7. निम्न में से P के दाएं से तीसरे स्थान पर कौन बैठा है?
U
T
Q
R
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q8. Q और W के मध्य कितने व्यक्ति बैठे हैं?
चार
 दो
एक
तीन
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q9. निम्न में से R और Q के ठीक मध्य कौन बैठा हैं? 
U
T
Q
W
इनमे से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Q10. S के सन्दर्भ में U किस स्थान पर है?
 बाएं से चौथा 
दाएं से पाँचवा 
बाएं से दूसरा
ठीक दाएं 
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1
Directions (11-15): दी गई जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
आठ डिब्बे एक के ऊपर एक करके रखे गए है लेकिन आवश्यक नहीं कि सभी समान क्रम में हों। प्रत्येक डिब्बा विभिन्न रंग का है। सफ़ेद रंग और हरे रंग के डिब्बे के मध्य चार डिब्बे रखे गए हैं। R डिब्बा हरे रंग के डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है। T, जिसका रंग पीला है और R के मध्य तीन डिब्बे रखे गए हैं। Q, जिसका रंग काला है और P के मध्य दो डिब्बे रखे गए हैं। संतरी रंग का डिब्बा, ओलिव रंग के डिब्बे के ठीक नीचे रखा गया है लेकिन सबसे नीचे नहीं रखा है। S और M के मध्य चार डिब्बे रखे गए हैं। डिब्बा O का रंग नीला है। बैंगनी रंग का डिब्बा M डिब्बे के ठीक नीचे नहीं रखा गया है, जो शीर्ष पर नहीं रखा गया है। डिब्बा N हरे रंग का नहीं है।

Q11. डिब्बा T और सफ़ेद रंग के डिब्बे के मध्य कितने डिब्बे रखे गए हैं?



कोई नहीं
एक
तीन
पांच
इनमें से कोई नहीं
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q12. निम्न में से कौन-सा डिब्बा सबसे नीचे रखा गया है?
N
M
R
T
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q13. निम्न में से कौन-सा डिब्बा सफ़ेद रंग के डिब्बे के ठीक ऊपर रखा गया है?
Q
N
T
O
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q14. निम्न में से डिब्बा P के ठीक नीचे कौन-सा डिब्बा रखा गया है?
Q
O
N
बैंगनी रंग का डिब्बा 
हरे रंग का डिब्बा 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1
Q15. निम्न में से कौन-सा डिब्बा ओलिव रंग का है? 
O
M
N
S
इनमें से कोई नहीं 
Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 14 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1
               



You may also like to Read:
Print Friendly and PDF