IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये।
बारह व्यक्ति अर्थात् : A, B, C, D, E, F, G, H, I, J, K, L अलग अलग तलों के अलग अलग फ्लैट पर रहते हैं। एक इमारत में चार तल हैं, सबसे निचले तल की संख्या 1, उससे ऊपर की 2 और आगे इसी तरह से शीर्ष तल की संख्या 4 है। प्रत्येक तल पर 3 फ्लैट हैं अर्थात् : फ्लैट-1, फ्लैट-2 और फ्लैट-3। तल-2 का फ्लैट-1, तल-1 के फ्लैट-2 के ठीक ऊपर है और तल-3 के फ्लैट-1 के ठीक नीचे है और आगे इसी तरह से। समान तरीके से तल-2 का फ्लैट-2, तल-1 के फ्लैट-2 के ठीक ऊपर है और तल-3 के फ्लैट-2 के ठीक नीचे है और आगे इसी तरह से। फ्लैट-2, फ्लैट-1 के पूर्व में है और फ्लैट-3, फ्लैट-2 के पूर्व में है।
J और K के बीच में दो व्यक्ति रहते हैं। J, K के ऊपर रहता है लेकिन दोनों समान फ्लैट संख्या में रहते हैं। A, I के पूर्व में है लेकिन उनमें से कोई भी उसके समान फ्लैट और समान तल संख्या पर नहीं रहता है जिस पर J और K रहते हैं। कोई भी J के पश्चिम में नहीं रहता है। C और G, जो C के नीचे रहता है, के बीच केवल एक व्यक्ति रहता है। L, G के पूर्व में रहता है। F, B के ठीक ऊपर रहता है और समान फ्लैट संख्या में रहता है। D, H के पश्चिम में है। L, E के नीचे रहता है और H शीर्ष तल पर नहीं रहता है। E, फ्लैट-2 में नहीं रहता है। C और G समान फ्लैट संख्या में रहते हैं।
Q1. निम्नलिखित में से कौन H के पश्चिम में रहता है?
(a) A
(b) E
(c) F
(d) D
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित में से कौन समान फ्लैट संख्या में G के ठीक ऊपर रहता है?
(a) A
(b) D
(c) H
(d) F
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित तरीके से एक समान हैं और इसलिए एक समूह बनाते हैं, इनमें से कौन सा एक उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) B
(b) F
(c) K
(d)G
(e) J
Q4. निम्नलिखित में से कौन चौथे तल के फ्लैट-1 में रहता है?
(a) C
(b) I
(c) J
(d) A
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. I, निम्नलिखित में से कौन सी फ्लैट संख्या में रहता है?
(a) फ्लैट -1
(b) फ्लैट -2
(c) फ्लैट -3
(d) या तो फ्लैट 2 या फ्लैट 3
(e) निर्धारित नहीं किया जा सकता
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में, एक प्रश्न के बाद तीन कथन क्रमांक I, II और III दिए गए हैं। आपको निर्णय लेना है कि कथनों में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं। तीनों कथनों को पढ़िए और उत्तर दीजिए।
Q6. A, B, C, D और E में से सबसे भारी कौन है?
I. B, E से भारी है। C सबसे भारी नहीं है।
II. C, B और A से भारी है। D, E से भारी है।
III. E, उनमें से केवल दो से भारी है। C, A और D से भारी है।
(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि सभी कथनों I, II और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि कथन I, II और III तीनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Q7. दी गयी कूट भाषा में कूट ‘ha ja sa’ किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
I. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘rainfall today target’ को ‘mn vo na’’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है और ‘strong rises higher’ को ‘sa ra ta’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
II. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘target rises inquiry’ को ‘la vo sa’’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
III. एक निश्चित कूट भाषा में, ‘victory plant rainfall’ को ‘mn ha ja’ के रूप में कूटबद्ध किया जाता है।
(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि सभी कथनों I, II और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि कथन I, II और III तीनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Q8. छह व्यक्ति A, B, C, D, E और F उत्तर की ओर उन्मुख होकर एक पंक्ति में बैठे हैं। निम्नलिखित में से कौन C के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है?
I. C पंक्ति के बायें सिरे पर बैठे व्यक्ति के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। A किसी अंतिम सिरे पर नहीं बैठा है।
II. A, B के ठीक बायें बैठा है, जो C के दायें से चौथे स्थान पर बैठा है।
III. D, E के बायें से दूसरे स्थान पर बैठा है। D किसी एक सिरे पर बैठा है।
(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि सभी कथनों I, II और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि कथन I, II और III तीनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Q9. पंक्ति में कितने बच्चे बैठे हैं?
I. रमेश पंक्ति के बायें से बारहवें स्थान पर बैठा है।
II. पंकज पंक्ति के दायें सिरे से दूसरे स्थान पर है।
III. पंकज पंक्ति के दायें सिरे से पांचवें स्थान पर है तथा पंकज और रमेश के बीच में तीन व्यक्ति बैठे हैं।
(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि सभी कथनों I, II और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि कथन I, II और III तीनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
Q10. छह व्यक्ति R, D, F, G, M और J एक वृत्ताकार मेज पर बैठे हैं और सभी केंद्र की ओर उन्मुख हैं। निम्नलिखित में से कौन R के ठीक दायें बैठा है?
I. D, F के ठीक बायें बैठा है और G के दायें से दूसरे स्थान पर बैठा है।
II. M और J, जो F के ठीक बायें बैठा है, के बीच में दो व्यक्ति बैठे हैं।
III.R, M का निकटतम पड़ोसी नहीं है। D, F के दायें से तीसरे स्थान पर बैठा है।
(a) यदि कथन I और II में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(b) यदि कथन I और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन II में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(c) यदि कथन II और III में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है, जबकि कथन I में दिया गया डाटा प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।
(d) यदि सभी कथनों I, II और III में दिया गया डाटा मिलाकर प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है।
(e) यदि कथन I, II और III तीनों में दिया गया डाटा मिलाकर भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है।