IBPS PO Reasoning Ability Quiz
Directions (1-3):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G और H आठ सदस्य हैं जिसमें तीन विवाहित युगल हैं और तीन पीढियां हैं. B, A की बहन है. D, G का भाई है. D का केवल एक पुत्र है. F, D की पत्नी है. F, B की पुत्री है. A, H का ब्रदर इन लॉ है. I, F की डॉटर इन लॉ है.
Q1. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?
Q2. निम्नलिखित में से से कौन I का ससुर है?
Solution:
Q3. C, G से किस प्रकार संबंधित है?
Q4. यदि A, D की माँ है. B, C का भाई है. E, D की पत्नी है जो G का पिता है. F, G का अंकल है. D अपने माता पिता का इकलौता पुत्र है. B, G का दादा है, तो निम्नलिखित में से कौन F का ब्रदर इन लॉ है?
Q5. एक चित्र में राजेश की ओर इशारा करते हुए, सुनीता ने कहा, “इनकी माँ की इकलौती संतान मेरे पिता हैं’. सुनीता, राजेश से किस प्रकार संबंधित है?
Directions (6-8): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) M % N का अर्थ M, N की पुत्री है.
(ii) M @ N का अर्थ M, N की बहन है.
(iii) M $ N का अर्थ M, N के पिता है.
(iv) M * N का अर्थ M, N का पुत्र है.
Q6. निम्नलिखित में से कौन यह संबंध दर्शता है कि F, E की दादी है?
Q7. यदि समीकरण P@Y*G%K@F निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?
Q8.यदि समीकरण Q * R @ Z % B निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
Direction (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
M, N, O, P, Q, R, S, T और W एक घर में रहने वाले नौ सदस्य हैं. घर में तीन विवाहित युगल हैं. M, P की इकलौती पुत्री है, जो T का दादा है. R, Q का पुत्र है. T, S की पुत्री है. N, S की माँ है. N, P से विवाहित नहीं है. O, T का नाना है. R, T का पिता है. T, W की बहन है.
Q9. M, S से किस प्रकार संबंधति है?
Q10.W, R से किस प्रकार संबंधित है?
Directions (11-14):निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि T, Y की सिस्टर इन लॉ है
(i) A % B का अर्थ A, B की पुत्री है.
(ii) A @ B का अर्थ A, B की माँ है.
(iii) A $ B का अर्थ A, B का पिता है.
(iv) A * B का अर्थ A, B का पुत्र है.
(v) A © B का अर्थ A, B का भाई है
(vi) A # B का अर्थ A, B का सन इन लॉ है
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि T, Y की सिस्टर इन लॉ है?
Q12. निम्नलिखित में से कौन - ‘N $ E @ J % R © M’ इस रिश्ते में M की भतीजी/भांजी है?
Q13. यदि समीकरण ‘C # P # D $ Q @ M’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?
Q14.यदि समीकरण ‘W * R @ D % T © K $ Y’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?
Q15. एक पुरुष एक महिला से कहता है कि, “तुम्हारे पिता मेरे पिता की इकलौती संतान के ससुर हैं”. वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?
You may also like to Read:
- Check the Study-related Articles Here
- Study Notes for All Banking Exams 2018
- Bankers Adda Daily Questions for SBI PO, IBPS PO Clerk & Bank Exam




एसबीआई क्लर्क मेन्स एडमिट कार्ड 2025 जार...
SBI Clerk 2025 Mains Exam Date Out, इस त...
RRB PO Admit Card 2025 जल्द होगा जारी, 2...


