Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16...

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त

प्रिय उम्मीदवारों ,

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Reasoning Ability Quiz

तार्किक क्षमता बैंकिंग परीक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो अच्छी तरह से स्कोरिंग के लिए महत्वपूर्ण है। यह खंड प्रश्नों को हल करते समय किसी व्यक्ति के तर्क का परीक्षण करता है। प्रश्न के पैटर्न को क्रैक करने की आपकी तार्किक क्षमता की स्पष्टता पर एक अच्छा अंक निर्भर करता है। यह केवल तभी प्राप्त किया जा सकता है जब आप बिना असफल हुए रोजाना अभ्यास करें। IBPS RRB प्रीलिम्स 2019 स्टडी प्लान ‘LAKSHYA’ के लिए और SBI क्लर्क, LIC ADOIBPS POIBPS क्लर्क और अन्य सभी के लिए आगामी बैंकिंग परीक्षाओं के लिए जो अभी तक आधिकारिक तौर पर RBI ग्रेड B और RBI सहायक 2019 की तरह घोषित नहीं हुए हैं । यहां 15 अगस्त 2019 के लिए आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क रीजनिंग क्विज़ के महत्वपूर्ण प्रश्न शामिल हैं।




Directions (1-3):निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
एक परिवार में A, B, C, D, E, F, G और H आठ सदस्य हैं जिसमें तीन विवाहित युगल हैं और तीन पीढियां हैं. B, A की बहन है. D, G का भाई है. D का केवल एक पुत्र है. F, D की पत्नी है. F, B की पुत्री है. A, H का ब्रदर इन लॉ है. I, F की डॉटर इन लॉ है.

Q1. परिवार में कितने पुरुष सदस्य हैं?

पांच
पांच से अधिक
तीन
चार
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q2. निम्नलिखित में से से कौन I का ससुर है?

D
B
G
F
इनमें से कोई नहीं
 Solution:
IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q3. C, G से किस प्रकार संबंधित है?

पिता
भतीजा/भांजा
पुत्री
भतीजी/भांजी
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Q4. यदि A, D की माँ है. B, C का भाई है. E, D की पत्नी है जो G का पिता है. F, G का अंकल है. D अपने माता पिता का इकलौता पुत्र है. B, G का दादा है, तो निम्नलिखित में से कौन F का ब्रदर इन लॉ है?

G
D
C
B
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_7.1

Q5. एक चित्र में राजेश की ओर इशारा करते हुए, सुनीता ने कहा, “इनकी माँ की इकलौती संतान मेरे पिता हैं’. सुनीता, राजेश से किस प्रकार संबंधित है?

भतीजी/भांजी
आंटी
माँ
पुत्री
इनमें से कोई नहीं

Directions (6-8): नीचे दिया गया प्रत्येक प्रश्न निम्नलिखित जानकारी पर आधारित है:
(i) M % N का अर्थ M, N की पुत्री है.
(ii) M @ N का अर्थ M, N की बहन है.
(iii) M $ N का अर्थ M, N के पिता है.
(iv) M * N का अर्थ M, N का पुत्र है.


Q6. निम्नलिखित में से कौन यह संबंध दर्शता है कि F, E की दादी है?

C % B $ F * E@G
B * F $ E @ C@A
E @B*C %F@A
E @ B $ F @ C*G
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_8.1

Q7. यदि समीकरण P@Y*G%K@F निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा असत्य है?

K, Y की दादी है
) P, G की पुत्री है
Y , G का पुत्र है
K, F का भाई है
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_9.1

Q8.यदि समीकरण Q * R @ Z % B निश्चित रूप से सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

B, Q का दादा है
Q, Z का भतीजा/भांजा है
B, Q की दादी है
Z, Q का भाई है
इनमें से कोई नहीं 
Solution:

image.pngDirection (9-10): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
M, N, O, P, Q, R, S, T और W एक घर में रहने वाले नौ सदस्य हैं. घर में तीन विवाहित युगल हैं. M, P की इकलौती पुत्री है, जो T का दादा है. R, Q का पुत्र है. T, S की पुत्री है. N, S की माँ है. N, P से विवाहित नहीं है. O, T का नाना है. R, T का पिता है. T, W की बहन है.


Q9. M, S से किस प्रकार संबंधति है?

मदर इन लॉ
सिस्टर इन लॉ
फादर इन लॉ
बहन
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Q10.W, R से किस प्रकार संबंधित है?

पुत्र
पिता
पुत्री
निर्धारित नहीं किया जा सकता
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Directions (11-14):निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि T, Y की सिस्टर इन लॉ है
(i) A % B का अर्थ A, B की पुत्री है.
(ii) A @ B का अर्थ A, B की माँ है.
(iii) A $ B का अर्थ A, B का पिता है.
(iv) A * B का अर्थ A, B का पुत्र है.
(v) A © B का अर्थ A, B का भाई है
(vi) A # B का अर्थ A, B का सन इन लॉ है



Q11. निम्नलिखित में से कौन सा यह दर्शता है कि T, Y की सिस्टर इन लॉ है?

T @ P * Z © J % Q $ Y
Q % Z @ T * Y
Y @ T © J $ P % Q
Y @ Z © E % T * Q
इनमें से कोई नहीं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_13.1

Q12. निम्नलिखित में से कौन - ‘N $ E @ J % R © M’ इस रिश्ते में M की भतीजी/भांजी है?

N
E
J
R
निर्धारित नहीं किया जा सकता
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_14.1

Q13. यदि समीकरण ‘C # P # D $ Q @ M’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सत्य है?

P, C की बहन है
Q, C की सास है
D, C की दादी है
P, Q की पत्नी है
कोई सत्य नहीं है
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_15.1

Q14.यदि समीकरण ‘W * R @ D % T © K $ Y’ सत्य है, तो निम्नलिखित में से कौन सा गलत है?

T, Y का अंकल है
D, R की पुत्री है
R, Y की आंटी हैं
T, K का ब्रदर इन लॉ है
सभी सत्य हैं
Solution:

IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_16.1

Q15. एक पुरुष एक महिला से कहता है कि, “तुम्हारे पिता मेरे पिता की इकलौती संतान के ससुर हैं”. वह महिला उस पुरुष से किस प्रकार संबंधित है?

सिस्टर इन लॉ       
पोती
पत्नी
पुत्री
इनमें से कोई नहीं

               



IBPS PO तार्किक क्षमता प्रश्नावली: 16 अगस्त | Latest Hindi Banking jobs_19.1