IBPS PO REASONING ABILITY QUIZ
तार्किक क्षमता से आप परीक्षा में अपने प्रदर्शन को और बेहतर बना सकते हैं, यह एक स्कोरिंग सेक्शन है। आप सभी को अपने बेसिक्स स्पष्ट करने की जरूरत है और साथ ही परीक्षा की तैयारी के लिए सिलेबस की जानकारी रखना भी महत्त्वपूर्ण है। आपको दैनिक रूप से मॉक और प्रश्नोत्तरी प्रदान की जा रही है ताकि आप उचित स्ट्रेटेजी अपना सकें। इसके अलावा, आगामी महीनों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों के लिए स्टडी प्लान बेहद जरूरी है। दिसम्बर महीने में होने वाली IBPS क्लर्क प्राम्भिक परीक्षा के लिए स्टडी प्लान हमने पहले ही जारी कर दिया है। उसी प्लान के तहत, यहाँ तार्किक क्षमता की प्रश्नोत्तरी दी जा रही है। सुनिश्चित करें कि कोई भी महत्त्वपूर्ण विषय न चूकें।
Direction (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति सात विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं. उनमें से प्रत्येक को विभिन्न अखबार पसंद है. सोमवार से रविवार तक शुरू होने वाले सप्ताह के विभिन्न दिनों में प्रत्येक व्यक्ति का साप्ताहिक अवकाश होता है. R, एक्सेंचर में कार्य करता है और R का साप्ताहिक अवकाश मंगलवार को नहीं होता है. V का साप्ताहिक अवकाश सोमवार को हटा है और वह TCS और ओरेकल में कार्य नहीं करता है. U, IBM में कार्य करता है और उसका साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को होता है. एक्सेंचर पर काम करने वाले को हिंदुस्तान टाइम्स पसंद है. Q इन्फोसिस में काम करता है और बुधवार को उसका साप्ताहिक अवकाश होता है. हिंदुस्तान टाइम्स को पसंद करने वाले और फाइनेंशियल टाइम्स को पसंद करने वाले के बीच केवल दो व्यक्तियों का साप्ताहिक अवकाश है. द टाइम्स को पसंद करने वाले का साप्ताहिक अवकाश R के साप्ताहिक अवकाश होने से ठीक पहले है. द गार्जियन और बिज़नस लाइन को पसंद करने वाले व्यक्तियों के मध्य केवल तीन व्यक्तियों का साप्ताहिक अवकाश होता है. P न तो विप्रो में कार्य करता है और न ही उसे TOI पसंद है. S को फाइनेंसियल टाइम्स पसंद है और वह एक्सेंचर और TCS में कार्य नहीं करता है. दी हिंदू पसंद करने वाले का साप्ताहिक अवकाश दी गार्डियन पसंद करने वाले से ठीक पहले है. वह व्यक्ति जिसे TOI पसंद है उसका साप्ताहिक अवकाश दी गार्डियन पसंद करने वाले के बाद है. S का साप्ताहिक अवकाश T के अगले दिन होता है, जो माइक्रोसॉफ्ट में कार्य करता है.
Q1. T का साप्ताहिक अवकाश सप्ताह के किस दिन होता है?
(a) शुक्रवार
(b) बुधवार
(c) मंगलवार
(d) शनिवार
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. Q को निम्नलिखित में से कौन सा अखबार पसंद है?
(a) बिज़नस लाइन
(b) दी टाइम्स
(c) दी हिंदू
(d) TOI
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. निम्नलिखित में से कौन सा युगम P के संदर्भ में सत्य है?
(a) TCS- बिज़नस लाइन
(b) IBM-दी हिंदू
(c) TCS-दी गार्डियन
(d) विप्रो-दी टाइम्स
(e) इनमें से कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित में से कौन सा व्यक्ति विप्रो में कार्य करता है?
(a) T
(b) V
(c) Q
(d) R
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित में से किसे फाइनेंसियल टाइम पसंद है?
(a) S
(b) R
(c) U
(d) P
(e) इनमें से कोई नहीं
Solution(1-5):
S1. Ans.(d)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(a)
S2. Ans.(b)
S3. Ans.(c)
S4. Ans.(b)
S5. Ans.(a)
Directions (6-10): नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो कथन I और II दिए गये हैं. आपको यह निर्धारित करना है कि कथन में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है या नहीं. दोनों कथनों का अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये-
Q6. A, S से किस प्रकार संबंधित है?
I. M = R ≥ S > T ≥ K ≤ L
II. A = B < T = N > F = G
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I अकेले या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q7. P, M से किस प्रकार संबंधति है?
I. Q, M की डॉटर इन लॉ है, जो S का पुत्र है.
II. T, P की सास है, जो U का सन इन लॉ है. U की केवल एक पोती है R, जो Q की पुत्री है. U की केवल एक संतान है.
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I अकेले या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q8. A, B, C, D, E और F में से सबसे छोटा कौन है?
I. D और C, A से लंबे है लेकिन दोनों F से छोटे हैं. B, E से लंबा है.
II. F, E से छोटा है लेकिन B और D से लंबा है. जबकि A सबसे लंबा नहीं है.
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I अकेले या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q9. Q के संदर्भ में M किस दिशा में है?
I. M, O के उत्तर में है, जो Q के पूर्व में है.
II. Q, N के पूर्व में है, जो M के पश्चिम में है.
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I अकेले या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Q10. यदि सभी व्यक्ति समान दिशा की ओर उन्मुख है, तो एक पंक्ति में कितने व्यक्ति बैठे हाँ?
I. A पंक्ति के बाएं छोर से 11वें स्थान पर है. B पंक्ति के दायें छोर से 8वें स्थान पर है.
II. M, A के दायें से पांचवें स्थान पर है और B के बाएं से पांचवें स्थान पर है.
(a) यदि कथन I में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन II में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(b) यदि कथन II में दी गई जानकारी अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है जबकि कथन I में दी गई जानकारी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(c) यदि कथन I अकेले या कथन II अकेले प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है.
(d) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ भी प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं है.
(e) यदि दोनों कथन I और कथन II एकसाथ प्रश्न का उत्तर देने के लिए आवश्यक है.
Solutions (6-10):
S6. Ans.(e)
Sol. From I statement alone or from II statement alone we cannot find any relation between A and S but from both the statements we can conclude A is less than S.
S6. Ans.(e)
Sol. From I statement alone or from II statement alone we cannot find any relation between A and S but from both the statements we can conclude A is less than S.
S7. Ans (e)
Sol.
S8. Ans.(d)
Sol. From both the statements we cannot comes to any conclusion so neither from I nor from II we can’t find who is the shortest.
S9. Ans.(a)
Sol. From I , We can conclude that M is towards northeast of Q.
S10. Ans (e)
Sol. By combining both the statement together we can find the solution.
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गये प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
एक शब्द और संख्या व्यवस्था मशीन को जब शब्दों और संख्याओं का एक इनपुट दिया जाता है, तो वह प्रत्येक चरण में एक निश्चित नियम का अनुसरण करते हुए उन्हें व्यवस्थित करती है। निम्नलिखित इनपुट और पुनर्व्यवस्था का एक उदहारण है:
इनपुट: 91 53 72 14 39 24 85 76 61 67
चरण I: 13 91 53 72 39 85 76 61 67 23
चरण II: 40 13 91 72 85 76 61 67 23 54
चरण III: 62 40 13 91 72 85 76 23 54 68
चरण IV: 71 62 40 13 91 85 23 54 68 75
चरण V: 86 71 62 40 13 23 54 68 75 92
चरण V इनपुट का अंतिम चरण है
इनपुट: 56 40 100 28 63 84 16 34 71 88
Q11. चरण IV में 33 और बाएं छोर से चौथे तत्व के मध्य कितनी संख्याएं हैं?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
Q12. चरण III में बाएं छोर से दूसरे तत्व और 100 के मध्य कितनी संख्याएं है?
(a) एक
(b) तीन से अधिक
(c) तीन
(d) कोई नहीं
(e) दो
Q13. अंतिम से दूसरे काह्रण में दायें छोर से 88 की स्थिति क्या है?
(a) पहला
(b) पांचवां
(c) दो
(d) तीसरा
(e) छठा
Q14. चरण III में निम्नलिखित में से कौन सी संख्या बाएं से चौथे स्थान पर है?
(a) 100
(b) 15
(c) 84
(d) 33
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. दिए गए इनपुट को पूरा करने के लिए कितने चरणों की आवश्यकता होगी?
(a) पांच
(b) चार
(c) सात
(d) आठ
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions (11-15):
Sol. In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also, all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 56 40 100 28 63 84 16 34 71 88
Step I: 15 56 40 100 63 84 34 71 88 27
Step II: 33 15 56 100 63 84 71 88 27 39
Step III: 55 33 15 100 84 71 88 27 39 64
Step IV: 72 55 33 15 100 88 27 39 64 83
Step V: 87 72 55 33 15 27 39 64 83 99
Sol. In this input output question numbers are arranged in ascending order from both the ends such as lowest number is first arranged from the left end and the second lowest number is arranged from the right end. And also, all the numbers which are getting arranged by adding 1 to odd numbers and subtracting 1 from the even numbers.
Input: 56 40 100 28 63 84 16 34 71 88
Step I: 15 56 40 100 63 84 34 71 88 27
Step II: 33 15 56 100 63 84 71 88 27 39
Step III: 55 33 15 100 84 71 88 27 39 64
Step IV: 72 55 33 15 100 88 27 39 64 83
Step V: 87 72 55 33 15 27 39 64 83 99
S11. Ans.(d)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(a)
S12. Ans.(a)
S13. Ans.(b)
S14. Ans.(b)
S15. Ans.(a)
If you are preparing for IBPS Clerk Exam, then you can also check out a video for Reasoning below:
You may also like to Read: