Q1. एक ईंट का आयतन 3000 घन सेमी है और इसके आयाम 3:2:4 के अनुपात में हैं. यदि इसकी पूरी सतह को 50 पैसे प्रति घन सेमी पर रंगा जाता है तो इसकी लागत होगी (रूपये में):
(a)Rs. 580
(b)Rs. 620
(c)Rs. 680
(d)Rs. 650
(e)Rs. 500
Q2. एक शंकु की त्रिज्या और ऊंचाई का अनुपात 3:4 है. यदि इसका आयतन है. तो इसकी तिरछी ऊँचाई ज्ञात कीजिये (से.मी में).
(a)7 cm
(b)6 cm
(c)10 cm
(d)14 cm
(e)12 cm
Q3. P एक कार्य को 42 दिन में पूरा कर सकता है जबकि Q समान कार्य को 35 दिनों में पूरा कर सकता है. यदि P, ‘x’ दिनों के लिए कार्य करता है और जबकि Q‘x+4’ दिनों के लिए कार्य करता है तो कार्य का 3/7वां भाग पूरा होता है. X का मान ज्ञात कीजिये.
(a)6
(b)4
(c)8
(d)7
(e)10
Q4. 203 वस्तुओं का लागत मूल्य x वस्तुओं के विक्रय मूल्य के समान है. यदि लाभ 16.67% है, तो x का मान है:
(a)164
(b)174
(c)170
(d)184
(e)176
Q5. A एक कार्य को करने में B और C द्वारा एकसाथ लिए गए समय की तुलना में तीन गुना अधिक समय लेता है. यदि सभी तीन एकसाथ कार्य करते हुए एक कार्य को 79 दिनों में पूरा करते हैं तो ज्ञात कीजिये समान कार्य को A कितने दिनों में पूरा करेगा?
(a)396 दिन
(b)318 दिन
(c)314 दिन
(d)312 दिन
(e)316 दिन
Q6.एक नाव M से N धारा के अनुकूल और N से M धारा के प्रतिकूल जाने में 14 घंटे का समय लेती है. यदि स्थिर जल में नाव की गति 10.5कि.मी/घंटा है और धारा की गति 1.5कि.मी/घंटा है. तो A और B के मध्य की दूरी क्या है?
(a)70 km
(b)72 km
(c)68 km
(d)74 km
(e)76 km
Q7. एक निश्चित राशि पर 2 वर्ष के लिए 13% प्रतिवर्ष पर साधारण ब्याज 13000 रूपये पर 2 वर्ष के लिए 10% प्रतिवर्ष पर चक्रवृद्धि ब्याज के समान है. वह योग ज्ञात कीजिये जिस पर साधारण ब्याज की गणना की जा रही है?
(a)Rs.3300
(b)Rs.3500
(c)Rs.3800
(d)Rs.4000
(e)Rs.3700
Directions (8-10):नीचे दिए गए प्रश्नों में दो समीकरण दिए गये हैं (I) और (II). आपको दोनों को हल करना है और उत्तर दीजिये
Directions (11-15): नीचे दिए गये पाई चार्ट का ध्यानपूर्वक अध्यन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये.
छह अलग-अलग विषयों को पढ़ाने वाले शिक्षकों का प्रतिशत-वार वितरण.
Q11. यदि गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों में से एक-पाँचवीं शिक्षक महिला हैं, तो पुरुष गणित शिक्षकों की संख्या सांख्यिकीपढ़ाने वाले शिक्षकों की कुल संख्या का कितना प्रतिशत है?
(a)60%
(b)50%
(c)56%
(d)70%
(e)64%
Q12. गणित, रसायन विज्ञान, भौतिकी पढ़ाने वाले शिक्षकों की कुल संख्या कितनी है?
(a)1280
(b)1250
(c)1380
(d)1350
(e)1480
Q13. गणित और अंग्रेजी को एक साथ पढ़ाने वाले कुल शिक्षकों और भौतिकी और रसायन विज्ञान को पढ़ाने वाले शिक्षकों की कुल संख्या में क्या अंतर है?
(a)128
(b)134
(c)150
(d)180
(e)228
Q14. गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या और रसायन शास्त्र और सांख्यिकी पढ़ाने वाले शिक्षकों की संख्या का संबंधित अनुपात क्या है?
(a)3:1
(b)3:2
(c)4:7
(d)5:2
(e)इनमें से कोई नहीं
Q15.अंग्रेजी, गणित और भौतिकी पढ़ाने वाले शिक्षकों की औसत संख्या का रसायन विज्ञान, सांख्यिकी और हिंदी पढ़ाने वालो की औसत संख्या से कितना अनुपात है?
(a)7:13
(b)11:9
(c)13:7
(d)9:11
(e)1:1
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams