Q1. A और B क्रमशः 35000 रूपए और 42000 रूपए के निवेश के साथ एक व्यापार में प्रवेश करते हैं। 4 माह बाद, A, 20% अधिक राशि निवेश करता है, जबकि B उनके आरंभिक निवेश का 20% निकाल लेता है। यदि वर्ष के अंत में उनके लाभ के मध्य अंतर 1960 रूपए है, तो A का लाभांश ज्ञात कीजिए।
(a) 21840 रूपए
(b) 27480 रूपए
(c) 23800 रूपए
(d) 28300 रूपए
(e) 45640 रूपए
Q2. संजय और दीपक 5:4 के अनुपात में निवेश करते हैं। 6 माह बाद, प्रवीण भी दीपक की निवेश राशि के समान राशि निवेश करता है। यदि वर्ष के अंत में कुल लाभ 2420 रूपए है, तो दीपक और प्रवीण को मिलाकर कुल लाभ ज्ञात कीजिए।
(a) 1320 रूपए
(b)1580 रूपए
(c) 1760 रूपए
(d) 1110 रूपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. A, 72000 रूपए की निवेश राशि के साथ एक व्यापार शुरू करता है। T माह बाद, B, 60000 रूपए की निवेश राशि के साथ व्यापार में शामिल होता है। यदि वर्ष के अंत में 25220 रूपए के कुल लाभ में से B का लाभांश 6500 रूपए है, तो T का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 4 माह
(b) 5 माह
(c) 6 माह
(d) 7 माह
(e) 8 माह
Q4. धर्मेन्द्र और शिवम् एक साझेदारी में व्यापार शुरू करते हैं। धर्मेन्द्र और शिवम् क्रमशः 48000 रूपए और 54000 रूपए व्यापार में निवेश करते हैं। धर्मेन्द्र एक सक्रिय साझेदार होने के कारन कुल लाभ का 15% प्राप्त करता है और शेष लाभ को उनके द्वारा निवेश की गई राशि के अनुपात में उनमें विभाजित किया जाता हैं। शिवम् द्वारा अर्जित लाभ कितना है यदि कुल लाभ राशि 80000 रूपए है?
(a) 42000 रूपए
(b) 48000 रूपए
(c) 36000 रूपए
(d) 52000 रूपए
(e) 44000 रूपए
Q5. A और B दो वर्ष के लिए क्रमशः 8400 रूपए और 8000 रूपए की पूंजी के साथ एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। B, 2 वर्ष पूरे होने से 6 महीने पहले साझेदारी छोड़ देता है और दो वर्ष के अंत में वे दोनों एक साथ 12000 रूपए का लाभ अर्जित करते हैं, जिसमें से 15% दान दे दिया गया था और शेष उनकी निवेश राशि और समयावधि के अनुसार उनमें विभाजित किया गया। B का लाभांश ज्ञात कीजिए।
(a)4250 रूपए
(b) 5250 रूपए
(c) 5650 रूपए
(d) 4850 रूपए
(e) 3850 रूपए
Q6. सुमित और रोहन समय के 4/5 भाग और 3/4 भाग की अवधि के लिए एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। यदि सुमित और रोहन क्रमशः 5000 रूपए और 8000 रूपए निवेश करते हैं। ज्ञात कीजिए कि रोहन का लाभांश, सुमित के लाभांश से कितने प्रतिशत अधिक/कम है।
(a) 33.33%%
(b) 25%%
(c) 50%
(d) 100%
(e) 66.67%
Q7. एक व्यापार में A और B की निवेश राशि का अनुपात 5:6 है। यदि A ने 4 माह के लिए और B ने ‘T’ माह के लिए निवेश किया, तो A के लाभ का कुल लाभ से अनुपात 2:5 है। ‘T’ का मान ज्ञात कीजिए।
(a) 7 माह
(b) 5 माह
(c) 4 माह
(d) 6 माह
(e) 8 माह
Q8. P और Q एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। P पहले चार माह और अगले छह माह के लिए क्रमश 3:5 के अनुपात में निवेश करता है, जबकि Q पूरे वर्ष के लिए 1800 रूपए की राशि निवेश करता है। यदि वर्ष के अंत में P और Q, 7:9 के अनुपात में लाभांश अर्जित करते हैं तो P द्वारा अगले छह माह के लिए निवेश की गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 1800 रूपए
(b) 2000 रूपए
(c) 1600 रूपए
(d) 2200 रूपए
(e) 2400 रूपए
Q9. अमित अपनी मासिक आय का 40% अपने पिता को देता है। शेष आय का 50%, वह शेयर बाजार और बीमा में 5:3 के अनुपात में निवेश करता है। यदि उसके द्वारा अपने पिता को दी गई राशि और बाजार बीमा में निवेश की गई राशि के मध्य अंतर 6800 रूपए है, तो अमित की मासिक आय ज्ञात कीजिए।
(a) 64000 रूपए
(b) 56000 रूपए
(c) 68000 रूपए
(d) 48000 रूपए
(e) 32000 रूपए
Q10. पाँच वर्ष पहले, X और Y की आयु के मध्य अनुपात 5:7 है। आज से 10 वर्ष बाद, उनकी आयु का अनुपात 3:4 हो जाएगा। उन दोनों की वर्तमान आयु का योग ज्ञात कीजिए।
(a) 180 वर्ष
(b) 190 वर्ष
(c) 110 वर्ष
(d) 170 वर्ष
(e) 210 वर्ष
Direction (11-12): निम्नलिखित संख्या श्रृंखला में प्रश्नवाचक चिह्न (?) के स्थान पर क्या मान आएगा:
Q11. 23, 27, 36, 61, 110, ?
(a) 221
(b) 231
(c) 225
(d) 191
(e) 204
Q12. 4, 2, 3, 7.5, ?, 118.125
(a) 26.5
(b) 24.25
(c) 26.25
(d) 18.25
(e) 18.625
Q13. 90, 139, 103, 128, ?, 121
(a) 112
(b) 114
(c) 104
(d) 125
(e) 110
Q14. 81, 87, 107, 149, ?, 331
(a) 222
(b) 220
(c) 138
(d) 221
(e) 119
Q15. 26, 36, 54, 80, 114, ?
(a) 146
(b) 133
(c) 201
(d) 134
(e) 156
S3. Ans (d)
Sol.
S4. Ans(c)
Sol.
S7. Ans.(b)
Sol.

S8. Ans(b)
Sol.
S11. Ans. (b)
Sol.
S15. Ans. (e)
Sol.
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams

















FCI Phase I क्वांट क्विज 2023 - 6th Janu...
SBI Clerk Prelims क्वांट क्विज 2022 : 13...
Quantitative Aptitude Quiz For IBPS PO M...


