Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी:...

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 27 अगस्त 2019

प्रिय उम्मीदवारों ,

IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 27 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Quantitative Aptitude Quiz

परीक्षा में बढ़ते स्तर के साथ, संख्यात्मक अभियोग्यता अयोग्य अड़चन बन गई है। आम तौर पर, इस खंड में पूछे जाने वाले प्रश्न गणनात्मक और लंबे होते हैं जिसमें समय भी अधिक लगता  हैं। यह विषय आपको परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करवा सकता है, यदि आप हमेशा अपनी सटीकता, गति और समय का ध्यान रखते हैं। सटीकता सबसे ज्यादा मायने रखती है। हमने इस अनुभाग को तैयार करने के लिए एक अच्छी तरह से परिभाषित IBPS PO प्रीलिम्स स्टडी प्लान प्रदान किया है। आप अपनी बेसिक्स कॉन्सेप्ट्स को स्पष्ट करने के लिए स्टडी नोट्स से भी तैयारी कर सकते हैं। इस संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी का प्रयास करें और आगामी IBPS PO प्रारंभिक स्टडी प्लान 2019 के लिए अपनी तैयारी को आंके:

Q1. शांत जल में एक नाव की गति 24 किमी/घंटा और धारा की गति 4 किमी/घंटा है। नाव द्वारा, A से B धारा के अनुकूल यात्रा करने पर लिया गया समय, B से C धारा के प्रतिकूल यात्रा करने पर लिए गए समय से 36 मिनट कम था। यदि A और B के मध्य दूरी, B और C के मध्य दूरी से 4 किमी अधिक है, तो A और B के मध्य दूरी ज्ञात कीजिए।   
(a) 112 किमी
(b) 140 किमी
(c) 56 किमी
(d) 84 किमी
(e) 28 किमी

Q2. एक पुरुष 30 किमी धारा के विपरीत और 44 किमी धारा के अनुकूल नौका यान 10 घंटे में कर सकता है। साथ ही, वह 40 किमी धारा के विपरीत और 55 किमी धारा के अनुकूल नौका यान 13 घंटे में कर सकता है। धारा की दर है:  
(a) 3 किमी/घंटा
(b) 3.5 किमी/घंटा
(c) 4 किमी/घंटा
(d) 4.5 किमी/घंटा
(e) 5 किमी/घंटा

Q3. एक नाव धारा के विपरीत 4 किमी/घंटे और धारा की गति में 8 किमी/घंटे की गति से चलती है। यह नाव बिंदु A से B की ओर धारा के प्रतिकूल और अनुकूल गति में जाते हुए 45 मिनट का समय लेती है। A और B के मध्य दूरी ज्ञात किजिए।  
 (a) 2.5 किमी
(b) 2.25 किमी
(c) 3 किमी
(d) 2 किमी
(e) 3.5 किमी

Q4. एक नाविक 20 घंटे में 45 किमी दूर किसी एक स्थान पर जाता है और वापस लौटता है। उसे ज्ञात होता है कि वह 12 किमी धारा के अनुकूल, 4 किमी धारा के विपरीत यात्रा समान समय में करता है। धारा की गति ज्ञात कीजिए।    
 (a) 3 किमी/घंटा
 (b) 2.5 किमी/घंटा
 (c) 4 किमी/घंटा
 (d) निर्धारित नहीं किया जा सकता
(e) इनमें से कोई नहीं

Q5. एक व्यक्ति शांत जल में 7 1/2 किमी नौका यान एक घंटे में कर सकता है। उसे ज्ञात होता है, कि वह धारा के विपरीत नौका यान, धारा के अनुकूल नौका यान से दुगुने समय में करता है। धारा की गति है: 
 (a) 2 किमी/घंटा
 (b) 2.5 किमी/घंटा
 (c) 3 किमी/घंटा
 (d) 4 किमी/घंटा
 (e) 3.5 किमी/घंटा

Q6. एक व्यक्ति, जो शांत जल में 48 मी/मिनट की गति से तैर सकता है, धारा के विपरीत 200 मी और धारा के अनुकूल 200 मी तैरता है। यदि उन दोनों समय में 10 मिनट का अंतर है, तो धारा की गति क्या है? 
 (a) 30 मी/मिनट
(b) 31 मी/मिनट
(c) 29 मी/मिनट
(d) 32 मी/मिनट
(e) 33 मी/मिनट

Q7. शांत जल में नाव की गति, धारा की गति से 8 किमी/घंटा अधिक है और धारा के अनुकूल नाव की गति का धारा के विपरीत नाव की गति से अनुपात 2:1 है। 4.5 घंटे में धारा की गति में नाव द्वारा तय की गई कुल दूरी ज्ञात कीजिए। 
 (a)  76 किमी
(b) 84 किमी
(c) 72 किमी
(d) 78 किमी
(e) 80 किमी

Q8.  धारा के प्रतिकूल नाव की गति का 80%, धारा के अनुकूल नाव की गति के 48% के समान है। नाव द्वारा 30 किमी धारा के विपरीत और 50 किमी धारा के अनुकूल तय करने में कुल कितना समय लगता है, यदि धारा की गति 2.5 किमी/घंटा है?
 (a) 7 1/2 घंटे
(b)  9 घंटे
(c)  8 घंटे
(d) 10 घंटे
(e) 9 1/2 घंटे

Q9. एक व्यक्ति शांत जल में 8 किमी/घंटे की गति से तैर सकता है। वह दो बिन्दुओं के मध्य धारा के प्रतिकूल और धारा के अनुकूल 18 किमी की दूरी 6 घंटे में तय करता है। धारा की दर ज्ञात कीजिए।
 (a) 5 किमी/घंटा
(b) 6 किमी/घंटा
(c) 7 किमी/घंटा
(d) 4 किमी/घंटा
(e) 2 किमी/घंटा

Q10. एक व्यक्ति 1.5 किमी की गति से बहने वाली एक धारा तैर रहा है। वह पाता है, कि वह दिए गए समय में धारा के अनुकूल तैरते हुए, धारा के प्रतिकूल से दोगुना तैर सकता है। उसके तैरने की दर ज्ञात कीजिए। 
 (a)3.5 किमी/घंटा
 (b)4 किमी/घंटा
 (c)4.5 किमी/घंटा
 (d)5 किमी/घंटा
 (e)5.5 किमी/घंटा

Directions (11-15): निम्नलिखित प्रश्नों में प्रश्नवाचक चिन्ह (?) के स्थान पर लगभग क्या मान आएगा?

Q11. 360.01 का 64.98% -249.99 का ?%=138.923
(a) 45
(b) 38
(c) 52
(d) 32
(e) 25

Q12. √(911.95÷24.11+184.01-52.937)=?
(a) 13
(b) 17
(c) 15
(d) (17)^2
(e) 169

Q13. (14.9)^2-(5.01)^3+√1520.98+8.933×13.011=(?)^2
(a) 12
(b) 14
(c) 16
(d) 18
(e) 26

Q14. (3749.98-?)÷55.012=22.991
(a) 2465
(b) 2445
(c) 2495
(d) 2475
(e) 2485

Q15. (3416.023÷55.991)-(1133.96÷?)=18.989
(a) 13
(b) 17
(c) 23
(d) 27
(e) 37

Print Friendly and PDF
IBPS PO Prelims संख्यात्मक अभियोग्यता प्रश्नोत्तरी: 27 अगस्त 2019 | Latest Hindi Banking jobs_7.1