Q1. पात्र-A और पात्र-B में दूध और पानी के मिश्रण का अनुपात क्रमशः 2 : 3 और 5 : 3 है। जब पात्र-A से 50% और पात्र-B से 40% मिश्रण एक-साथ निकाल लिया जाता है और एकसाथ मिलाया जाता है तो परिणामी मिश्रण में पानी की मात्रा 36 लीटर और दूध की मात्रा 36 लीटर होती है। पात्र-A में पानी की मात्रा का पात्र-B की पानी की मात्रा से अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 8 : 5
(b) 1 : 1
(c) 2 : 3
(d) 5 : 7
(e) 9 : 5
Q2. एसिड 1 और एसिड 2, जिसमें एसिड 1 का 55% है, के 25 लीटर के एक मिश्रण को एक 15 लीटर के दुसरे मिश्रण, जिसमें एसिड 2 का 37% मिश्रण है, में मिश्रण D में मिलाया जाता है। अब मिश्रण D को मिश्रण C के 30 लीटर से मिलाया जाता है और एसिड 2 का प्रतिशत 48% हो जाता है, तो मिश्रण C में एसिड 1 का प्रतिशत ज्ञात कीजिए। (सभी मिश्रण में केवल एसिड 1 और एसिड 2 है)
(a) 56 %
(b) 44 %
(c) 48%
(d) 42%
(e) 50%
Q3. एक पात्र में, A और B दो द्रव्य 8 : 5 के अनुपात में हैं। जब 13 लीटर मिश्रण निकाला जाता है और उसे पूरी तरह से द्रव्य B से बदला जाता है, तो पात्र में A और B का अनुपात 1 : 1 हो जाता है। आरम्भ में, पात्र में द्रव्य A कितने लीटर था?
(a) 128/3 लीटर
(b) 117 लीटर
(c) 134/3 लीटर
(d) 121/3 लीटर
(e) 130 लीटर
Q4. बर्तन -A में पेट्रोल और मिट्टी के तेल का 80 लीटर मिश्रण 3 : 1 के अनुपात में है और बर्तन -B में डीजल, पेट्रोल और मिट्टी के तेल का मिश्रण 1 : 3 : 5 के अनुपात में है। दोनों बर्तनों के मिश्रण को एक अन्य बर्तन -C में मिलाया जाता है और बर्तन -C में पेट्रोल की मात्रा, बर्तन-C में मिट्टी के तेल की मात्रा से 10 लीटर अधिक है। तो, बर्तन -B की धारिता ज्ञात कीजिए।
(a) 140 लीटर
(b) 135 लीटर
(c) 120 लीटर
(d) 125 लीटर
(e) 130 लीटर
Q5. मिश्रण A में केवल तरल X और तरल Y है जबकि मिश्रण B में 80% तरल X, 4% तरल Y और 16% तरल Z है। यदि 74% तरल X, 16% तरल Y और 10% तरल Z का एक नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए, दोनों मिश्रणों को मिलाया जाता है तो ज्ञात कीजिये कि नया मिश्रण प्राप्त करने के लिए मिश्रण A और मिश्रण B को किस अनुपात में मिलाना चाहिए?
(a) 5: 6
(b) 3: 2
(c) 2: 3
(d) 3: 5
(e) 5: 7
Q6. एक निश्चित राशि पर दो वर्ष के लिए 10% की दर से साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज के मध्य अंतर 50 रूपए है। राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 6,000 रुपए
(b) 10,000 रुपए
(c) 11,000 रुपए
(d) 5,000 रुपए
(e) 5500 रुपए
Q7. यदि एक स्कीम से एक राशि पर 2 वर्ष के लिए 15% वार्षिक दर से प्राप्त साधारण ब्याज 750 रूपए प्राप्त होता है, जमाकर्ता द्वारा प्राप्त कुल राशि कितनी होगी?
(a) 3250 रूपए
(b) 3200 रूपए
(c) 3300 रूपए
(d) 3440 रूपए
(e) 2870 रूपए
Q8. एक 30,000 रु. की राशि पर 5% वार्षिक दर से चक्रवृद्धि ब्याज 3075 रूपए है, तो निवेश की अवधि (वर्ष में) ज्ञात कीजिए।
(a) 1.5 वर्ष
(b) 2 वर्ष
(c) 2.5 वर्ष
(d) 3 वर्ष
(e) 1 वर्ष
Q9. एक निश्चित राशि में 5 वर्ष में साधारण ब्याज पर 50% की वृद्धि होती है। 14000 रु की राशि पर 2 वर्ष बाद समान दर पर जो साधारण ब्याज पर है, चक्रवृद्धि ब्याज कितना होगा?
(a) 2947 रूपए
(b) 2800 रूपए
(c) 2900 रूपए
(d) 2940 रूपए
(e) 3800 रूपए
Q10. एक 5200 रूपए की राशि दो भागों में इस प्रकार से उधार देती है जिसमें पहले भाग का 10 वर्ष के लिए 5% ब्याज दर और दूसरे भाग का 9 वर्ष के लिए 6% ब्याज दर समान है, 5% पर उधार ली गई राशि ज्ञात कीजिए।
(a) 2500 रूपए
(b) 2700 रूपए
(c) 2900 रूपए
(d) 3100 रूपए
(e) इनमें से कोई नहीं
Q11. सौरभ ने साधारण ब्याज पर ब्याज की दर के समान वर्षों के लिए 180000 का ऋण लिया। यदि वह उधाराव्धि के अंत में 64800 रूपए ब्याज का भुगतान करती है, तो ब्याज की दर क्या थी?
(a) 7 %
(b) 6 %
(c) 5 %
(d) 4 %
(e) 9 %
Q12. एक पुरुष 2 स्कीम में 10,000 रूपए निवेश करता है, दोनों स्कीम साधारण ब्याज पर पहली 4% ब्याज दर और दूसरी 6% ब्याज दर की पेश्कश करती है। यदि दो वर्ष बाद प्राप्त दोनों स्कीमों से प्राप्त ब्याज समान है, तो 4% दर पर स्कीम में निवेश की गई राशि कितनी है?
(a) 4000 रूपए
(b) 6000 रूपए
(c) 5000 रूपए
(d) 8000 रूपए
(e) 9000 रूपए
Q13. कितने वर्षों में एक राशि 5% वार्षिक दर पर स्वयं की दुगनी हो सकती है?
(a) 40 वर्ष
(b) 10 वर्ष
(c) 20 वर्ष
(d) 15 वर्ष
(e)12 वर्ष
Q14. एक राशि 4 वर्ष में 4000 रूपए और 6 वर्ष में 4400 रूपए हो जाती है। साधारण ब्याज पर ब्याज की दर ज्ञात कीजिए?
(a) 6%
(b) 6.25%
(c) 7%
(d) 5%
(e) 8%
Q15. यदि 2 वर्ष के लिए साधारण ब्याज की दर में 2% की वृद्धि की जाती है और ब्याज की दर में वृद्धि होने के कारण ब्याज राशि में 112 रूपए की वृद्धि हो जाती है, मूलधन ज्ञात कीजिए।
(a) 2400 रूपए
(b) 2800 रूपए
(c) 2600 रूपए
(d) 2500 रूपए
(e) 3000 रूपए
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams