Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Analysis Trend

IBPS PO Prelims Exam Analysis Trend: जानिये, पिछले 4 वर्षों में कैसे आये IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर?

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend of Last 4 Years: IBPS PO Prelims 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए पिछले सालों के एग्जाम पैटर्न और ट्रेंड को समझना बेहद जरूरी है। IBPS ने 2021 से 2024 तक के प्रीलिम्स एग्जाम में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं, जिनका सीधा असर उम्मीदवारों की तैयारी पर पड़ता है।

इस आर्टिकल में हम आपको पिछले 4 सालों (2021-2024) का डिटेल्ड सेक्शन-वाइज एनालिसिस दे रहे हैं, जिससे आप जान पाएंगे कि किस टॉपिक पर ज्यादा फोकस करना है और किन हिस्सों में बदलाव देखने को मिले हैं।

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2025

Section Name No. of Qs Max. Marks Time Allotted
English Language 30 30 20 minutes
Quantitative Aptitude 35 30 20 minutes
Reasoning Ability 35 40 20 minutes
Total 100 100 60 minutes

IBPS PO 2025 Prelims Admit Card 2025 @ibps.in पर जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

IBPS PO Exam Centre List 2025: यहाँ देखें प्रीलिम्स परीक्षा केंद्रों के शहरों की पूरी लिस्ट!

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend of Last 4 Years (2021-2024)

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम ट्रेंड समझने के लिए इस पूरी पोस्ट होगा, क्योंकि इसमें पिछले 4 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार या विषय आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. इससे आपको प्रत्येक वर्ष में बार-बार पूछे जाने विषयों और नए विषयों के शामिल किए जाने वाले पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।

क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (Quantitative Aptitude)

  • Data Interpretation (DI) हमेशा से हाई-वेटेज टॉपिक रहा है।
  • 2021 में Pie Chart और Bar Graph ज्यादा पूछे गए, जबकि 2023-24 में Table DI और Line DI का वेटेज बढ़ा।
  • Arithmetic हर साल 10 नंबर का पूछा गया है, जो इसे सबसे ज्यादा स्कोरिंग बनाता है।

मतलब: DI + Arithmetic = सफलता की कुंजी

IBPS PO Prelims Exam Analysis Trend Quantitative Aptitude
Topics 2024 2023 2022 2021
Approximation 5 6 0 0
Wrong Number Series 5 0 5 5
Table DI 5 5 0 5
Line DI 5 5 0 4
Pie Chart DI 0 0 5 6
Bar Graph DI 0 0 5 0
Caselet DI 0 4 5 0
Quantity Equation 5 5 5 5
Arithmetic 10 10 10 10
Total 35 35 35 35

इसे भी पढ़ें:-

IBPS PO Prelims में क्या होते है Good Attempt: जानिए कितने Questions Attempt करना है Safe? देखें Good Attempt का Secret

रीजनिंग एबिलिटी (Reasoning Ability)

  • Puzzles और Seating Arrangement लगातार सबसे ज्यादा पूछे गए।
  • 2021 में Dual Row और Circular Seating आए थे, जबकि 2024 में Week Based और Day Based Puzzle पर फोकस रहा।
  • Syllogism और Inequality हर साल 3-4 प्रश्न लेकर आते हैं।

मतलब: Puzzles की गहरी प्रैक्टिस और बेसिक टॉपिक जैसे Inequality, Direction, Blood Relation पर पकड़ जरूरी

IBPS PO Prelims Exam Analysis Trend, Reasoning Ability
Topics 2024 2023 2022 2021
Selection-Based Puzzle 0 0 0 5
Week Based Puzzle 5 0 0 0
Order Based Puzzle 3 0 0 0
Category Puzzle 5 0 0 5
Designation Based Puzzle 0 5 0 0
Floor Based Puzzle 0 0 5 4
Day Based Puzzle 5 5 0 0
Comparison Based Puzzle 0 0 3 0
Age Based Puzzle 0 0 0 0
Box Pattern Puzzle 0 5 0 0
Linear Seating Arrangement 5 5 5 3
Dual Row Seating Arrangement 0 0 0 5
Circular Seating Arrangement 0 0 5 0
Chinese Coding Decoding 1 0 0 0
Coding Decoding 0 5 0 0
Syllogism 3 4 4 4
Pair-Words 0 1 1 1
Meaningful-Words 0 1 1 1
Inequality 0 0 4 3
Odd One Out 1 1 1 0
Direction & Distance 3 3 3 3
Blood Relation 3 0 3 0
Pair – Number 1 0 0 1
Total 35 35 35 35

Bank Mahapack

इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)

  • Reading Comprehension हर साल 8-10 प्रश्न का हिस्सा रहा।
  • Error Detection और Cloze Test भी लगातार पूछे गए।
  • 2021 में Para Jumble और Sentence Rearrangement ज्यादा थे, जबकि 2024 में Word Swap और Phrase Replacement पर जोर रहा।

मतलब: RC + Error Detection + Cloze Test = सबसे ज्यादा स्कोरिंग टॉपिक

IBPS PO Prelims Exam Analysis: English Language
Topics 2024 2023 2022 2021
Reading Comprehension 8 10 9 10
Word Rearrangement 0 0 3 5
Word Usage 2 1 0 0
Cloze Test 6 7 0 0
Word Swap 4 5 3 0
Error Detection 5 5 5 10
Sentence Rearrangement 0 0 5 0
Phrase Replacement 5 0 3 0
Para Jumbled 0 0 0 5
Fillers 0 2 2 0
Total 30 30 30 30

IBPS PO Prelims Exam Trend 2021 से 2024 IBPS PO Prelims Exam Analysis Trend: जानिये, पिछले 4 वर्षों में कैसे आये IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर? | Latest Hindi Banking jobs_4.1

Test Prime

Related Post 
IBPS PO Salary IBPS PO Syllabus
IBPS PO Topic-Wise Weightage 2025 IBPS PO Cut-Off
prime_image

FAQs

IBPS PO Prelims Exam 2025 का पैटर्न क्या रहेगा?

इसमें कुल 100 प्रश्न होंगे, जो English, Quant और Reasoning सेक्शन में बंटे होंगे।

Quant सेक्शन में सबसे ज्यादा फोकस किस टॉपिक पर करना चाहिए?

Data Interpretation और Arithmetic हर साल सबसे ज्यादा वेटेज रखते हैं।

Reasoning में कौन सा टॉपिक सबसे ज्यादा पूछा जाता है?

Puzzles और Seating Arrangement का वेटेज सबसे ज्यादा है।

English सेक्शन में सबसे स्कोरिंग टॉपिक कौन से हैं?

Reading Comprehension, Error Detection और Cloze Test।

IBPS PO Prelims की कट-ऑफ कैसे तय होती है?

हर साल सीटों की संख्या, परीक्षा की कठिनाई और उम्मीदवारों की परफॉर्मेंस के आधार पर कट-ऑफ तय होती है.