Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims Exam Paper Trend...

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend (2017-2020): जानिये, पिछले 4 वर्षों में कैसे आये IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर?

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend (2017-2020): जानिये, पिछले 4 वर्षों में कैसे आये IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर? | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend of Last 4 Years: इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) ने हाल ही में विभिन्न बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है, और IBPS PO भर्ती पर आवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 तक चलेगी। IBPS ने कुल 4135 भर्तियाँ जारी हैं और हमें उम्मीद है कि इसके लिए छात्रों ने अभी से अपनी तैयारी भी शुरू कर दी होगी. उम्मीदवारों की IBPS PO प्रीलिम्स में मदद करने के लिए आज इस आर्टिकल में, हम पिछले 4 वर्षों यानी 2017, 2018, 2019 और 2020 के IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के ट्रेंड के बारे में बता रहे हैं, जो उन्हें परीक्षा में पूछे जाने टॉपिक, प्रश्न, स्तर आदि का आईडिया देगा.


IBPS PO Notification 2021

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend of Last 4 Years (2017-2020)

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम ट्रेंड समझने के लिए इस पूरी पोस्ट होगा, क्योंकि इसमें पिछले 4 वर्षों में पूछे गए प्रश्नों के प्रकार या विषय आदि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. इससे आपको प्रत्येक वर्ष में बार-बार पूछे जाने विषयों और नए विषयों के शामिल किए जाने वाले पैटर्न को समझने में मदद मिलेगी।

Reasoning Ability

नीचे दी गई टेबल पिछले 4 वर्षों यानी 2017, 2018, 2019 और 2020 के रीजनिंग एबिलिटी सेक्शन के परीक्षा ट्रेंड को दर्शाती है. छात्रों को पज़ल और बैठने की व्यवस्था (Puzzles and Seating Arrangement) टॉपिक को अच्छे से तैयार करना चाहिए क्योंकि इन टॉपिक से लगातार 4 वर्षों में 35 में से 20 प्रश्न पूछे जा रहे हैं.

REASONING ABILITY
Name of the Topic 2020 2019 2018 2017
Puzzles and Seating Arrangement 20 (Month Based, Circular, Linear, & Classification Based Puzzle) 20 (Linear, Box Based, Square Sitting, Month Based) 20 (Linear, Square Arrangement, Floors Based, Data Arrange (3 Variables) 20 (Linear Based, Circular, Box Based, Day Based)
Syllogism 3 0 0 5
Blood Relation 1 3 0 1
Number based Coding 0 0 1 1
Alphabet Based (to make a meaningful word) 0 0 1 0
Alpha-Numeric Series 0 2 0 0
Coding-Decoding 5 5 5 1
Direction Sense 1 0 3 2
Inequalities 5 5 5 5
Total 35 35 35 35

Quantitative Aptitude

क्वांट में डेटा इंटरप्रिटेशन सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है क्योंकि 2019 और 2020 में 15 प्रश्न इसी से पूछे गए थे. आप 2021 में DI से कम से कम 10 प्रश्नों की उम्मीद कर सकते हैं. उसके बाद अंकगणित प्रश्न (Arithmetic Question) में न्यूनतम 10 अंकों का वेटेज होता है.

QUANTITATIVE APTITUDE
Name of the Topic 2020 2019 2018 2017
Data Interpretation 15 (Tabluar, Caselet, Line Graph) 15 (Tabluar, Caselet, Line Graph) 13 (Line, Bar Graph, Table) 10 (Line & Tabular)
Quadratic Equation 5 5 6 0
Approximation 5 5 0 6
Arithmetic Questions 10 10 10 14
Missing/Wrong Number Series 0 0 6 5
Quantity Based (Q1-Q2) 0 0 0 0
Total 35 35 35 35

adda247

English Language

रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन में 8-10 अंकों का वेटेज होता है. छात्रों को इसकी बेहतर तैयारी के लिए डेली बेसिस पर आर्टिकल पढ़ने, अखबार पढ़ने का अभ्यास करना चाहिए.

ENGLISH LANGUAGE
Name of the Topic 2020 2019 2018 2017
Reading Comprehension 8 10 5 7
Phrase and Idioms Replacement 0 5 6 8
Error Detection/Sentence Improvement 5 5 3 15 (New Pattern)
Word Rearrangement 4 0 5 0
Sentence Rearrangement (paragraph) 4 0 0 0
Word Replacement 0 5 0 0
Single Fillers 0 0 5 0
Find the Correct Sentence 4 0 0 0
Cloze Test 5 5 6 0
Total 30 30 30 30


Also Check:

IBPS PO Prelims Exam Paper Trend (2017-2020): जानिये, पिछले 4 वर्षों में कैसे आये IBPS PO प्रीलिम्स एग्जाम के पेपर? | Latest Hindi Banking jobs_5.1