Latest Hindi Banking jobs   »    IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें कैसी रही PO प्रीलिम्स की लास्ट शिफ्ट

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आज 20 अक्टूबर 2024 को चौथी शिफ्ट के साथ IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की सभी शिफ्ट का आयोजन सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की सभी शिफ्टों में बड़ी संख्या शामिल हुए जिसका मतलब इस प्रतिस्पर्धा काफी बड़ी रहने वाली है.

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 की अन्य शिफ्ट की तरह पर्याप्त संख्या में उम्मीदवारों से बातचीत करने और उनकी प्रतिक्रिया का सावधानीपूर्वक विश्लेषण करने के बाद, हमारी टीम IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024 तैयार कर लिया है. उम्मीदवारों के अनुसार, IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम था. अब छात्र आगे पोस्ट में 20 अक्टूबर शिफ्ट 4 का विस्तृत IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देख सकते है.

IBPS PO Exam Analysis 2024, 4th Shift 20 October: Difficulty Level

यहाँ कठिनाई स्तर का विश्लेषण ऑनलाइन परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के साथ बातचीत करके दिया गया है. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का समग्र कठिनाई स्तर मध्यम है. नीचे दी गई तालिका IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 कठिनाई स्तर सेक्शन-वार दिया गया है-

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 4: Difficulty Level
Sections Difficulty Level
Reasoning Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Moderate
Overall Moderate

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 4: Good Attempts

परीक्षा देने के बाद उम्मीदवार गुड एटेम्पट का विश्लेषण करके चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए अपनी पात्रता निर्धारित करने के लिए उत्सुक रहते हैं. नीचे दी गई तालिका IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट-4 के गुड एटेम्पट दिए है.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, Shift 4, 20 October: Good Attempts
Sections Good Attempts
Reasoning 25-27
Quantitative Aptitude 18-20
English Language 22-24
Overall 65-71

IBPS PO Exam Analysis 2024, Shift 4, 20 October: Section-Wise Analysis

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के कठिनाई स्तर और गुड एटेम्पट को जानने के बाद उम्मीदवारों को यहाँ सेक्शन-वाइज दिए गए IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 को जरुर देख लेना चाहिए. IBPS PO प्रीलिम्स ऑनलाइन परीक्षा में कुल तीन सेक्शन पूछे जाते हैं: रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और अंग्रेजी भाषा. यहाँ हमने सेक्शन-वाइज IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 में प्रत्येक विषय से पूछे जाने वाले प्रश्नों के साथ-साथ विषय प्रदान करता है.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 4: Reasoning Ability

IBPS PO Exam Analysis 2024, 4th Shift 20 October: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Sequence Based Puzzle(6 Persons, Height) 3
Designation Based Puzzle(CEO To Clerk) 5
Square Based Seating Arrangement 5
Month Puzzle(March, April, May, June, July, August + Variable) 5
Box Puzzle (6 Boxes + Variable-Fruits) 5
Coding-Decoding 5
Syllogism 4
Odd One Out 1
Pair Formation 1
Meaningful Word 1
Total 35

IBPS PO Exam Analysis 2024, 20 October Shift 4: Quantitative Aptitude

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 4th Shift 20 October: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Wrong Number Series 5
Approximation 5
DI- Caselet + Table 6
Line DI 6
Quantity Comparison 3
Arithmetic 10
Total 35

Test Prime

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, Shift 4, 20 October: English Language

Candidates were asked to solve 30 questions for a maximum of 30 marks in the English Language. The team of Adda247 interacted with the aspirants and then found the level of English Language to be Moderate. Here, we have listed down the topics and number of questions asked in the IBPS PO Prelims Exam 2024.

IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024, 20 October Shift 4: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension(Topic- Australia’s Renewable Sources Of Energy, Vocab- Fraught/Paving The Way/Promising) 10
Word Arrangement 4
Cloze Test(Topic-Opportunity) 6
Error Detection 5
Phrase Replacement 5
Total 30

FAQs

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 4 का कठिनाई स्तर क्या था?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 का कठिनाई स्तर मध्यम था, जिसमें रीजनिंग और क्वांट सेक्शन थोड़े चुनौतीपूर्ण थे।

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 20 अक्टूबर शिफ्ट 4 के लिए गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2024 में छात्रों से मिले रिव्यू के अनुसार सटीकता के आधार पर गुड एटेम्पट का अनुमान 65-71 के बीच है.