Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन करें और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए।
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F और G सात मंजिला इमारत में रहते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो. प्रत्येक मंजिल पर केवल एक व्यक्ति रहता है. उनमें से सभी विभिन्न रंग अर्थात् लाल, नारंगी, बैंगनी, काला, सफेद, सिल्वर और ग्रे रंग पसंद करते हैं, जरूरी नहीं कि इसी क्रम में हो.
D तीसरी मंजिल के ऊपर एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. जिस मंजिल पर D रहता है और जिसको सिल्वर रंग पसंद है, इनके बीच दो मंजिल हैं. E सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है और F के ठीक नीचे रहता है। शीर्ष मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति को काला रंग पसंद है और वह F नहीं है. D को नारंगी और सफेद रंग पसंद नहीं है. नारंगी और ग्रे रंग को पसंद करने वाले व्यक्तियों के बीच दो मंजिलें हैं उनमे से कोई भी सबसे नीचे वाली मंजिल पर नही रहता है. G को लाल रंग पसंद है और B के नीचे रहता है, B जो छठी मंजिल के नीचे सम संख्या वाली मंजिल पर रहता हैं। F, 5वीं मंजिल के नीचे एक विषम संख्या वाली मंजिल पर रहता है. D और C की मंजिलों के मध्य एक मंजिल का अंतराल है. न तो C को और न ही D को नारंगी और ग्रे रंग पसंद है. E को सफेद और बैंगनी रंग पसंद नहीं है. A को ग्रे रंग पसंद नहीं है.
Q1. सातवीं मंजिल पर रहने वाले व्यक्ति को कौन सा रंग पसंद है?
(a) लाल
(b) सफ़ेद
(c) नारंगी
(d) सिल्वर
(e) काला
Q2. नारंगी रंग पसंद करने वाले और चौथी मंजिल पर रहने वाले व्यक्तियों के बीच कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) कोई नही
(b) एक
(c) दो
(d) तीन
(e) तीन से अधिक
Q3. दूसरी मंजिल पर कौन रहता है?
(a) जिसको सफ़ेद रंग पसंद है
(b) B
(c) A
(d) जिसको सिल्वर रंग पसंद है
(e) C
Q4. निम्नलिखित पांच में से चार एक निश्चित रूप से एक-समान हैं और इसलिए वे एक समूह का निर्माण करते हैं। निम्नलिखित में से कौन उस समूह से संबंधित नहीं है?
(a) लाल
(b) काला
(c) बैगनी
(d) सिल्वर
(e) ग्रे
Q5. निम्नलिखित में से F को कौन-सा रंग पसंद है?
(a) सफ़ेद
(b) लाल
(c) बैंगनी
(d) ग्रे
(e) काला
Directions: (6-10): इन प्रश्नों में, दिए गए कथनों में विभिन्न तत्वों के मध्य सम्बन्ध दर्शाया गया है और उन पर आधारित तीन/चार निष्कर्ष दिए गए हैं। दिए गए कथनों को पढ़िए निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
Q6. कथन: P<A≤N, P>T, M≤A<S
निष्कर्ष: I. S>P II. T<A
III. N>TIV. S>N
(a) केवल I और II अनुसरण करते हैं।
(b) केवल III और IV अनुसरण करते हैं।
(c) केवल I, II और III अनुसरण करते हैं।
(d) केवल I और IV अनुसरण करते हैं।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q7. कथन: P≥R<S≥M>E≥B
निष्कर्ष: I. E<S II. B≤S
III. M≥SIV. R=M
(a) केवल I अनुसरण करता है।
(b) केवल II और IV अनुसरण करता है।
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है।
(d) केवल II अनुसरण करता है
(e) इनमें से कोई नहीं
Q8. कथन: G≥M>P, Q≤R>P
निष्कर्ष: I. G>R II. Q>M
III. P< GIV. M<R
(a) केवल I और III अनुसरण करता है।
(b) केवल II अनुसरण करता है।
(c) केवल III अनुसरण करता है।
(d) केवल II और IV अनुसरण करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q9. कथन: N≥Q>R=B≥S, R>F≥D
निष्कर्ष: I. B>D II. F≤S
III. N>DIV. Q>F
(a) केवल I, II और III अनुसरण करता है।
(b) केवल I, III और IV अनुसरण करता है।
(c) केवल II, III और IV अनुसरण करता है।
(d) केवल I, II और IV अनुसरण करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Q10. कथन: B≥D≥P=Q≥S=K>T≥V
निष्कर्ष: I. B=K II. D>K
III. V<QIV. T<P
(a) केवल I और II अनुसरण करता है।
(b) केवल II और III अनुसरण करता है।
(c) केवल III और IV अनुसरण करता है।
(d) केवल I और III अनुसरण करता है।
(e) इनमें से कोई नहीं
Direction (11-15): निम्नलिखित जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़िए और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात बॉक्स को एक दूसरे के ऊपर रखा गया है, जिनमें विभिन्न खाद्य पदार्थ – केक, फ्राइज़, पिज्जा, शेक, बर्गर, पास्ता और सैंडविच हैं, लेकिन यह आवश्यक नहीं कि इसी क्रम में हों.
पिज्जा और फ्राइज़ के बॉक्स के बीच तीन से अधिक बॉक्स रखे गए हैं. बॉक्स B और G के बीच दो बॉक्स रखे गए हैं, G जिसमें सैंडविच है. जिस बॉक्स में फ्राइज़ हैं, उसे पिज्जा के बॉक्स के नीचे रखा गया है. बॉक्स E को उस बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है, जिसमें पास्ता है. पास्ता और पिज़्ज़ा के बॉक्स के बीच तीन से अधिक बॉक्स रखे गए हैं. बॉक्स F, बर्गर के बॉक्स के ठीक नीचे है. शेक को बॉक्स C में रखा गया है. पिज़्ज़ा को बॉक्स D में नहीं रखा गया है. जिस बॉक्स में फ्राइज़ हैं, उसे बॉक्स A के ठीक ऊपर रखा गया है.
Q11. बॉक्स D और फ्राइज के बॉक्स के मध्य कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) दो
(b) एक
(c) तीन से अधिक
(d) तीन
(e) कोई नहीं
Q12. निम्नलिखित मे से किस बॉक्स में पिज़्ज़ा है?
(a) C
(b) F
(c) B
(d) E
(e) A
Q13. निम्नलिखित में से किस बॉक्स को शेक के बॉक्स के ठीक ऊपर रखा गया है?
(a) G
(b) E
(c) A
(d) D
(e) F
Q14. बॉक्स A में निम्नलिखित में से क्या रखा गया है?
(a) फ्राइज़
(b) पास्ता
(c) बर्गर
(d) पिज्जा
(e) इनमें से कोई नहीं
Q15. बॉक्स C के नीचे कितने बॉक्स रखे गए हैं?
(a) कोई नहीं
(b) दो
(c) तीन
(d) एक
(e) चार
SOLUTIONS: