Topic – Puzzles, Inequality
Directions (1-5): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात व्यक्ति A, B, C, D, E, F, और G सात मंजिला इमारत की अलग-अलग मंजिल पर रहते हैं, इस प्रकार कि निचली मंजिल की संख्या 1 है और शीर्ष मंजिल की संख्या 7 है। प्रत्येक व्यक्ति अलग-अलग कक्षा में अर्थात् VI, VII, VIII, IX, X, XI और XII में पढ़ता है। जरुरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो।
A और G के बीच केवल दो व्यक्ति रहते हैं, G जो सम संख्या वाली मंजिल पर रहता है। A और VI में पढ़ने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति रहता है। XI में पढ़ने वाला व्यक्ति, VIII में पढ़ने वाले व्यक्ति के ठीक ऊपर रहता है। E, छठी मंजिल पर रहता है और XII में पढ़ता है। VIII में पढ़ने वाला व्यक्ति, VII में पढ़ने वाले व्यक्ति से ऊपर और X में पढ़ने वाले व्यक्ति से नीचे रहता है। G न तो VIII में पढ़ता है और न ही VII में पढ़ता है। F और IX में पढ़ने वाले व्यक्ति के मध्य एक व्यक्ति रहता है। B, D से ऊपर और C से नीचे रहता है। न तो A और न ही G, XI में पढ़ता है। A और B के मध्य एक व्यक्ति रहता है, B जो VI में नहीं पढ़ता है।
Q1. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन शीर्ष मंजिल पर रहता है?
(a) E
(b) A
(c) F
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन X में पढ़ता है?
(a) चौथी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(b) F
(c) B
(d) पांचवीं मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(e) इनमें से कोई नहीं
Q3. E और G के मध्य कितने व्यक्ति रहते हैं?
(a) दो
(b) चार
(c) तीन
(d) एक
(e) कोई नहीं
Q4. निम्नलिखित व्यक्तियों में से कौन IX में पढ़ता है?
(a) दूसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(b) A
(c) तीसरी मंजिल पर रहने वाला व्यक्ति
(d) B
(e) इनमें से कोई नहीं
Q5. निम्नलिखित पांच में से चार एक समूह से एक निश्चित तरीके से समान है, निम्नलिखित में से कौन-सा उस समूह से सम्बंधित नहीं है?
(a) C
(b) VIII में पढ़ने वाला व्यक्ति
(c) IX में पढ़ने वाला व्यक्ति
(d) D
(e) A
Direction (6-10): प्रत्येक प्रश्नों में कुछ कथन और उन पर आधारित कुछ निष्कर्ष दिए गए हैं। आपको दिए गए कथनों को सत्य मानना है भलें ही वह सर्वज्ञात तथ्यों से भिन्न प्रतीत होते हो। निष्कर्षों को पढ़िए और निर्णय लीजिए कि दिए गए निष्कर्षों में कौन-सा दिए गए कथनों का अनुसरण करता है।
(a) यदि केवल निष्कर्ष I अनुसरण करता है।
(b) यदि केवल निष्कर्ष II अनुसरण करता है।
(c) यदि या तो निष्कर्ष I या II अनुसरण करता है।
(d) यदि न तो निष्कर्ष I और न ही II अनुसरण करता है।
(e) यदि दोनों निष्कर्ष I और II अनुसरण करते हैं।
Q6. कथन: P>S≥T; T>Q<R; R=N
निष्कर्ष I: P>N II: R≥S
Q7. कथन: A>B<C=D≥E≥ G<F
निष्कर्ष I: B>F II: C≥G
Q8. कथन: J>K=L; L>N>M; M<A
निष्कर्ष I: J>M II: A>J
Q9. कथन: B=Y≥X>V; V<K>Q; Q=C
निष्कर्ष I: B>V II: C≤X
Q10. कथन: Z>V<N=M≥E≥B<C
निष्कर्ष I: B>V II: Z≥E
Directions (11-15): निम्नलिखित जानकारी का ध्यानपूर्वक अध्ययन कीजिये और नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिये:
सात बॉक्स J, K, L, M, N, O और P को एक के ऊपर एक करके रखा जाता है। प्रत्येक बॉक्स में अलग-अलग संख्या में बोतलें हैं अर्थात् 12, 15, 19, 23, 25, 32 और 36। जरुरी नहीं कि सभी जानकारी समान क्रम में हो।
जिस बॉक्स में 12 बोतलें हैं, उसके ऊपर और नीचे रखे गए बॉक्स की संख्या समान है। L और जिस बॉक्स में 12 बोतलें हैं उनके मध्य एक बॉक्स रखा जाता है। L और जिस बॉक्स में 15 बोतलें हैं उनके मध्य दो से अधिक बॉक्स रखे जाते हैं। बॉक्स J को बॉक्स O के ठीक नीचे रखा जाता है, जिसमें बोतलों की संख्या पूर्ण वर्ग है। J और जिस बॉक्स में 32 बोतलें हैं उनके मध्य दो बॉक्स रखे जाते हैं। N में बोतलों की संख्या, K में बोतलों की संख्या से 4 अधिक है। बॉक्स K को बॉक्स M के नीचे लेकिन बॉक्स P के ऊपर रखा जाता है। बॉक्स J में 15 बोतलें नहीं हैं। L और J के मध्य एक बॉक्स रखा जाता है। जिस बॉक्स में 32 बोतलें हैं, वह बॉक्स L के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रखा जाता है। बॉक्स M को बॉक्स L के ठीक ऊपर या ठीक नीचे नहीं रखा जाता है। बॉक्स M में बॉक्स L से 2 बोतलें कम हैं।
Q11. बॉक्स P में कितनी बोतलें हैं?
(a) 25
(b) 36
(c) 23
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Q12. बॉक्स K और L की बोतलों की संख्या में कितना अंतर है?
(a) 10
(b) 3
(c) 6
(d) 7
(e) इनमें से कोई नहीं
Q13. बॉक्स O में कितनी बोतलें हैं?
(a) 25
(b) 36
(c) 32
(d) 23
(e) इनमें से कोई नहीं
Q14. बॉक्स O और बॉक्स P के मध्य कितने बॉक्स रखे जाते हैं?
(a) चार से अधिक
(b) चार
(c) तीन
(d) दो
(e) कोई नहीं
Q15. बॉक्स M के ठीक ऊपर रखे गए बॉक्स में कितनी बोतलें हैं?
(a) 25
(b) 36
(c) 19
(d) 32
(e) इनमें से कोई नहीं
Solutions: