Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Prelims 2021 Time management...

IBPS PO Prelims 2021 Time management Tips: IBPS PO परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स, जानिये, प्रीलिम्स एग्जाम में कैसे करें टाइम मैनेज

 

IBPS PO Prelims 2021 Time management Tips: IBPS PO परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स, जानिये, प्रीलिम्स एग्जाम में कैसे करें टाइम मैनेज | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Prelims Time management 2021 Tips: जैसा कि आप सभी जानते है इंस्टिट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन आगामी 04 और 11 दिसंबर 2021 को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा 2021 आयोजित करेगा. IBPS ये परीक्षाएं कुल 4 शिफ्टों में आयोजित करेगा. हमें उम्मीद है कि वे सभी उम्मीदवार जो आगामी IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, उनकी प्रिपरेशन अब फाइनल स्टेज पर होगी. हम सभी जानते हैं, IBPS PO परीक्षा में सेक्शनल टाइमिंग होती है, जिसकी वजह से इस परीक्षा में स्पीड का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ जाता है. अगर आपके पास कैलकुलेशन स्पीड और एक्यूरेसी दोनों है तो आसानी से आईबीपीएस पीओ परीक्षा पास कर सकते हैं. 

यदि आप भी इस परीक्षा में सफल होकर बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने का प्लान बना रहे हैं, तो उसके लिए सबसे अवश्यक है कि आप टाइम मैनेजमेंट करें. हालाँकि टाइमिंग को लेकर भी कई स्टूडेंट्स के मन में सवाल होंगे जैसे किस सेक्शन को कितना टाइम देना चाहिए? सेक्शनल टाइमिंग कैसे मैनेज की जा सकती है? आदि. उमीदवारों के इन्ही प्रश्नों को जवाब देने के लिए आज इस आर्टिकल में हम लेकर आये हैं IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स (IBPS PO Prelims 2021 Time management Tips).

IBPS PO Admit Card 2021  



IBPS PO Prelims 2021: Time Management Tips

इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि उम्मीदवारों को IBPS PO प्रिलिस्म परीक्षा और मेंस परीक्षा दोनों के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस की पूरी जानकारी होनी चाहिए. सभी के पास बैंक परीक्षाओं में सफल होने की क्षमता है, यदि वह कड़ी मेहनत और नियमित अभ्यास करता है. इसके साथ समय प्रबंधन (टाइम मैनेजमेंट) के महत्व को समझने की जरूरत है. क्योंकि IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा के लिए अनुभागीय समय-सीमा है, इसलिए टाइम मैनेज के बिना परीक्षा को क्रैक करना बहुत मुश्किल हो गया है, टाइम मैनेजमेंट के लिए हमारी विशेषज्ञों की टीम ने कुछ टिप्स दिए हैं, जिन्हें आप नीचे चेक सकते हैं.

Also Check – 

IBPS PO Prelims Section Wise Time Management Tips

जैसा कि आप सभी जानते हैं, प्रिलिम्स परीक्षा आपकी भर्ती के लिए प्रवेश द्वार है, इसमें सभी प्रश्न हल करने  की कोशिश न करें, बल्कि उन्ही प्रश्नों को एटेम्पट करें जिनमें आपकी पकड़ अच्छी है, इससे आपका समय बचेगा, जिसका उपयोग अन्य स्कोरिंग टॉपिक्स पर कर सकते है. आपको बता दें प्रीलिम्स परीक्षा केवल क्वालीफाइंग राउंड है, और इसके अंक फ़ाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जोड़े जायेंगे, इसलिए यदि कोई कठिन या लम्बा प्रश्न शुरू में आ जाता है तो उसे छोड़ कर आगे बढ़ जाएँ. IBPS PO परीक्षा को क्रैक करने के लिए सरल टाइम मैनेजमेंट टिप्स को फ़ॉलो करें.

टाइम मैनेजमेंट के साथ आप बेहतर स्कोर कर सकते हैं. हम यहाँ सेक्शन वाइज टाइम मैनेजमेंट(IBPS PO Prelims Section wise time management tips) बता रहे हैं. 

English section Time management: 20 minutes

 IBPS PO English Time Management Tips

Error
detection

3 minutes

Sentence
Improvement

2 minutes

Cloze
test

3 minutes

Fillers

2 minutes

Para
jumbles

3 minutes

Reading
comprehension

As per your reading skill (Not
more than 4-5 minutes)

  • इसके बाद आपके पास 2-3 मिनट बच गए हैं, जिसका उपयोग आप रीविजन  में कर सकते हैं.

Quantitative Aptitude Section Time Management : 20 minutes

उम्मीदवारों को इस सेक्शन से सबसे ज्यादा डर लगता है. लेकिन अगर अच्छी तरह से इसका अभ्यास किया है तो आप आसानी से इसमें अच्छा स्कोर कर सकते हैं. प्रश्नों का प्रयास करते समय घबराएं नहीं. उन टिप्स का अभ्यास और प्रयोग करें जिससे कुछ सेकंड में प्रश्न को हल किया जा सकता है. लंबे समय तक किसी एक ही प्रश्न पर न रहें.
 

 IBPS PO Quant Time Management Tips

Number
series

3 minutes

Simplifications
& Approximation

2 minutes

Quadratic
equation

4 minutes

Data
Interpretation

5 minutes

Miscellaneous

In the
left out time

ध्यान रखें कि आप जो भी उत्तर दे रहे हैं वह बिल्कुल सही हैं. टाइम मैनेजमेंट के साथ-साथ एक्यूरेसी भी बहुत महत्वपूर्ण है. इसलिए अनुमान के आधार पर उत्तर न दें. ऐसे से आपके स्कोर में नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है, क्योंकि नेगेटिव मार्किंग है.

Reasoning Ability Section Time management Tips :  20 minutes

इस सेक्शन के माध्यम से आपकी सोचने की क्षमता और तर्क क्षमता का परिक्षण किया जाता है. इस सेक्शन में पज़ल्स सबसे अधिक अंकों का आता है लेकिन कभी-कभी जटिलता के कारण समय भी अधिक लगता है. एक विषय पर कितना समय लगाना चाहिए, यहाँ देखें और इसके अनुसार ही आप अपने अनुसार समय निर्धारित कर सकते हैं –

 IBPS PO Reasoning Time Management Tips

Inequality

3 minutes

Coding- Decoding

2 minutes

Blood relation, Direction sense

4 minutes

Miscellaneous

4 minutes

Puzzles

6-7 minutes

हम आशा करते हैं कि ये टिप्स आपकी IBPS PO परीक्षा को क्लियर करने में मदद करेंगे. यदि आपको कोई डाउट या प्रश्न है, और उसके बारे में हमसे पूछना चाहते हैं तो हमसे  Adda247 app के doubts section पर पूछ सकते हैं.

IBPS PO Prelims 2021 Time management Tips: IBPS PO परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स, जानिये, प्रीलिम्स एग्जाम में कैसे करें टाइम मैनेज | Latest Hindi Banking jobs_4.1

IBPS PO Prelims 2021 Time management Tips: IBPS PO परीक्षा के लिए टाइम मैनेजमेंट टिप्स, जानिये, प्रीलिम्स एग्जाम में कैसे करें टाइम मैनेज | Latest Hindi Banking jobs_5.1