IBPS PO प्रारंभिक परीक्षाएं अब खत्म हो चुकी हैं!! IBPS PO उन सभी लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण भर्ती प्रक्रिया है जो 2018 में बैंकर बनने का लक्ष्य रखते हैं. और अब प्रारंभिक परीक्षा खत्म हो जाने के बाद से, प्रत्येक उम्मीदवार उत्सुकता से इस साल के IBPS PO प्रीलिम के लिए अपेक्षित कट ऑफ के बारे में जानना चाहता है.
इस साल IBPS PO प्रारंभिक परीक्षा का स्तर मध्यम था. उम्मीदवार इस बात को जरुर कहना चाहेंगे की कुछ पालियों में परीक्षा अन्य पालियों की तुलना में कठिन थी लेकिन यदि हम IBPS PO की परीक्षा के स्तर की इस वर्ष की SBI परीक्षा के स्तर से तुलना करें तो समग्र परीक्षा का स्तर मध्यम था. विद्यार्थियों, एक निराशावादी हर अवसर में कठिनाई को देखता है और आशावादी हर कठिनाई में अवसर देखता है. तो, सकारात्मक और आशावादी रहें क्योंकि SBI PO Pre की तुलना में कट ऑफ उच्च नहीं जायेगी.
अब आता है बड़ा सवाल! IBPS PO प्रीलिम परीक्षा के लिए इस साल की अनुमानित कट ऑफ क्या हो सकती है?
इस प्रश्न का उत्तर यह है, कि आप कट ऑफ के 49 से 54 के मध्य होने की अपेक्षा कर सकते हैं . इसका कारण यह है कि यद्यपि इस वर्ष के एसबीआई पीओ प्रीलिम के मुकाबले परीक्षा आसान थी, लेकिन IBPS PO भर्ती में रिक्तियों की संख्या SBI PO 2018 भर्ती की तुलना में अधिक है.
यदि आप अन्य आगामी बैंकिंग और बीमा क्षेत्र की परीक्षा का लक्ष्य रख रहे हैं, तो आपको अवश्य ही IBPS PO और SBI PO प्राथमिक परीक्षा के मेमोरी बेस्ड से अभ्यास करना चाहिए. आपको अपनी तैयारी को आगामी परीक्षा IBPS Clerk Pre 2018 के लिए और अधिक बेहतर करना होगा. जैसा की अब IBPS PO प्राथमिक परीक्षा समाप्त हो चुकी है तो आपको अब आगामी परीक्षाओं के लिए अपने अनुसार अपनी सबसे बेहतर रणनीति तैयार करनी चाहिए.





IBPS क्लर्क प्रीलिम्स 2025 अनुमानित कट-ऑ...
IBPS SO Cut Off 2025 जारी: जानें प्रीलिम...
IBPS Clerk Cut off 2025: यहाँ देखें IBPS...


