Q1. वीर, समीर, दिव्यराज, आयुष और सुमित की वर्तमान आयु का अनुपात 14 : 15 : 13 : 12 : 16 है और चार वर्ष के बाद वीर, दिव्यराज तथा सुमित की आयु का योग, समीर तथा आयुष की वर्तमान आयु से 44 वर्ष अधिक है। दस वर्षों के बाद वीर, समीर, दिव्यराज, आयुष और सुमित की आयु का अनुपात ज्ञात कीजिए।
(a) 19 : 20 : 18 : 16 : 21
(b) 19 : 20 : 16 : 17 : 21
(c) 19 : 20 : 22 : 17 : 21
(d) 19 : 20 : 18 : 17 : 21
(e) None of these
Q2. एक बर्तन में 25% पानी है और शेष दूध है। यदि बर्तन में 40 लीटर अधिक पानी मिला दिया जाए, तो पानी की मात्रा मिश्रण की 40% हो जाएगी। बर्तन में दूध की मात्रा ज्ञात कीजिए?
(a) 100 l
(b) 140 l
(c) 160 l
(d) 120 l
(e) 80 l
Q4. छोटे वृत्तीय पार्क की त्रिज्या 60 मीटर है और बड़े वृत्तीय पार्क का क्षेत्रफल, छोटे वृत्तीय पार्क से 36 1/9% अधिक है। यदि एक वर्गाकार पार्क की भुजा, बड़े वृत्तीय पार्क की त्रिज्या की आधी है और वर्गाकार पार्क के चारों ओर बाड़ लगाने की लागत 16 प्रति मीटर है, तो वर्गाकार पार्क के चारों ओर बाड़ लगाने की कुल लागत ज्ञात कीजिये?
(a) 2200 Rs.
(b) 2240 Rs.
(c) 2280 Rs.
(d) 2260 Rs.
(e) None of these
Q5. चार पुरुष और चार महिलाएं एक कार्य को 5 दिनों में पूरा कर सकते हैं, जबकि छह पुरुष और 8 महिलाएं समान कार्य को 3 दिनों में पूरा कर सकते हैं। यदि दस पुरुष और ‘x’ महिलाएं पिछले कार्य से तीन गुना कार्य करना शुरू करते हैं और इसे दिनों में पूरा करते हैं, तो ‘x’ ज्ञात कीजिये?
(a) 4
(b) 2
(c) 8
(d) 6
(e) 10
Directions (6-10):- नीचे दिया गया बार ग्राफ एक कंपनी द्वारा निर्मित पांच अलग-अलग उत्पादों (अर्थात्: A, B, C, D, और E) के कच्चे माल की लागत (000 रुपये में) और उत्पादन की लागत के लिए प्रतिशत जो उस उत्पाद की कच्चे माल की लागत पर गणना की गई थी के बारे में जानकारी देता है। (कंपनी के लिए प्रत्येक उत्पाद का क्रय मूल्य = उस उत्पाद की कच्चे माल की लागत + उस उत्पाद के उत्पादन की लागत)।
Q6. यदि उत्पाद B को बेचने पर कम्पनी को उत्पादन की उत्पादन लागत का लाभ प्राप्त होता है। यदि बाज़ार मूल्य पर उत्पाद को बेचा जाए तो उत्पाद का बाज़ार मूल्य ज्ञात कीजिए.
Rs.38080
Rs.26532
Rs.29480
Rs.35784
Rs.39760
Q7. कम्पनी के लिए उत्पाद A के क्रय मूल्य का उत्पाद E के क्रय मूल्य से अनुपात ज्ञात कीजिए.
(a) 5:18
(b) 1:4
(c) 35:99
(d) 15:38
(e) 19:45
Q8. उत्पादन लागत में परिवहन लागत तथा मशीनिंग लागत निहीत है। यदि उत्पाद D के लिए इसकी परिवहन लागत इसकी उत्पादन लागत का 10% है, तो कम्पनी को इसे किस मूल्य पर बेचना चाहिए जिससे 25% लाभ प्राप्त हो यदि इस उत्पाद के क्रय मूल्य की गणना करते समय परिवहन लागत पर विचार न किया जाए?
(a) Rs.51800
(b) Rs.41000
(c) Rs.42518
(d) Rs.40400
(e) Rs.43428
Q9. उत्पाद B की उत्पादन लागत उत्पाद C की उत्पादन लागत से लगभग कितने प्रतिशत अधिक है?
(a) 160%
(b) 155%
(c) 142%
(d) 157%
(e) 162%
Q.12. एक दुकानदार अपनी वस्तुओं पर क्रय मूल्य से 60% अधिक मूल्य अंकित करता है और नियत छूट से अर्जित लाभ का अनुपात 4 : 1 है। यदि अर्जित लाभ, नियत लाभ से 180 कम है, तो वस्तु के विक्रय मूल्य से अंकित मूल्य का अनुपात ज्ञात कीजिये।
(a) 3 : 5
(b) 6 : 7
(c) 4 : 7
(d) 7 : 10
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q13. धरम ने दो वर्षों के लिए, दो योजनाओं में 10000रुपये निवेश किये और दोनों योजनायें R% साधारण ब्याज पेश करती है। यदि दोनों योजनों पर अर्जित साधारण ब्याज के बीच 480रुपये का अंतर है और दोनों योजनाओं से अर्जित ब्याज का अनुपात 3 : 2 है। तो, R का मान ज्ञात कीजिये।
(a) 15 %
(b) 10 %
(c) 20 %
(d) 16 %
(e) 12%
Q14. चार संख्याओं का औसत 45.5 है। तीसरी संख्या, दूसरी संख्या से 250% अधिक है और चौथी संख्या,तीसरी संख्या से 41 कम है। यदि पहली संख्या 15 है, तो दूसरी और चौथी संख्या का योग ज्ञात कीजिये।
(a) 76
(b) 81
(c) 60
(d) 67
(e) 71
Q15. एक व्यक्ति, एक शर्त पर एक सेवक के रूप में कार्य करता है कि वह उसे एक वर्ष की सेवा के बाद 4800 और जूतों का एक जोड़ा देगा। वह केवल 4 महीने कार्य करता है और 800रुपये और जूतों का एक जोड़ा प्राप्त करता है। जूतों का मूल्य कितना है?
(a) Rs.1000
(b) Rs. 900
(c) Rs. 1100
(d) Rs. 1600
(e) Rs.1200
If you want to study Quantitative Aptitude for IBPS PO Prelims then you can also check out the video given below:
- Quantitative Aptitude Study Notes for Bank Exams
- Quantitative Aptitude Questions for all Competitive Exams