Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Main Exam 2018 Memory-based...

IBPS PO Main Exam 2018 Memory-based Papers | In Hindi

IBPS PO Main Exam 2018 Memory-based Papers | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_2.1

जब बैंकिंग परीक्षाओं की तैयारी करने या किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की बात आती है, तो हालिया परीक्षाओं में जो पूछा जा रहा है, उसका अंदाजा होना जरूरी है. और, इसके लिए, आपको पहले से आयोजित परीक्षाओं के स्मृति आधारित पत्रों का अध्यन करना होगा.

IBPS PO 2018 मुख्य परीक्षा ने अपने पैटर्न में बदलाव किया जिसके कारण औसत प्रयासों में गिरावट आई (परीक्षा में कुल पूछे गए प्रश्नों की संख्या). यह संभव हो सकता है कि आपको आईबीपीएस क्लर्क की मुख्य परीक्षा में भी इसी तरह के प्रश्न देखने को मिलें. और आईबीपीएस पीओ मेन्स परीक्षा के दौरान जो हुआ उससे बचने के लिए, आपको नए पैटर्न के प्रश्नों के लिए खुद को तैयार करना होगा. IBPS PO मुख्य परीक्षा के पैटर्न के नट और बोल्ट से परिचित होने के लिए, इसे स्मृति आधारित पेपर का अभ्यास आवश्य करना होगा.
IBPS PO मुख्य परीक्षा के मेमोरी आधारित प्रश्नपत्रों को हल करने से आपको यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि IBPS क्लर्क मुख्य परीक्षा को सर्वोत्तम तरीके से कैसे करें. इस तरह, आप न्यूनतम समय में उच्च सटीकता के साथ अधिकतम संख्या का प्रयास करते हैं क्योंकि आपने स्मृति-आधारित पेपर के माध्यम से परीक्षा के पैटर्न के बारे में उचित विचार करने के बाद अपने समय प्रबंधन कौशल पर काम किया है. 
Here are the links to download the memory-based papers of IBPS PO Main Exam 2018:





IBPS PO Main Exam 2018 Memory-based Papers | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_3.1     IBPS PO Main Exam 2018 Memory-based Papers | In Hindi | Latest Hindi Banking jobs_4.1