IBPS PO 2021: Exam Date Out, Notification, Eligibility
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) हर साल प्रोबेशनरी ऑफिसर्स (PO) पदों पर भर्ती के लिए रिक्तियां (vacancies) जारी करता है. इसी तरह IBPS ने साल 2021 के लिए भी 19 अक्टूबर 2021 को अपनी अधिकारिक वेबसाइट पर IBPS PO के 4135 पदों के लिये IBPS PO 2021 भर्ती अधिसूचना (IBPS PO Notification 2021) जारी कर दी है. जैसा कि आप सभी जानते है किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है उसकी परीक्षा तिथि के बारे में जानकारी होना, इसलिए आज इस आर्टिकल में, हम IBPS PO 2021 भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियों को चेक करेंगे. वे सभी उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर के रूप में बैंकिंग क्षेत्र में अपना करियर शुरू करना चाहते हैं, उन्हें IBPS PO 2021 परीक्षा की महत्वपूर्ण डेट्स को ध्यान में रखना चाहिए और उसी के अनुसार अपनी तैयारी करनी चाहिए. उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके या इस आर्टिकल में नीचे दिए गए Direct Link पर क्लिक करके आसानी से IBPS नोटिफिकेशन और महत्वपूर्ण तिथियाँ (Check IBPS Notification and Important Dates) से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते हैं.
IBPS PO 2021: Important Dates
IBPS PO Recruitment 2021: Important Dates |
|
Events |
Dates |
Notification Released |
19th October 2021 |
Application Starts |
20th October 2021 |
Application Ends |
10 November 2021 |
Prelims |
4th and 11th December 2021 |
Mains |
January 2022 |
Interview |
February/March 2022 |
Click Here Check IBPS PO Official Notification 2021
IBPS Registration Process
IBPS परीक्षाओं के आवेदन केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से ही किया जा सकेगा. IBPS PO 2021 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 अक्टूबर 2021 से शुरू होगी, जो इसकी लास्ट डेट 10 नवंबर 2021 तक चलेगी. स्टूडेंट्स को दोनों परीक्षाओं यानि प्रीलिम्स और मेंस के लिए सिर्फ एक बार ही रजिस्ट्रेशन करना होगा. एप्लीकेशन करने वाले उम्मीदवारों को दिए गए निर्देशों के अनुसार निम्नलिखित डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे:
- Photograph of the applicant- 20kb to 50kb
- Signature of the applicant – 10kb to 20kb
- Thumb impression of the applicant – 20kb to 50kb
- Scanned copy of handwritten declaration as per the format – 50kb to 100kb