Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO Exam Analysis 2024

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें शिफ्ट-3 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल

बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान ने आज 19 अक्टूबर 2024 को IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा शिफ्ट-3 (IBPS PO Exam 2024 Shift 3) का सफलतापूर्वक आयोजन किया है. वे सभी उम्मीदवार जो शिफ्ट-3 में उपस्थित हुए हैं, वे IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो आज इस पोस्ट में, आपको प्रीलिम्स परीक्षा के लिए IBPS PO पूर्ण परीक्षा विश्लेषण (IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3) सहित सभी महत्वपूर्ण विवरण जैसे गुड एटेम्पट, परीक्षा का कठिनाई स्तर, सेक्शन वाइज एग्जाम एनालिसिस आदि प्रदान कर रहे है.

IBPS PO Exam Analysis 2024, Shift 3: Difficulty Level

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Exam Analysis 2024) में कठिनाई का स्तर परीक्षा के कठिनाई स्तर, परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की संख्या आदि पर निर्भर करता है. नीचे दी गई तालिका में हमने IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा का IBPS PO सेक्शन वाइज कठिनाई स्तर प्रदान किया है.

IBPS PO Exam Analysis 2024, 19 October- Shift 3: Difficulty Level
Section  Difficulty Level
Reasoning Ability Moderate
Quantitative Aptitude Moderate
English Language Moderate
Overall Moderate

IBPS PO Exam Analysis 2024: Good Attempts

यहां हम उन छात्रों के साथ समन्वय करने के बाद औसत गुड एटेम्पट नीचे प्रदान कर रहे हैं जो आज IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Exam Analysis 2024) शिफ्ट 3 में उपस्थित हुए हैं. गुड एटेम्पट कुछ कारकों पर निर्भर करते है जैसे परीक्षा का कठिनाई स्तर, रिक्तियों की संख्या आदि, नीचे दी गई तालिका में उम्मीदवार सेक्शन वाइज सेक्शन वाइज की संख्या चेक कर सकते हैं.

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Good Attempts
Sections  Number of questions Good attempts
Reasoning Ability 35 25-29
Quantitative Aptitude 35 20-22
English Language 30 23-25
Overall 100 65-69

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें शिफ्ट-3 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Section Wise

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024 (IBPS PO Exam Analysis 2024) के तीनों सेक्शन – अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता (English Language, Quantitative Aptitude, and Reasoning Ability) के लिए गुड एटेम्पट और कठिनाई स्तर देखने के बाद, अब उम्मीदवार IBPS PO परीक्षा प्रीलिम्स विश्लेषण 2024 (IBPS PO Prelims Exam Analysis 2024) सेक्शन वाइज विश्लेषण चेक कर सकते हैं जहां हमने विभिन्न विषयों से पूछे गए प्रश्नों की संख्या प्रदान की है

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Quantitative Aptitude

IBPS PO परीक्षा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS PO Prelims Exam 2024) में quantitative aptitude में 20 मिनट की अनुभागीय समय सीमा के साथ कुल 35 प्रश्न थे. IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के अनुसार, quantitative aptitude सेक्शन का समग्र स्तर Moderate था. उम्मीदवार IBPS PO प्रीलिम्स 2024 में पूछे गए विषय-वार प्रश्नों को चेक कर सकते हैं.

IBPS PO Prelims 3rd Shift Exam Analysis 2024, 19 October: Quantitative Aptitude
Topics No. of Questions
Approximation 5
Wrong Number Series 5
Line Graph Data Interpretation 5
Tabular Data Interpretation 5
Caselet DI 4
Arithmetic 11
Total 35

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: Reasoning Ability

IBPS PO परीक्षा प्रीलिम्स परीक्षा 2024 (IBPS PO Prelims Exam 2024) के छात्रों के फीडबैक के अनुसार आज IBPS PO तीसरी शिफ्ट में रीजनिंग सेक्शन का समग्र कठिनाई स्तर Moderate था. रीजनिंग सेक्शन में puzzles, seating arrangements, inequality, आदि जैसे विषयों पर प्रश्न थे. प्रश्नों का विषय-वार वेटेज प्राप्त करने के लिए, उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका चेक कर सकते हैं.

IBPS PO Prelims 3rd Shift Exam Analysis 2024, 19 October: Reasoning Ability
Topics No. of Questions
Uncertain Number of Persons Seating Arrangement 4
Circular Seating Arrangement (7 Persons- 4 facing Inside, 3 Outside) 5
Month and Date Based Puzzle (May, June, July | Variable- Fruit) 5
Year Based Puzzle (7 Persons with Base Year 2024) 5
Box Based Puzzle 4-5
Blood Relation 3
Syllogism (3 statements, 2 conclusions) 3
Inequality (Comma) 3
Meaningful Word 1
Pair Formation (Word) 1
Number Based 1
Total 35

IBPS PO Exam Analysis 2024 Shift 3: English

अंग्रेजी भाषा सेक्शन का समग्र स्तर Moderate था। अंग्रेजी भाषा अनुभाग में 30 प्रश्न थे जिन्हें 20 मिनट की अनुभागीय समय सीमा के भीतर हल किया जाना था। दी गई तालिका में उम्मीदवार IBPS PO प्रीलिम्स की तीसरी shiftt में आज पूछे गए विषयवार प्रश्नों को चेक कर सकते हैं।

IBPS PO 3rd Shift Exam Analysis 2024, 19 October: English Language
Topics No. of Questions
Reading Comprehension Based on Bank Projects (Vocab- 3, True/False- 2/3, Filler- 1) 10
Word Arrangement 5
Para Jumble (A to E) 5
Fillers 5
Word Usage (Passing by, Take up) 2
Statement Error (Correct/ Incorrect) 3
Total 30

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024, देखें शिफ्ट-3 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की डिटेल | Latest Hindi Banking jobs_3.1IBPS PO Prelims Exam Pattern 2024

IBPS PO 2024 प्रीलिम्स के लिए परीक्षा पैटर्न की चर्चा नीचे दी गई तालिका में की गई है, जिसमें परीक्षा के लिए प्रश्नों की संख्या, अधिकतम अंक और अनुभागीय समय अवधि की जानकारी दी गई है-

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2024
Subjects Number of Questions Marks Duration
English Language 30 30 20 minutes
Quantitative Aptitude 35 35 20 minutes
Reasoning Ability 35 35 20 minutes
Total 100 100 1 Hour

FAQs

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 में क्य-क्या शामिल हैं?

IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा विश्लेषण 2024 में कठिनाई स्तर, गुड एटेम्पट और अनुभाग-वार विश्लेषण शामिल हैं.

मुझे कम्पलीट IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 कहां मिल सकता है?

आप उपरोक्त लेख में संपूर्ण IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 प्राप्त कर सकते हैं.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 का कठिनाई स्तर क्या है?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 का कठिनाई स्तर Moderate था.

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 के अनुसार गुड एटेम्पट क्या हैं?

IBPS PO परीक्षा विश्लेषण 2024, 19 अक्टूबर शिफ्ट 3 के अनुसार गुड एटेम्पट 65-69 है.

IBPS PO परीक्षा 2024 प्रीलिम्स में कितने सेक्शन से प्रश्न पूछे जाते हैं?

IBPS PO परीक्षा 2024 प्रीलिम्स में तीन सेक्शन अंग्रेजी भाषा, मात्रात्मक योग्यता और तर्क क्षमता से प्रश्न पूछे जाते हैं.