IBPS PO 2020: Important topics for Quant Section
Institute Of Banking Personnel & Selection ने IBPS PO Recruitment2020 notification जारी किया है, यह देश की सबसे बड़ी और लोकप्रिय भर्ती प्रक्रिया है, जिसमें लाखों उम्मीदवार हर साल बैठते हैं. ऐसे में आवेदन के बाद आपको जल्द से जल्द अपनी प्रिपरेशन शुरू कर देनी चाहिए. Adda247 आपकी IBPS PO Preparation में मदद करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जरुरत है तो बस आपको फोकस करने की. इस लेख के माध्यम से हम IBPS PO 2020 prelims exam के क्वांट सेक्शन के महत्वपूर्ण टॉपिक बताएँगे.
IBPS PO recruitment Notification 2020 : ऑनलाइन आवेदन, वैकेंसी, पात्रता, परीक्षा तिथि, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस
Also Check,
Latest Study Material for IBPS PO 2020 by Adda247 Experts
यह भी देखें –
IBPS PO 2020 प्रीलिम्स परीक्षा
|
IBPS PO प्रीलिम्स में क्वांट सेक्शन 100 में से 35 नंबर की महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. जिसके लिए आपको 20 मिनट का कुल समय मिलेगा. इसके साथ ही IBPS PO प्रीलिम्स परीक्षा में नेगटिव मार्किंग भी है. ऐसे में अगर आप क्वांट में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो आपको एक्यूरेसी के साथ स्पीड पर भी काम करना होगा. हम यहाँ आपको IBPS PO प्रीलिम्स 2020 के महत्वपूर्ण टॉपिक बता रहें हैं, जिनकी मदद से आप इस सेक्शन में अच्छा स्कोर कर सकते हैं.
संख्यात्मक अभियोग्यता (Quantitative Aptitude) के important topics :
- Pie Charts
- Line Graph
- Bar Graphs
- Tabular
- Radar DI
- Caselet DI
- Missing DI
- Funnel DI(latest from SBI)
यह भी देखें –
नए स्टूडेंट्स ऐसे करें IBPS PO के संख्यात्मक अभियोग्यता सेक्शन की तैयारी
- IBPS PO के लिए एक टाइम टेबल तैयार करें ताकि आपको इस बात का अंदाजा हो जाए कि IBPS PO के लिए अपनी तैयारी कैसे शुरू करें.
- अध्याय शुरू करने में परेशानी से बचने के लिए, IBPS PO प्रीलिम्स के लिए अपने विषयों की एक प्राथमिकता सूची तैयार करें. अर्थात कि जिनमें आपको अधिक फोकस करने की जरुरत है, उसकी लिस्ट बनायें.
- आपको इसका अभ्यास करने के लिए सबसे बेहतर स्टडी मटेरियल की जरुरत होगी इसके लिए आप Adda247 की मदद ले सकते हैं.
- बेसिक concepts के साथ प्रिपरेशन शुरू करें, सीधे शार्ट ट्रिक की ओर न बढ़ें. एक बार आप बेस क्लियर हो जाए, तो आप शार्ट ट्रिक की ओर बढ़ सकते हैं.
- सभी सूत्रों और महत्वपूर्ण ट्रिक्स को सीखिए.
- महत्वपूर्ण टॉपिक्स के नोट्स तैयार करें, जिनकी आपको अंत में आवश्यकता होगी.
- टॉपिक्स को रिवीजन करने के बाद, विविध एक्सरसाइज का अभ्यास करें.
- IBPS PO के लिए मॉक टेस्ट लें. सेक्शनल मॉक टेस्ट आपके प्रदर्शन का विश्लेषण करने का सबसे अच्छा तरीका है और यह आपके कमजोर बिंदुओं को उजागर करेगा और आप उनमें सुधार कर पाएंगे.
- हमेशा अपनी गलतियों से सीखें. परीक्षा में समान गलती न दोहराएं. उन पर काम करें और एक नई शुरुआत करें.