Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए...

IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link

IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link | Latest Hindi Banking jobs_2.1

IBPS PO 2020 Apply Online: Institute Of Banking Personnel & Selection ने वर्ष 2020 के लिए IBPS  PO 2020 Notification 2020 जारी किया है और IBPS PO online apply 2020 आप कर सकते हैं। इस वर्ष IBPS ने 1417 रिक्तियां जारी की है और सभी बैंकिंग उम्मीदवारों को इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि यानी 26 अगस्त 2020 से पहले आवेदन करना होगा। यदि आप IBPS PO 2020 भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप IBPS  PO recruitment 2020 ऑफिसियल नोटिफिकेशन की जाँच कर सकते हैं  और आवेदन कर सकते हैं। IBPS PO 2020  apply online  का direct link नीचे दिया गया है।

IBPS PO 2020 Apply Online

योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से IBPS PO भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। IBPS PO 2020 ऑनलाइन आवेदन के लिए सुनिश्चित करें कि आप लैपटॉप या dekstop पर वेब ब्राउज़र का उपयोग करते हैं क्योंकि आप मोबाइल पर मोबाइल ब्राउज़र से फॉर्म नहीं भर सकते हैं। Bank Exam की प्रिपरेशन कर रहे उम्मीदवारों के लिए IBPS  PO recruitment Notification 2020  एक सुनहरा अवसर है. पात्रता मापदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार  26 अगस्त 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं


IBPS PO 2020 Apply Online Important Dates:महत्वपूर्ण तिथियाँ

इस वर्ष IBPS PO भर्ती के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निम्नलिखित Important dates हैं। कृपया ध्यान दें कि आईबीपीएस अपने ऑनलाइन आवेदन और शुल्क जमा करने की तारीख को नहीं बढ़ाता है, इसलिए  IBPS PO 2020 recruitment के आवेदन की अंतिम तिथि से पहले आवेदन करें।
  
Start Date of Online Application Process 05.08.2020
Last Date to Apply Online 26.08.2020
Payment of Application Fees/Intimation Charges (Online) 05.08.2020 to 26.08.2020


यह भी देखें –

IBPS PO 2020 Online Application Fees:आवेदन शुल्क

05.08.2020 से 06.08.2020 तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क निम्नलिखित होंगी:
  • Rs. 175/- for SC/ST/PWBD candidates.
  • Rs. 850 /- for all others


IBPS PO online apply 2020   : कैसे करें ऑनलाइन आवेदन:

  • आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाएं या ऊपर दिए गए “direct link for IBPS PO 2020 Apply Online” पर क्लिक करें।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर CRP PO/MT पर  क्लिक करें।
  • फिर apply for Recruitment Process for Probationary Officers/ Management Trainees X लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर आप ऑनलाइन आवेदन पेज पर पहुँच जायेंगे जहां आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • जब आपकी पंजीकरण प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो अपने पंजीकरण नंबर और पासवर्ड को नोट कर लें, इससे आपको  log in करना होगा
  • सभी आवश्यक जानकारी जैसे basic details, शिक्षा योग्यता आदि दर्ज करें
  • अपने फाइनल आवेदन Review करें और अपने IBPS PO 2020 आवेदन को सबमिट करने के लिए शुल्क का भुगतान करें।

                                 

                              IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link | Latest Hindi Banking jobs_4.1




IBPS PO 2020 Apply Online: FAQs

Q.  IBPS PO 2020 ऑनलाइन आवेदन कब शुरू होगा?
Ans. IBPS PO 2020 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 5 अगस्त 2020 से शुरू होगी।
Q. IBPS PO 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?
Ans. 26 अगस्त 2020
Q. IBPS PO 2020 भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कौन पात्र हैं?
Ans. 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच की आयु के ग्रेजुएट अप्लाई कर सकते है।
Q. उम्मीदवार IBPS PO 2020 भर्ती के लिए कहां आवेदन कर सकते हैं?
Ans. योग्य उम्मीदवार ऊपर दिए गए direct link से या आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
Q. IBPS PO 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की फीस क्या है?
Ans.SC/ST/PWBD  के लिए  शुल्क 175रु. और शेष के लिए 850रु. है।
IBPS PO 2020 Apply Online: जानिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन, direct link | Latest Hindi Banking jobs_5.1