Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS PO 2020-21 Mains Score Card...

IBPS PO 2020-21 Mains Score Card Out: IBPS PO इंटरव्यू राउंड में शामिल उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड जारी (Candidates called for Interview)

IBPS PO 2020-21 Mains Score Card Out: IBPS PO इंटरव्यू राउंड में शामिल उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड जारी (Candidates called for Interview) | Latest Hindi Banking jobs_3.1

IBPS PO 2020-21 Mains Score Card Out (Candidates called for Interview)


इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर IBPS PO इंटरव्यू राउंड में शामिल हुए सभी उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड जारी कर दिया है. IBPS ने वर्ष 2020 के लिए कुल 3517 रिक्तियां जारी की हैं.  IBPS PO का इंटरव्यू राउंड 13 मार्च 2021 को आयोजित किया गया था.

वे सभी स्टूडेंट्स जिन्होंने मेन्स परीक्षा क्वालीफाई की थे, वे इंटरव्यू राउंड के लिए Eligible थे, और अब IBPS ने इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड जारी किया है, जिसे उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आसानी से चेक कर सकते हैं.

IBPS PO Scorecard Out 2021

इंटरव्यू राउंड में शामिल होने वाले सभी उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक से सीधे अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं:

Click here to check IBPS PO Scorecard 2021


IBPS PO 2020-21: Important Dates

Commencement
of Result

22 – 03 –
2021

Closure of
Result

30 – 03 –
2021

ऐसे Check करें अपना IBPS PO स्कोरकार्ड 2021:

  • IBPS की अधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें. 
  • अपने क्रेडेंशियल (Credential) जैसे – Registration number/ Roll number and date of birth/ password आदि डालें.
  • सबमिट पर क्लिक करें जिसके बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा जहां से आप स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आखिर में IBPS PO Score Card 2020-21 Save या Print करें. 
IBPS PO 2020-21 Mains Score Card Out: IBPS PO इंटरव्यू राउंड में शामिल उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड जारी (Candidates called for Interview) | Latest Hindi Banking jobs_4.1