Q1. यूगांडा पूर्व अफ्रीका में स्थलरुद्ध देश है, जिसके विविध परिदृश्य में बर्फ से ढके रवेंज़ोरी पर्वत और विशाल झील विक्टोरिया शामिल है. यूगांडा की राजधानी क्या है?
(a) हवाना
(b) कम्पाला
(c) बर्लिन
(d) मोगदिशु
(e) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q2. उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो), 28 स्वतंत्र देश का गठबंधन है. नाटो का वर्तमान महा सचिव कौन है?
(a) रॉबर्टो एज़ेवेडो
(b) बान की मून
(c) क्रिस्टीन लैगार्ड
(d) मार्गरेट चान
(e) जेन्स स्टॉलटनबर्ग
Q3. एक सरकारी स्वामित्व की बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भारत के सबसे पुराने और सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंकों में से एक है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की टैगलाइन क्या है?
(a) द नेम यू कैन बैंक अपॉन
(b) ट्रेडिशन ऑफ़ ट्रस्ट
(c) सेंट्रल टू यू सिंस 1911
(d) रिलेशनशिप बियॉन्ड बैंकिंग
(e) टूगेदर वी कैन
Q4. तिरुवनंतपुरम (या त्रिवेंद्रम) किस दक्षिणी भारतीय राज्य की राजधानी है?
(a) तेलंगाना
(b) आंध्र प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) केरल
(e) तमिलनाडु
Q5. परुपल्ली कश्यप भारत के ………….. खिलाड़ी हैं.
(a) क्रिकेट
(b) बैडमिंटन
(c) फुटबॉल
(d) टेनिस
(e) शतरंज
Q6. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) किस देश में स्थित एक अंतरराष्ट्रीय, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी संस्था है?
(a) स्विट्जरलैंड
(b) यूके
(c) फ्रांस
(d) भारत
(e) जर्मनी
Q7. केन्या पूर्वी अफ्रीका में हिंद महासागर के समुद्री तट के साथ एक देश है. केन्या की मुद्रा क्या है?
(a) रुंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग
Q8. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बनी है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452
Q9. मैकमोहन लाइन ब्रिटेन और तिब्बत द्वारा 1914 में हस्ताक्षर किए गए समझोते, सिमला समझौते के भाग के रूप में स्वीकृत एक लाइन है. यह किस देश के बीच प्रभावी सीमा है??
(a) पाकिस्तान और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) नेपाल और चीन
(e) भारत और नेपाल
Q10. तेल निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) _______ में एक समझौते पर हस्ताक्षर के साथ बगदाद, इराक में स्थापित किया गया था?
(a) सितंबर 1960
(b) जुलाई 1948
(c) अक्टूबर 1945
(d) जून 1913
(e) फरवरी 1956
Q11. निम्नलिखित में से कौन सा देश जी 20 का सदस्य नहीं है?
(a) फ्रांस
(b) इटली
(c) पाकिस्तान
(d) अर्जेंटीना
(e) टर्की
Q12. निम्नलिखित में से माइकल मैकफ़ाइल किस खेल से संबंधित हैं?
(a) टेनिस
(b) शतरंज
(c) शूटिंग
(d) बॉक्सिंग
(e) आर्चरी
Q13. अफ़ग़ानिस्तान के वर्तमान राष्ट्रपति कौन है?
(a) इल्हाम इलीएव
(b) मोहम्मद अशरफ़ ग़नी
(c) मिलोस ज़ेमन
(d) अब्देलअझीझ बुतेफ्लिका
(e) अब्दुल हमीद
Q14. निम्नलिखित में से हरंगी बांध किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) तमिल नाडू
(c) केरल
(d) महाराष्ट्र
(e) कर्नाटक
Q15. निम्नलिखित में से रासायनिक हथियार निषेध संगठन (OPCW) का मुख्यालय किस शहर में है?
(a) कोलम्बो, श्रीलंका
(b) जिबूती सिटी
(c) वाशिंगटन, डी.सी., यूएसए
(d) हेग, नीदरलैंड्स
(e) जिनेवा, स्विट्जरलैंड