प्रिय पाठकों,
आगामी बैंकिंग परीक्षाओ के लिए स्थैतिक जागरूकता प्रश्नोतरी माध्यम से आप आने वाली परीक्षा में इस भाग में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते है.
Q1. केन्या पूर्वी अफ्रीका में हिंद महासागर के समुद्री तट एक देश है. केन्या की मुद्रा क्या है?
(a) रुंड
(b) टका
(c) रूबल
(d) येन
(e) शिलिंग
Q2. लोकसभा वयस्क मतदाताओं के आधार पर प्रत्यक्ष चुनाव द्वारा चुने गए लोगों के प्रतिनिधियों से बनी है. संविधान द्वारा परिकल्पित सदन की अधिकतम क्षमता है?
(a) 543
(b) 552
(c) 540
(d) 402
(e) 452
Q3. कथक भारतीय शास्त्रीय नृत्य के आठ रूपों में से एक है. यह निम्नलिखित में से किस राज्य/संघ राज्य क्षेत्रों में नृत्य प्रपत्र प्राचीन उत्तरी भारत के खानाबदोश मंडलों का मूल नृत्य है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) नई दिल्ली
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
(e) चंडीगढ़
Q4. 1914 में हस्ताक्षर किए गए एक संधि, सिमला समझौते के हिस्से के रूप में मैकमोहन लाइन ब्रिटेन और तिब्बत द्वारा स्वीकृत एक लाइन है. यह किस देश के बीच प्रभावी सीमा है??
(a) पाकिस्तान और चीन
(b) भारत और पाकिस्तान
(c) भारत और चीन
(d) नेपाल और चीन
(e) भारत और नेपाल
Q5. रॉक गार्डन, जिसे नेक चंद रॉक गार्डन के नाम से भी जाना जाता है, उसके संस्थापक नेक चंद, एक सरकारी अधिकारी जिन्होंने 1957 में अपने खाली समय में गुप्त रूप से कहाँ इसका उद्यान शुरू किया था?
(a) नई दिल्ली
(b) लखनऊ
(c) लक्षद्वीप
(d) पटना
(e) चंडीगढ़
Q6. संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ़) एक संयुक्त राष्ट्र कार्यक्रम है, इसका मुख्यालय कहाँ है?
(a) पेरिस, फ्रांस
(b) न्यूयॉर्क, यूएसए
(c) नैरोबी, केन्या
(d) ज़्यूरिख, स्विट्ज़रलैंड
(e) ब्रुसेल्स, बेल्जियम
Q7. दलीप ट्रॉफी भारत की भौगोलिक क्षेत्र की टीमों के बीच खेले जाने वाली एक घरेलू प्रथम श्रेणी की प्रतियोगिता है. दलीप ट्रॉफी निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?
(a) फ़ुटबॉल
(b) टेनिस
(c) बैडमिंटन
(d) क्रिकेट
(e) गोल्फ़
Q8. तेल निर्यातक देशों का संगठन (ओपेक) _______ में एक समझौते पर हस्ताक्षर के साथ बगदाद, इराक में स्थापित किया गया था?
(a) सितंबर 1960
(b) जुलाई 1948
(c) अक्टूबर 1945
(d) जून 1913
(e) फरवरी 1956
Q9. एन. बिरेन सिंह निम्नलिखित में से किस राज्य के मुख्यमंत्री हैं?
(a) असम
(b) मिजोरम
(c) मणिपुर
(d) त्रिपुरा
(e) नगालैंड
Q10. ईरान फ़ारसी (अरब) खाड़ी पर एक इस्लामी गणराज्य है जो फ़ारसी साम्राज्य से जुड़ी ऐतिहासिक स्थलों के साथ है. ईरान की मुद्रा क्या है?
(a) दीनार
(b) सोम
(c) अफगानी
(d) दिर्हाम
(e) रियाल
Q11. विश्व व्यापार संगठन का मुख्यालय कहाँ स्थित है…?
(a) मॉन्ट्रियल
(b) सिएटल
(c) जिनेवा
(d) हेज
(e) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q12. जोग फाल्स किस राज्य में स्थित है…….?
(a) महाराष्ट्र
(b) उत्तर प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल
(e) कर्नाटक
Q13. राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस शहर में स्थित है?
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) मुंबई
(d) बैंगलोर
(e) नागपुर
Q14. हंगरी की मुद्रा क्या है?
(a) लितास
(b) यूरो
(c) ड्रम
(d) शेकेल
(e) फ़ोरिंट
Q15. पन्ना राष्ट्रीय उद्यान निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य/संघ शासित प्रदेश में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) दमन और दीव
(c) कर्नाटक
(d) उत्तर प्रदेश
(e) केरल