Latest Hindi Banking jobs   »   IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स...

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based

 

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_3.1

TOPIC: Quantity Based 


Q1. मनोज का मासिक वेतन, मोहित के वेतन से 25% अधिक है। मयंक का मासिक वेतन, मोहित के मासिक वेतन से 1750 रुपये अधिक है। मनोज, मयंक और मोहित के वार्षिक वेतन का योग 3,33,000 रुपये है। 

मात्रा I: मनोज और मोहित के मासिक वेतन का मिलाकर योग 

मात्रा II: 20,000रु.  

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I < मात्रा II 

(c) मात्रा I ≥ मात्रा II 

(d) मात्रा I ≤ मात्रा II 

(e) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है 


Q2. एक बैग में 8 सफ़ेद बॉल, 13 काली बॉल और 5 हरी बॉल हैं।

मात्रा I: पहली बॉल के सफ़ेद और दूसरी बॉल के काले होने की प्रायिकता, यदि बैग से दो बॉल को यादृच्छिक रूप से एक के बाद एक करके बिना प्रतिस्थापन के निकाला जाता है।

मात्रा II: 6/35

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है 

(c) मात्रा I ≥ मात्रा II 

(d) मात्रा I < मात्रा II

(e) मात्रा I ≤ मात्रा II


Q3. मात्रा I: 56,500 रुपये के कुल वार्षिक लाभ में से ‘A’ के लाभ का हिस्सा। A, B और C एक साझेदारी में प्रवेश करते हैं। ‘A’ पूरे वर्ष के लिए 4000 रुपये निवेश करता है, ‘B’ पहले 6000 रुपये निवेश करता है और 4 महीने के अंत में बढ़ाकर 8000 रुपये कर देता है, जबकि C पहले 8000 रुपये निवेश करता है लेकिन 9 महीने के अंत में 2000 रुपये वापस निकाल लेता है। 

मात्रा II: वह राशि, जिसे 3 वर्षों के लिए वार्षिक रूप से संयोजित चक्रवृद्धि ब्याज की 20% दर पर उधार दिया जाता है, तो 9100 रुपये का कुल ब्याज प्राप्त होता है। 

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I ≥ मात्रा II

(c) मात्रा I < मात्रा II

(d) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है 

(e) मात्रा I ≤ मात्रा II


Q4. एक कार्य को 8 पुरुष और 4 महिलाएं मिलकर 6 दिनों में पूरा कर सकते हैं। एक दिन में एक पुरुष द्वारा किया गया कार्य, एक दिन में एक महिला द्वारा किए गए कार्य का दोगुना है। 8 पुरुष और 4 महिलाएं कार्य करना शुरू करते हैं और 2 दिन बाद, 4 पुरुष कार्य छोड़ देते हैं एवं 4 नई महिलाएं कार्य में शामिल होती हैं।

मात्रा I: कार्य पूरा करने के लिए और आवश्यक दिनों की संख्या 

मात्रा II: 5 दिन 

(a) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है 

(b) मात्रा I ≥ मात्रा II

(c) मात्रा I < मात्रा II

(d) मात्रा I ≤ मात्रा II 

(e) मात्रा I > मात्रा II


Q5. टीना और राकेश की आयु क्रमश: 9: 10 के अनुपात में है। दस वर्ष पहले उनकी आयु का अनुपात क्रमश: 4: 5 था।

मात्रा I: 22 वर्ष 

मात्रा II: राकेश की वर्तमान आयु 

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I < मात्रा II 

(c) मात्रा I = मात्रा II या कोई सम्बन्ध नहीं है 

(d) मात्रा I ≥ मात्रा II

(e) मात्रा I ≤ मात्रा II


IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_4.1


Q7. नीरज दो अलग-अलग योजना ‘A’ और ‘B’ में बराबर X रुपए निवेश करता है। योजना A साधारण ब्याज पर प्रतिवार्षिक 10% देता है और B चक्रवृद्धि ब्याज पर प्रतिवार्षिक 20% देता है। दो वर्ष बाद, उसे दोनों योजनाओं से 2560 रुपए ब्याज प्राप्त होता है।         

मात्रा I: ‘X’ का मान 

मात्रा II: 7200 रु.

(a) मात्रा I ≥ मात्रा II 

(b) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं 

(c) मात्रा I > मात्रा II

(d) मात्रा I ≤ मात्रा II 

(e) मात्रा I < मात्रा II

Q8. तीन साझेदार एक पूंजी का निवेश 2 : 7 : 9 अनुपात में करते है। वह समय अवधि जिसमें उन्होंने निवेश किया उसका अनुपात निवेश किए गए अनुपात का व्युत्क्रम था।     

मात्रा I: यदि लाभ 1080 रुपए है, तो सबसे अधिक पूंजी का निवेश करने वाले साझेदार का लाभ हिस्सा है।  

मात्रा II: यदि लाभ 1080 रुपए है, तो सबसे कम पूंजी का निवेश करने वाले साझेदार का लाभ हिस्सा है।  

(a) मात्रा I > मात्रा II

(b) मात्रा I ≥ मात्रा II

(c) मात्रा I < मात्रा II

(d) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं 

(e) मात्रा I ≤ मात्रा II


Q9. X, बिंदु A से बिंदु B की ओर चलना आरंभ करता है। 2 घंटे बाद, Y, B से A की चलना आरभ करता है। उस समय तक X कुल दूरी का 1/5 तय करता है, Y भी उतनी ही दूरी तय करता है। Y की गति X की गति से तिगुनी है।      

मात्रा I: अपने-अपने अंतिम स्थान तक पहुँचने तक X और Y द्वारा लिए गए समय (घंटो में) में अंतर 

मात्रा II: 12 घंटे 

(a) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं 

(b) मात्रा I ≤ मात्रा II

(c) मात्रा I ≥ मात्रा II 

(d) मात्रा I < मात्रा II

(e) मात्रा I > मात्रा II


Q10. एक पात्र में 2.5 लीटर पानी और 10 लीटर दूध है। पात्र का 20% निकाल दिया जाता है। शेष मात्रा के लिए, पानी और दूध का अनुपात उल्टा करने के लिए x लीटर पानी मिलाया जाता है। फिर पानी और दूध का अनुपात उल्टा करने के लिए y लीटर दूध भी मिलाया जाता है।   

मात्रा I: ‘y’ का मान 

मात्रा II: ‘x’ का मान 

(a) मात्रा I = मात्रा II या कोई संबंध नहीं 

(b) मात्रा I ≤ मात्रा II

(c) मात्रा I ≥ मात्रा II 

(d) मात्रा I < मात्रा II

(e) मात्रा I > मात्रा II



SOLUTIONS:


IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_5.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_6.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_7.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_8.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_9.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_10.1

IBPS Clerk/NIACL AO Pre 2021 प्रीलिम्स क्वांट क्विज : 5th October – Quantity Based | Latest Hindi Banking jobs_11.1

Quantitative Aptitude Quiz For SBI Clerk/IBPS RRB Clerk Mains 2021- 4th October_140.1

Click Here to Register for Bank Exams 2021 Preparation Material